डीएनए हिंदी: देश को नई ब्यूटी क्वीन मिल गई है. फेमिना मिस इंडिया 2022 का ऐलान हो चुका है कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया पर अब ना सिर्फ उन्हें बधाइयां मिल रही हैं बल्कि हर तरफ उन्हीं के नाम की चर्चा है. ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि मिस इंडिया के इस खिताब के क्या मायने हैं, कैसे बना जा सकता है मिस इंडिया, क्या होती है योग्यता और मिस इंडिया बनने के बाद क्या मिलता है... तो ऐसे सारे सवालों का जवाब यहां है-
क्या होता है Miss India Beauty Pageant
मिस इंडिया या फेमिना मिस इंडिया भारत का नेशनल ब्यूटी पेजेंट टाइटल है. हर साल फेमिना ग्रुप इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है. इसके जरिए मिस वर्ल्ड जैसे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दावेदारों का चयन किया जाता है.
पहली मिस इंडिया
कोलकाता की प्रमिला पहली मिस इंडिया बनी थीं. उन्होंने सन् 1947 में यह खिताब जीता था. इसे लोकल प्रेस ने आय़ोजित किया था. पहली बार फेमिना मिस इंडिया का आयोजन सन् 1964 में किया गया था. महाराष्ट्र की मेहर केस्टेलिनो ने पहला फेमिना मिस इंडिया खिताब जीता था. इसके बाद उन्हें सन् 1964 में मिस यूनिवर्स कंपिटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया.
ये भी पढ़ें- Ramp पर वॉक करती Models अकसर क्यों रहती हैं एक्सप्रेशनलेस?
मिस इंडिया बनने के लिए क्या चाहिए योग्यता
- मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए उम्र 18-25 साल के बीच होनी चाहिए
- मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा आप तब ही ले सकती हैं जब आपकी हाइट 5 इंच 3 फीट हो
- आपके पास भारतीय पासपोर्ट होना भी जरूरी है
- इस कंपिटिशन में हिस्सा लेने के लिए आपका सिंगल या अनमैरिड होना जरूरी है.
मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीतने के लिए जरूरी हैं ये बातें
- मिस इंडिया बनने के लिए सिर्फ खूबसूरती ही जरूरी नहीं है, इसके लिए करंट अफेयर्स की पूरी जानकारी होना भी काफी अहम है.
- कम्यूनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए
- आपके पास अच्छी ड्रेसिंग स्किल भी होनी चाहिए
- साथ ही कॉन्फिडेंट वॉक भी होनी चाहिए
- आपका स्मार्ट और ट्रेंडी होना भी इस प्रतियोगिता को जीतने में मददगार होता है.
कैसे कर सकते हैं मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में अप्लाई
- इसके लिए आपोक मिस इंडिया की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल भरें
- इसमें आपको अपने तीन वीडियो भी डालने होंगे. एक इंट्रोडक्शन, दूसरा रैम्प वॉक, तीसरा टैलेंट्स
- इसके साथ ही एक ऐसा क्लोज-अप फोटो भी डालना होगा जिसमें पूरी लंबाई नजर आए.
-आपकी राष्ट्रीयता साबित करने वाला एक वीडियो भी इसमें जरूरी है.
- साथ ही बर्थप्लेस, करंट स्टेट, नेटिव स्टेट और हाइट से जुड़े दस्तावेज भी यहां अपलोड करने होते हैं.
- इसके बाद बाकी की टर्म और कंडीशन एक्सेप्ट करके आप सबमिट पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Neena Gupta Birthday: अनदेखी तस्वीर में मां Neena Gupta की गोद में खेलती नजर आईं Masaba Gupta | PICS
क्या मिलता है मिस इंडिया बनने के बाद
मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद प्राइज मनी के तौर पर एक लाख रुपये मिलते हैं.इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में कवरेज भी मिलता है.
कब होता है आयोजन
फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन हर साल जून महीने के आस-पास किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Femina Miss India 2022: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मुरीद हैं मिस इंडिया Sini Shetty, जानिए उनके बारे में सबकुछ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आप भी बन सकती हैं Miss India, क्या मिलता है इस खिताब को जीतने के बाद, जानें हर जरूरी डिटेल