डीएनए हिंदी: जेसीबी मशीन (JCB Machine) और बुलडोजर (Bulldozer) सियासी वजहों से चर्चा में हैं. कंस्ट्रक्शन (Construction) और डिस्ट्रक्शन (Destruction) दोनों मकसदों के लिए इसका इस्तेमाल होता है. एक पीले रंग की मशीन जो अक्सर सड़कों पर नजर आ जाती है, हमेशा से इसका कलर पीला नहीं रहा है.
शुरुआती दिनों में जेसीबी मशीन का रंग सफेद और लाल होता था. कुछ साल बाद जेसीबी के रंग में बदलाव कर दिया गया. बदलाव की जरूरत तब महसूस हुई जब इसका इस्तेमाल व्यापक स्तर पर होने लगा. तब जेसीबी कंपनी को लगा अब इसके रंग में बदलाव की जरूरत है.
दुश्मन के राज़ उगलवाने के लिए HoneyTrap का पैंतरा, जानें इसके बारे में सब कुछ
क्यों बदला गया जेसीबी का रंग?
जब जेसीबी का रंग सफेद और लाल हुआ करता था तब कंस्ट्रक्शन साइट्स पर दूर से यह मशीन नजर नहीं आती थी. धीरे-धीरे कंपनी ने यह प्रयोग करने की कोशिश की अगर इसका रंग पीला कर दिया जाए तो यह दूर से ही नजर आएगी. खुदाई वाली जगहों पर यह मशीन बहुत दूर से नजर आ सकती है. चाहे रात में या दिन में इसे दूर से देख पाना आसान हो जाता है. ऐसे में लोग दूर से देख कर समझ सकते हैं कि जहां यह मशीन खड़ी है वहां खुदाई या दूसरा निर्णाम काम चल रहा है. रंग बदलने की बड़ी वजह यही थी
किस देश का ब्रांड है जेसीबी?
जेसीबी एक ब्रिटिश मैन्युफैक्चरर कंपनी है. यह कंपनी कृषि, निर्माण और डिस्ट्रक्शन से जुड़े क्षेत्रों के लिए प्रोडक्शन करती है. इसकी स्थापना 1945 में हुई थी. कंपनी का हेड ऑफिस इग्लैंड के स्टैफ़र्डशायर के रोसेस्टर क्षेत्र में हैं. अब दुनियाभर के कई देशों में इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. भारत में भी इसका निर्माण होता है.
अमेरिका, ब्राजील और यूनाइटेड किंगडम से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होता है. इसका बाजार दक्षिण-पूर्व एशिया में भी फैला है. इंग्लैंड में बनी 70 फीसदी मशीनें 150 देशों में सप्लाई की जाती हैं.
क्यों खास है ब्रिटिश प्रधानमंत्री Boris Johnson का भारत दौरा?
क्यों पड़ा JCB नाम?
जेसीबी दरअसल कंपनी का नाम है. इस मशीन का नाम Backhoe Loader है. जेसीबी नाम इसके फाउंडर के नाम पर पड़ा है. जेसीबी का नाम कंपनी के फाउंडर जोसेफ सिरिल बामफोर्ड के नाम पर पड़ा है. उनके नाम का शॉर्ट नेम JCB बन गया. भारत में इसी नाम से इस मशीन को जाना जाता है.
Qamar Javed Bajwa के बाद कौन बनेगा पाकिस्तान की सेना का प्रमुख, ये चार जनरल हैं बड़े दावेदार
भारत में क्या है JCB की प्राइस?
देश में अलग-अलग रेंज में जेसीबी मशीन बिकती है. सामान्य तौर पर इंजन की क्षमताओं के मुताबिक इसकी कीमत 20 लाख से लेकर 50 लाख तक के बीच में होती है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
JCB के बदले गए हैं कई बार रंग! क्यों किया गया पीला? पढ़िए इसकी दिलचस्प कहानी