डीएनए हिंदी: इजरायल के हमले में गाजा पट्टी बुरी तबाहर हो चुका है. एक अस्पताल में भीषण बम धमाका हुआ और तबाही मच गई. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद ने इस वारदात को अंजाम दिया है. 7 अक्टूबर के बाद से अब तक इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग के बाद यह अब तक का सबसे घातक हमला था. 

इस्लामिक जिहाद ने इजरायल के आरोपों से इनकार किया है. इस्लामिक जिहाद ग्रुप ने बुधवार को कहा, 'इजरायली दुश्मन अपने झूठ गढ़कर और फिलिस्तीन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन पर दोष मढ़ रहे हैं. गाजा में बैपटिस्ट अरब नेशनल हॉस्पिटल पर इजरायल ने बमबारी की है. इस क्रूर नरसंहार के लिए इजरायल अपनी जिमेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है.'

क्यों चर्चा में आया इस्लामिक जिहाद का नाम?
इस्लामिक जिहाद और हमास दोनों, अलग-अलग संगठन हैं. दोनों में कोई एकरूपता नहीं है. दोनों इजरायल के खिलाफ जंग लड़ते हैं. इजरायली सेना ने दावा किया है कि अस्पताल पर हुआ हमला इस्लामिक जिहाद के असफल रॉकेट लॉन्च का नतीजा था.

इसे भी पढ़ें- टूटे-बिखरे अस्पताल, बमबारी से बचते लोग, गाजा में गर्भवती महिलाओं का हाल बेहाल

इस्लामिक जिहाद है क्या?
'फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद' गाजा में स्थित एक हथियारबंद समूह है. यह गाजा में दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र समूह है. इस्लामिक जिहाद की स्थापना 1980 के दशक में गाजा पट्टी को इजरायली कब्जे से आजाद कराने के लिए हुआ था. 

इस्लामिक जिहाद, हमास से अलग स्वतंत्र रूप से संचालित होता है. दोनों संगठनों को ईरान फंडिंग और हथियार देता है. हमास की तरह इस्लामिक जिहाद को भी इजराइल और संयुक्त राज्य अमेरिका भी आतंकी संगठन मानता है.

NTY की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमास और इस्लामिक जिहाद, ज्वॉइंट ऑपरेशन रूम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं. गाजा में ज्यादातर सैन्य गतिविधियां यहीं से संचालित होती हैं. हमास ने इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करने के लिए इस्लामिक जिहाद पर दबाव भी डाला है.

इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War के बीच इजरायल पहुंच रहे हैं जो बाइडेन, फिलिस्तीन ने रद्द की मीटिंग

हमास और इस्लामिक जिहाद के बीच रिश्ता, बेहद अलग है. NYT की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ मौकों पर हमास किनारे पर रहा और इस्लामिक जिहाद का इजरायल से टकराव हुआ. दोनों समूह पहले कई मौकों पर एकजुट हुए हैं.

गाजा अस्पताल पर क्यों हुआ था हमला?
गाजा के अल-अहली में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. अस्पताल मरीजों से खचाखच भरा हुआ था. अलग-अलग वार्ड में गाजा पट्टी में हुए घायलों का इलाज चल रहा था, तभी मिसाइल अटैक से अस्पताल तबाह हो गया. हजारों फिलिस्तीनी परिवार अस्पताल के बाहर डेरा डाले हुए थे. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले के लिए इजरायली हवाई हमलों को जिम्मेदार ठहराया है.

एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे इजरायल-हमास और इस्लामिक जिहाद
इजरायल का दावा है कि इजरायली डिफेंस फोर्स ने हमला नहीं बोला है. इजरायल का दावा है कि इस हमले के लिए फिलिस्तीन का इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है. यह एक असफल रॉकेट अटैक था, जो गाजा पर ही गिर गया. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने हमले की निंदा की है. 

जॉर्डन, सीरिया, सऊदी अरब, इराक, मिस्र और अन्य अरब देशों ने अस्पताल पर हमले की निंदा की है. कई जगहों पर राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने इस हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानून मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Israel Hamas War What is Islamic Jihad group blamed for Gaza hospital attack key pointers
Short Title
इस्लामिक जिहाद ग्रुप क्या है, जिसके हमले में तबाह हुआ गाजा हॉस्पिटल?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फिलिस्तीन इस्लामिक संगठन.
Caption

फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ग्रुप.

Date updated
Date published
Home Title

इस्लामिक जिहाद ग्रुप क्या है, जिसके हमले में तबाह हुआ गाजा हॉस्पिटल?
 

Word Count
581