डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर घाटी को आतंकियों ने दहलाने की कोशिश की है. पुलवामा अटैक की तर्ज पर एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाया गया है. आतंकियों को न तो अनुच्छेद 370 का खात्मा रास आ रहा है, न ही घाटी में पसरी शांति. यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से 5 जवान शहीद हो गए, वहीं एक अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुंछ में हुए इस हमले की जांच के लिए NIA की टीम दिल्ली से कश्मीर रवाना हो गई है.
सेना ने एक बयान में कहा है कि हमले में शहीद होने वाले सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. यह घटना दिल दहलाने वाली है.
क्या है सेना पर हमले की इनसाइड स्टोरी?
सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई. सेना ने कहा है कि आतंकवादियों ने भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए दोपह करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की.
इसे भी पढ़ें- Poonch Army Truck Attack: सेना के ट्रक पर ग्रेनेड अटैक से 5 जवान शहीद, 5 पॉइंट्स में जानें हमले की पूरी जानकारी
आतंकवादियों ने गाड़ी पर ग्रेनेड फेंक दिया, जिसके बाद आग लग गई. इस क्षेत्र में एंटी टेरर ऑरपरेशन चलाए जा रहे हैं. आतंकी सेना की मूवमेंट पर नजर रखे थे. उन्होंने घात लगाकर हमला किया, जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए.
शहीद जवानों के क्या हैं नाम?
सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. नागरोटा में तैनात सेना की 16वीं कोर ने शहीद हुए सैनिकों की पहचान हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में बताई है.
#WATCH | Drone surveillance and search operation underway in the area where terrorists fired on an Indian Army truck in J&K's Poonch
— ANI (@ANI) April 20, 2023
5 Army soldiers lost their lives, one injured hospitalised
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4VWNblD4oz
कहां से हैं शहीद जवान?
शहीद हुए पांच सैनिकों में से चार पंजाब के और एक ओडिशा का रहने वाला था. देबाशीश बस्वाल ओडिशा के अलगुम सामिल खंडायत के निवासी थे, जबकि मंदीप सिंह पंजाब के चानकोईयां काकन गांव के, हरकृष्ण सिंह तलवंडी बारथ गांव के, कुलवंत सिंह चारिक के और सेवक सिंह वाघा के रहने वाले थे.
गाड़ियों पर गोलियों के निशान, मिले ग्रेनेड के टुकड़े?
हमले में जली गाड़ी पर गोलियों के निशान हैं. वहां से ग्रेनेड के टुकड़े बरामद हुए हैं. यह आतंकी हमला ही है. आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले ने एक बार फिर 24 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक जैसी दहशत पैदा कर दी है.
आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने बिछाया जाल
सेना ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है. आंतकियों और टॉप वॉन्टेड कमांडर्स को सुरक्षाबल ढूंढ रहे हैं. सुरक्षाबलों की कोशिश है कि जल्द से जल्द दहशतगर्दों पर नकेल कसी जाए.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात
भीम्बर गली-पुंछ रोड पर यातायात रोक दिया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. पुंछ जाने वाले लोगों को मेंढर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. जगह-जगह सेना और सुरक्षाबलों के जवान डटे हुए हैं.
क्या है रक्षामंत्री का रिएक्शन?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक वाहन में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.'
क्या बोले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल?
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.'
क्या है राजनीतिक दलों का रिएक्शन?
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की राजनीतिक दलों ने भी निंदा की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. राष्ट्रीय राइफल्स के पांच बहादुर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” खरगे ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट हैं.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ल ने ट्वीट किया, 'पुंछ से आतकंवादी हमले की बुरी खबर आई है, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं. मैं एकस्वर से इस क्रूर हमले की निंदा करता हूं और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. शहीदों की आत्मा को शांति मिले.' पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने इस हमले को कायराना कृत्य करार दिया है. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कश्मीर में बौखलाए आतंकी, G-20 की बैठक से सुलग उठी घाटी, क्या है पुंछ अटैक की इनसाइड स्टोरी? पढ़ें