डीएनए हिंदी: हरियाणा के गुरुग्राम में भड़के सांप्रदायिक हिंसा की वजह से दिल्ली भी अलर्ट पर है. नूंह से लेकर गुरुग्राम तक फैली हिंसा की लपट में 5 लोग मारे गए हैं. दो दिनों से हरियाणा सुलग रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करें. पुलिस ने कहा है कि आगजनी और सामान्य झड़पों की घटनाओं के अलावा कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. आइए जानते हैं इस केस के कुछ अहम घटनाक्रम के बारे में.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

नूंह में भड़की हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर जरूरत पड़े  तो अतिरिक्त बल बुलाए जाएं. किसी भी स्थिति में जानमाल का नुकसान न हो. किसी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयानों को स्वीकार  न किया जाए.'

हिंसा के मामले में 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

हरियाणा हिंसा मामले में 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हरियाणा के DGP हरियाणा पीके अग्रवाल ने कहा है, 'हमने 116 लोगों के अतिरिक्त  90 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है. संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. सोहना और बादशाहपुर में कुछ आगजनी की घटना हुई है जिसमें सख्त कार्रवाई की जा रही है. दोषियों की पहचान हुई है.

नूंह से लेकर गुरुग्राम तक कैसे फैली हिंसा की आंच?

1. गुरुग्राम में मंगलवार तड़के 100 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर एक मस्जिद में आग लगा दी, जिसके बाद 'इमाम' मोहम्मद साद की मौत हो गई. मस्जिद के कार्यवाहक इजहार ने यह दावा किया है. इजहार ने मीडिया को बताया कि करीब 100 लोगों की भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की और आग लगा दी है. डीसीपी नितीश अग्रवाल ने कहा है कि सेक्टर 57 स्थित अंजुमन जामा मस्जिद को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सांप्रदायिक झड़प हो गई. यह शोर भी मचा कि गोरक्षक मोनू मानेसर मार्च में हिस्सा लेगा.

इसे भी पढ़ें- नूंह से लेकर गुरुग्राम तक कैसे फैली सांप्रदायिक हिंसा, क्यों सुलग रहा हरियाणा, अब कैसे हैं हालात?

2. दक्षिणपंथी जय भारत माता वाहिनी के प्रमुख दिनेश भारती पर कथित तौर पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मोनू मानेसर रैली में शामिल नहीं हुआ है.

3. सोमवार को नूंह में पथराव हुआ और कारों में आग लगा दी गई. सोमवार को हिंसा सोहना में भी फैल गई.

4. नूंह और गुरुग्राम जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई. नूंह और फरीदाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं.

5. गुरुग्राम के स्कूल और कॉलेज मंगलवार को बंद रहे. सोहना को छोड़कर अन्य शिक्षण संस्थान बुधवार से खुलने की संभावना है.

6. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंसा असामाजिक तत्वों द्वारा रची गई एक सोची-समझी साजिश थी.

7. गुरुग्राम में बादशाहपुर, पटौदी चौक, सेक्टर 67, सेक्टर 70 और सेक्टर 57 में स्थिति तनावपूर्ण है.

8. गुरुग्राम के सेक्टर 57 में अंजुमन मस्जिद पर सोमवार आधी रात को हमला हुआ. भीड़ ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा और गोलीबारी कर दी.

9. मंगलवार दोपहर को जय श्री राम के नारे लगा रहे लोगों ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में सड़क किनारे एक रेस्त्रां में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि आसपास के बाजार में कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई.

10. नूंह-सोहना-गुरुग्राम हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह में दो होम गार्ड सहित चार लोगों की मौत हो गई है. भीड़ ने कथित तौर पर विहिप के नेतृत्व वाले हिंदू जुलूस पर हमला किया. गुरुग्राम की एक मस्जिद में नायब इमाम की हत्या कर दी गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gurugram violence Delhi on alert as violence spreads from Nuh to NCR key pointers 10 points
Short Title
गुरुग्राम से लेकर नूंह तक बवाल, अलर्ट पर दिल्ली, 10 पॉइंट में जानिए क्या हुआ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुरुग्राम में तैनात भारी सुरक्षाबल.
Caption

गुरुग्राम में तैनात भारी सुरक्षाबल.

Date updated
Date published
Home Title

हरियाणा हिंसा: Delhi-NCR में कैसे कंट्रोल होगी स्थिति, पढ़ें सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा