डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के जलीकट्टू पर बनाए गए कानून को वैध माना है. तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि जलीकट्टू खेल, उनके राज्य की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, इसलिए इस खेल पर लगाई गई रोक, हटा लेनी चाहिए. जस्टिस के एम जोसेफ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने इसी के साथ बैलगाड़ी दौड़ की अनुमति देने वाले महाराष्ट्र के कानून की वैधता भी बरकरार रखी. 

 सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ जलीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ पर रोक लगाने की मांग करने वाली अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी. संविधान पीठ में जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस सीटी रविकुमार भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- चुपके से आपकी पर्सनल बातें पढ़ता और सुनता है WhatsApp? समझिए पूरा गेम

क्या है जलीकट्टू खेल?

जल्‍लीकट्टू तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में पोंगल के त्योहार के दौरान आयोजित किया जाने वाला एक पारंपरिक खेल है. सांडों के साथ होने वाले इस खेल पर रोक लगाने की मांग भी उठती रही है. पशु संस्थाएं, इसे जानवरों के साथ क्रूरता मानती हैं.

क्यों विवादित है यह खेल?

जलीकट्टू खेल के आयोजनों के दौरान कई मौतें हुई हैं. बैल के हमले में लोगों की जान चली जाती है. यह सुरक्षित खेल बिलकुल भी नहीं है. साड़ों को काबू में करने का यह खेल 400 साल से ज्यादा पुराना है. मट्टू पोंगल के दौरान आयोजित होने वाला यह खेल जल्ली और कट्टू से मिलकर बना है. इसका अर्थ है बैल के सींग में बंधे सिक्के. इस खेल के दौरान साड़ों की सींग में सोने और चांदी के सिक्के बांधे जाते हैं. जो लोग साड़ों की सींग से इन्हें निकाल लेते हैं, वही विजेता होते हैं. वाटी मंजू विराट्टू, वेलि विराट्टू और वाटम मंजूविराट्टू, इस खेल के तीन प्रकार हैं.

इस वजह से रोक लगाने की होती है मांग

इस खेल के लिए सांडों को भड़काया जाता है. उनकी आंखों में मिर्च झोंकी जाती है, उन्हें भागने के लिए मजबूर किया जाता है. उन्हें पीछे से मारा भी जाता है. कई बार सांड भड़क भी जाते हैं, जिसके बाद वे भीड़ के लिए जानलेवा साबित हो जाते हैं. यह खेल जानलेवा होता है. 

यह भी पढ़ें- गायब हो जाए फोन तो ये एक वेबसाइट करेगी पूरी मदद, आज ही समझ लें इस्तेमाल का तरीका

भीड़ सांड की सींग में बंधे सिक्के को हासिल करने के लिए टूटती है और इस कोशिश में कई लोग गंभीर रूप से चोटिल भी हो जाते हैं. कुछ सांडों को लोग शराब भी पिला देते हैं. पेटा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में इस खेल पर बैन लगा दिया था. तमिलनाडु सरकार ने इस खेल से बैन हटाने के लिए कानून बनाया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jallikattu Supreme Court upholds validity of Jallikattu controversy law Game history Key pointers
Short Title
जल्लीकट्टू को मंजूरी देने वाले तमिलनाडु के कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jallikattu
Caption

Jallikattu

Date updated
Date published
Home Title

जल्लीकट्टू को मंजूरी देने वाले तमिलनाडु के कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, क्या है विवाद की वजह?