डीएनए हिंदी: फ़ोन हैक (Phone Hacking) होना इस वक्त की सबसे बड़ी मुसीबत है. अगर आपका फ़ोन हैक को गया है तो ऐसा हो सकता है कि आपका बैंक बैलेंस कुछ मिनटों में ज़ीरो हो जाए. जालसाज़ लगातार तरह-तरह के सॉफ्टवेयर के जरिए स्मार्ट फ़ोन हैक (Smart Phone Hack) करने की जुगत में लगे रहते हैं.

ई मेल से लेकर बैंकिंग डीटेल्स तक आपके फ़ोन में फ़ीड होता है. आपके पर्सनल और प्राइवेट फोटोज पर भी हैकर्स की नजर रहती है. ज़रा सी भी भूल होने पर आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फ़ोन हैकर्स का पता लगाना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. अगर आप ज़रा सा अलर्ट रहेंगे तो आप अपनी प्राइवेसी बचा सकते हैं और साइबर अटैकर्स के हमले को नाकाम कर सकते हैं.

कैसे होता है फ़ोन हैक?

फ़ोन हैक करना कंप्यूटर हैकिंग की तरह मुश्किल नहीं है. फ्री WiFi कनेक्शन के इस्तेमाल से भी कई बार फ़ोन हैक हो जाता है. फ़ोन के सिक्योरिटी डोर्स को तोड़ने में हैकर्स को वक्त नहीं लगता. डिजिटली कोडिंग के जरिए फ़ोन हैक किया जा सकता है. Android और iPhone दोनों को हैक किया जा सकता है.

Social Media पर क्या आप करा रहे हैं अपनी ही जासूसी? हैकर्स पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान

फोन हैकिंग.

कैसे पता चले कि आपका फ़ोन हो गया है हैक?

1.
फ़ोन की बैटरी बैकअप घटने लगती है.
2. फ़ोन की स्पीड धीमी होने लगती है. 
3. तरह-तरह के मालवेयर, फेक ऐप सामने आने लगते हैं.
4. फ़ोन में अपने आप कई ऐप खुलने लगते हैं, फ़ोन हैंग करने लगता है.
5. आपके फ़ोन में गैरजरूरी मैसेज, फ़ोन कॉल और कई सारे ऐप इंस्टाल होने लगते हैं.

क्या है Dark Web, कैसे अपराधी करते हैं इसका इस्तेमाल?

क्या करें अगर फ़ोन हो जाए हैक?

जैसे ही आप अपने फ़ोन में कुछ एबनॉर्मल मूवमेंट देखें तत्काल फ़ोन को रिफ्रेश करें. कोशिश करें कि फ़ोन को रिबूट या फॉर्मेट कर दें. फ़ोन से अटैच सभी ईमेल के पासवर्ड तत्काल बदल दें. सभी अनवेरिफाइड ऐप्स को तत्काल डिलीट करें. लॉक पैटर्न और सिक्योरिटी कोड को पूरी तरह से बदल दें.

फोन हैकिंग

हैकर्स आपके फ़ोन के साथ क्या कर सकते हैं?

हैकर्स आपके फ़ोन के जरिए सभी बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी मर्जी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. आप फिशिंग मेल्स का शिकार भी हो सकते हैं. मिनटों में आपका बैंक बैलेंस ज़ीरो हो सकता है. आपका ईमेल हैक हो सकता है. आपके प्राइवेट फोटो लीक हो सकते हैं. आपके फ़ोन का पासकोड हासिल किया जा सकता है. आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स का मनचाहा इस्तेमाल हो सकता है.

क्या है Spoof Calling, कैसे पीएम के दफ्तर से कॉल कर देते हैं अपराधी?

क्या करें कि कभी हैक न होने पाए आपका फ़ोन?

1.
किसी भी कीमत पर अनवेरिफाइड App को इंस्टाल न करें.

2. मालवेयर, स्पाईवेयर या जेलब्रेक इंस्टाल करने की कोशिश कभी न करें.

3. पैसे ऑफर करने वाले ऐप कभी इंस्टाल न करें. अक्सर ये ऐप फ्रॉड होते हैं.

4. अपने फ़ोन को हमेशा अपने साथ रखें. ऐसा करने से आप सिम स्वैपिंग से भी बच सकते हैं.

5. आसान पासवर्ड कभी भी न रखें. किसी भी संदेहास्पद मेल पर क्लिक न करें. हर जगह अपने फ़ोन नंबर और ईमेल्स का इस्तेमाल न करें.

6. अपने ब्राउजर और गूगल हिस्ट्री को हमेशा चेक करते रहें. Cookies और Cache हमेशा क्लियर करते रहें.

7. डिवाइस ट्रैकिंग सर्विस को हमेशा ऑन रखें. किसी फ़ीड फेक वेबसाइट पर भूलकर भी विजिट न करें.

8. हर ऐप को अपडेट रखें. हमेशा वेरिफाइड प्लेटफॉर्म्स से ही ऐप इंस्टा करें.

9.  2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन हमेशा ऑन रखें. ऐसा करने से आपकी सिक्योरिटी में सेंध नहीं लगेगी.

10.  हर मैसेज, ईमेल और स्पैम पर क्लिक करना जरूरी नहीं होता है. अगर किसी वेरेफाइड पोर्टल से मैसेज नहीं आ रहा है तो उसे इग्नोर करें. गलती से भी क्लिक न करें.

11. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के अलावा किसी भी ओपन पोर्टल से वाई-फाई कभी न कनेक्ट करें. Wi-Fi ऑफर करके आपका फ़ोन हैकर्स मिनटों में खंगाल सकते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Phone Hacking How To Protect DATA How to Protect from Being Hacked All you need to know
Short Title
Phone Hacking: फ़ोन हैक होने पर क्या करें, कैसे DATA रखें सेफ़?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फोन हैकिंग के केस इन दिनों बढ़े हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

फोन हैकिंग के केस इन दिनों बढ़े हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

Phone Hacking: फ़ोन हैक होने पर क्या करें, कैसे DATA रखें सेफ़? 11 पॉइंट्स में समझें