डीएनए हिंदी: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विमान Mi-17V5 के क्रैश होने के बाद देश ने अपना चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) खो दिया है. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए इस हादसे में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. विमान में कई सैन्य अधिकारी भी सवार थे. अब Mi-17V5 की क्षमताओं को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
Mi-17V5 हेलिकॉप्टर भारत ने रूस से खरीदे थे. वायु सेना ने कई मॉडिफिकेशन भी किया है. आधुनिक तकनीक से लैस यह विमान देश की दिग्गज हस्तियों को लेकर भी उड़ान भरता है. प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर गृह मंत्री तक इस विमान का इस्तेमाल करते हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस विमान में सवार हो चुके हैं. दुनिया के आधुनिकतम विमानों में इसकी गिनती होती है.
वायु सेना ने रिंबर्समेंट, एयर कंडिशनिंग और केबिन के साउंड प्रूफिंग को मॉडिफाइ किया है. Mi-17V5 में एयरलाइंस की तरह पैसेंजर सीट भी लगाए गए हैं. विमान में ही एक छोटा सा टॉयलेट भी है. सुरक्षा के मद्देनजर भी कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं. एयर बेस के कंट्रोल रूम से पायलट का संपर्क बना रहे इसके लिए कम्युनिकेशन सिस्टम को अत्याधुनिक बनाया गया है.
Mi-17V5 में लगातार होती रही है अपडेशन
Mi-17V5 में लगाई गई सीटें एयर इंडिया से प्रभावित हैं. लग्जरी का खास ख्याल भी इस विमान में रखा गया है. कुछ पार्ट्स दूसरे देशों से भी मंगवाए गए हैं. मौसम और दूसरे एविएशन इक्विपमेंट्स लगातार अपडेट किए जाते रहे हैं. उड़ान भरने के दौरान प्लेन के अंदर हवा की स्ट्रेस, आग प्रतिरोधक क्षमता और अन्य चुनौतियों का सामना करने के लिए इस विमान को तैयार किया गया है. सुरक्षा से संबंधित उपकरणों को भी लगातार इसमें अपडेशन होती रही है. भारतीय वायुसेना ने कुल 139 Mi-17V5 हेलीकॉप्टर ऑर्डर किए थे. इन विमानों से Mi-8 और Mi-17 के पुराने वर्जन को बदला गया था.
Mi-17V5 विमान की क्या है खासियत?
Mi-17V5 को देश में Mi8-MTV-5 का भी दर्जा दिया गया है. यह एक सैन्य ट्रांसपोर्ट वेरिएंट है. यह Mi8/17 परिवार का हिस्सा है. कजान हेलिकॉप्टर ( Kazan Helicopters) इस विमान को बनाता है. यह विमान भारत रूस से खरीदता है. Mi-17V-5 एक कार्गो क्षमता से संपन्न विमान है जिसकी गिनती दुनिया के सबसे आधुनिकतम ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर में होती है. सेना हथियारों के ट्रांसपोर्ट के लिए भी इस विमान का इस्तेमाल करती है. जवानों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. फायर सपोर्ट, पेट्रोलिंग और 'रिसर्च एंड रेसक्यू मिशन' (SAR) के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
क्यों वायु सेना के लिए खास है M-17V-5 विमान?
Mi-17V-5 मीडियम-लिफ्टर को Mi-8 एयरफ्रेम के आधार पर डिजाइन किया गया था. यह हेलिकॉप्टर उष्णकटिबंधीय (Tropical) और समुद्री जलवायु (Maritime Climate) के साथ-साथ रेतीली जगहों (Desert) में भी उड़ाने भरने में सक्षम है. हेलिकॉप्टर की केबिन बड़ी है जिसका फ्लोर एरिया करीब 12.5 क्युबिक मीटर का है. 23 क्युबिक मीटर की विमान में जगह है. इसके दरवाजे बेहद आधुनिक हैं, युद्धकालीन स्थितियों में सैनिक तेजी से विमान में सवार हो सकते हैं.
NDA से लेकर देश के पहले CDS तक, देखें जनरल Bipin Rawat की अनदेखी तस्वीरें
Mi-17V5 में एडवांस पैराशूट तकनीक, सर्चलाइट, FLIR सिस्टम, रोप सिस्टम और इमरजेंसी फ्लोटेशन सिस्टम (Eemergency Flotation System) भी अत्याधुनिक है. यह हेलिकॉप्टर 13,000 किलोग्राम अधिकतम वजन के साथ उड़ान भर सकता है. इस विमान में हथियार सहित 36 सैनिक सवार हो सकते हैं. यह विमान 4,500 किलोग्राम का वजन भी रस्सी के सहारे उठा सकता है.
अत्याधुनिक है ये विमान
Mi-17V-5 का ग्लास कॉकपिट अत्याधुनिक एवियोनिक्स से लैस है. एडवांस कॉकपिट पायलटों के लिए बेहद मददगार होता है. अत्याधुनिक एवियोनिक्स में चार मल्टीफंक्शन डिस्प्ले (एमएफडी), नाइट-विजन उपकरण, एक ऑनबोर्ड वेदर रडार और एक ऑटोपायलट सिस्टम इसे और बेहतर बनाता है.
Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर में KNEI-8 एवियोनिक्स सूट भी है. इसमें नेविगेशन, सूचनाएं और दूसरी जरूरी चीजें बेहतर तरीके से नजर आती हैं. यह विमान अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. एक बार में यह विमान 580 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है. अगर इसमें 2 एक्स्ट्रा फ्यूल टैंक फिट कर दिए जाएं तो यह 1,065 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है. Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर 6,000 मीटर की अधिकतम ऊंचाई पर उड़ सकता है.
आधुनिक वेपन सिस्टम से लैस है Mi-17V-5 सिस्टम
Mi-17V-5 एक फाइटर कॉपर है. इसमें Shturm-V मिसाइल, S-8 रॉकेट, एक 23mm मशीन गन, PKT मशीन गन और AKM सब-मशीन गन से लैस है. एमआई-17वी-5 हेलीकॉप्टर में हथियारों को निशाना बनाने के लिए आठ फायरिंग पोस्ट है. यह ग्राउंड पर सही टार्गेट भेदने में सक्षम है. यह फायर पोस्ट को भी निशाना बना सकती है. यह मूविंग ऑब्जेक्ट को भी आसानी से भेद सकता है.
कितना सुरक्षित है यह विमान?
Mi-17V-5 बेहद सुरक्षित हेलिकॉप्टर है. इसमें कई आर्म्ड प्लेटें भी लगी हुई हैं. विमान में पहले से गन की पोजिशनिंग भी की गई है. विमान में सेल्फ सील्ड फ्यूल टैंक है जिस पर पॉलीयूरेथीन फोम लगा है. यह इसे विस्फोट की आशंका से बचाता है. विमान में इंजन एग्जॉस्ट इन्फ्रारेड (IR), फ्लेयर डिस्पेंसर और जैमर भी लगा है.
यह भी पढ़ें-
Bipin Rawat: UN मिशन, करगिल युद्ध जैसी उपलब्धियों से भरा जीवन
Helicopter Crash: पहले भी हादसे का शिकार हो चुके हैं Bipin Rawat, बाल-बाल बची थी जान
- Log in to post comments