डीएनए हिंदी: इन दिनों एक प्रेम कहानी चर्चा में है. कहानी की नायिका है सीमा हैदर जो प्यार में पाकिस्तानी सरहद लांघकर नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान आई है. कहानी का नायक है सचिन मीना जो हिंदुस्तानी है. इस अनोखी 'वीर-जारा' जैसी लव स्टोरी में कोर्ट का रिएक्शन कुछ ऐसा है, जिस पर आप यकीन नहीं करेंगे.

एक वक्त, ऐसा लगा कि पाकिस्तानी सीमा हैदर को पुलिस ने जेल में डाल दिया है, ऐसे में ये प्रेम कहानी खत्म हो गई. पर ऐसा हुआ नहीं. सीमा हैदर को अदालत ने जमानत दे दी है. आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि अवैध कागजों के साथ किसी पाकिस्तानी को ऐसे हिंदुस्तान में एंट्री मिल जाए. पर अदालतें, भावनात्मक पक्ष भी देखती हैं. साथ ही यह भी तय करती हैं कि कहीं, कुछ गलत न होने पाए.

शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने सीमा हैदर को जमानत दे दी. कोर्ट सीमा हैदर पर मेहरबान नजर आई है. कोर्ट ने कहा है कि जब तक केस चलेगा, सीमा अपना घर नहीं बदलेगी और सचिन के साथ रहेगी. यानी इस प्रेम कहानी पर फिलहाल कोर्ट को भी ऐतराज नहीं है. सीमा अपने प्यार, सचिन के साथ अभी उसके घर रह सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान जाने के नाम पर रोने लगी सीमा हैदर, बोली- गंगाजल से नहाकर करूंगी शादी

प्यार में सरहद लांघ आई सीमा

सीमा हैदर के हौसले पर सोशल मीडिया यूजर फिदा हो गए हैं. उनका कहना है कि 4 बच्चों की मां ने ऐसी हिम्मत दिखाई है, जिसे कोई और नहीं दिखा पाएगा. पाकिस्तान जैसे सख्त मुल्क को लांघकर, नेपाल के रास्ते भारत आने की हिम्मत हर किसी को तो नहीं होगी. भारत और पाकिस्तान के खराब संबंधों के बीच ऐसा जोखिम मोल लेना, किसी और के बस की बात भी नहीं थी.

सीमा अकेले नहीं आई हैं. उनके 4 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 7 साल से कम है. वह नेपाल के रास्ते बिना वीजा के भारत में अवैध तौर पर दाखिल हो गईं. 4 अप्रैल को वह गिरफ्तार हो गईं. सचिन पर आरोप है कि उसने अवैध प्रवासियों को शरण दी है. सचिन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

सीमा की उम्र 30 साल है. सचिन की उम्र 22 साल है. दोनों की ये लव स्टोरी कई मायनों में स्पेशल है. सीमा पर ऐसी लव स्टोरी, आखिरी बार 'वीर जारा' फिल्म में दिखी थी. इस फिल्म में वीर का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था और प्रीति जिंटा जारा बनी थीं. बस कहानी में उलटफेर इतनी ही है कि वीर पाकिस्तान नहीं गया, जारा हिंदुस्तान आ गई है.

जेल से रिहा होने के बाद कहां गए सचिन-सीमा?

सीमा और सचिन जैसे ही जेल से रिहा हुए, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में दोनों पहुंचे. यहां मीना ठाकुरन कॉलोनी में सचिन के मां-बाप का घर है. दोनों, अब अगली सुनवाई तक यहां रह सकते हैं. दोनों को लुक्सर जेल में बंद किया गया था. सचिन मीना और सीमा हैदर, सुबह 8.30 बजे रिहा हुए. सीमा के बच्चे भी उनके साथ थे.

पाकिस्तान में किस जगह से आई है सीमा?
सीमा हैदर, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है. साल 2014 में अपनी शादी के बाद कराची में बस गई थी. पति से बनी नहीं तो छोड़ने की नौबत आ गई. सीमा ने पति से दूरी बनाई तो साल 2019 में सचिन से दिल लग गया. दोनों के बीच में सरहद दीवार बनी तो सीमा ने उसे भी तोड़ दिया.

पाकिस्तान लौटने के लिए राजी नहीं हैं सीमा


सचिन के प्यार में सीमा हिंदू बन गई हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान वापस लौटने के जगह वह खुदकुशी करना पसंद करेंगी. उन्होंने यह भी कहा है कि सचिन मेरे बिना नहीं रह सकता है. ऐसा नहीं है कि ये बातें सीमा सोशल मीडिया पर कह रही थीं. सीमा की लव स्टोरी सुर्खियों में है तो प्रेस उसे क्यों न कवर करे. पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाए तो वह क्या करेंगी? सीमा ने कहा कि वह मर जाना पसंद करेंगी.

क्या करता है सीमा का प्यार सचिन?

सचिन, एक किराने की दुकान पर काम करता है. वह अपनी प्रेमिका सीमा और उसके बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रहना चाहता है. सीमा को उन वकीलों की तलाश है, जिनसे संपर्क करके वह हिंदुस्तान में रहने का कानूनी राह देख सकें.

सचिन के प्यार में हिंदू बनेंगी सीमा

सीमा, सचिन के प्यार में हिंदू बनेंगी. सचिन ने कहा है कि वह अपनी नई जिंदगी शुरू करने से पहले गंगा में नहाएंगे. सचिन और सीमा की ये लव स्टोरी, नेशनल डिबेट का हिस्सा बन गई है. दोनों के प्यार की कई कहानियां सामने आ रही हैं. इन सबके बीच में कोर्ट ने क्या कहा है, यह जानना जरूरी है.

सीमा-सचिन के प्यार पर कोर्ट ने क्या कहा?

सीमा और सचिन के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने कहा है कि जेवर की एक सिविल अदालत ने शुक्रवार को दोनों को जमानत दे दी थी और आदेश दिया था कि जब तक उनके खिलाफ मामला जारी रहेगा, सीमा अपना घर नहीं बदलेगी और सचिन के साथ रहेगी. 

कम से कम बच्चों को लौटा दो, सीमा के पति ने लगाई गुहार
​​​​​​​

सीमा और सचिन की इस लव स्टोरी से, पति गुलाम हैदर अनजान था. उसे कानों-कान खबर नहीं थी कि उसकी पत्नी, हिंदुस्तानी के प्यार में है और देश छोड़ रही है. गुलाम हैदर, सऊदी कमाने गया है. इस प्रेम कहानी ने जब सरहदें लांघी और हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई तब उसे पता चला कि सीमा तो अब भारत पहुंच गई है.

सऊदी अरब से ही गुलाम हैदर ने एक वीडियो शेयर किया है. गुलाम ने भारत सरकार से अपील की है कि उसे, उसकी पत्नी से मिलवा दे. गुलाम ने कहा कि उसे भारतीय मीडिया के जरिए पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चे ग्रेटर नोएडा में हैं. गुलाम हैदर का कहना है कि कम से कम बच्चों को तो उसे सौंप दे. वह उनके साथ ही रह लेगा. सीमा का कहना है कि वह बच्चे देने के लिए तैयार है लेकिन बच्चे उसके साथ जाएंगे नहीं.

पाकिस्तान लौटने से क्यों लग रहा है सीमा को डर?

सीमा हैदर ने कहा है कि वह गुलाम हैदर के पास वापस नहीं जाना चाहती है. पाकिस्तान में कड़े स्थानीय कानून हैं, जिनकी वजह से उसकी जान पर खतरा मंडरा सकता है. अब अपने प्यार को छोड़कर सीमा पाकिस्तान तो नहीं जाने वाली है.

नेपाल में रचाई शादी, पाकिस्तान पहुंचकर बेची जमीन

सचिन और सीमा पहली बार नेपाल के काठमांडू में मिले. दोनों 7 दिनों तक एक-दूसरे के साथ रहे. दोनों ने वहीं शादी रचा ली. सीमा पाकिस्तान लौटी और सचिन भारत आ गया. सीमा ने घर लौटकर 12 लाख रुपये में अपना प्लॉट बेच दिया. बच्चों के लिए टिकट लिया और नेपाल से वीजा अरेंज किया. मई में वह दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची और पोखरा में कई दिनों तक रुकी. सीमा ने काठमांडू से दिल्ली के लिए बस ली और 13 मई को अपने बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची.

कमरा ढूंढा, छिपाई पाकिस्तानी पहचान, ऐसे हुई गिरफ्तार

सचिन ने उसकी पाकिस्तानी पहचान छिपाकर उसके लिए कमरा ढूंढा. सचिन ने उसे हिंदी सिखाई. डेढ़ महीने बाद, पुलिस को खबर लगी कि एक पाकिस्तानी महिला, अपने बच्चों के साथ रह रही है. सचिन और सीमा बच्चों के साथ भाग गए. अब पुलिस जिसके पीछे पड़ी हो, वह कहां तक भाग पाएगा. दोनों हरियाणा के बल्लभगढ़ में पकड़े गए. 

पुलिस ने दोनों की कहानी सुनी. जमकर पूछताछ की. पुलिस ने 4 जुलाई को आधिकारिक तौर पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह पर भी आरोप है कि उन्होंने अवैध प्रवासियों को शरण दी है. वह भी गिरफ्तार हुए थे.

कोर्ट पर टिका है इस प्रेम कहानी का अंजाम

अब सचिन के पिता को भी जमानत मिल गई है. सीमा-सचिन की प्रेम कहानी पर कोर्ट मुहर लगाएगा या पाकिस्तानी महिला को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर देगा, यह अगली सुनवाई पर ही पता चलेगा. दोनों की प्रेम कहानी पर हिंदुस्तान में खूब चर्चा हो रही है. इस अनोखी प्रेम कहानी को लोग फिल्मी बता रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indo Pakistan love story Sachin Seema walk out of jail live in same home after court order key order
Short Title
किस मोड़ पर पहुंची है सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी, अदालत क्यों हुई मेहरबान?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीमा हैदर और सचिन मीना.
Caption

सीमा हैदर और सचिन मीना.

Date updated
Date published
Home Title

किस मोड़ पर पहुंची है सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी, अदालत क्यों हुई मेहरबान? पढ़ें केस की एक-एक डिटेल