डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में मई का महीना भी गुलजार हो गया है. हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बाद अब शहर में हर तरफ जनवरी जैसा कोहरा नजर आ रहा है. लोगों को ठंड का अहसास भी हो रहा है. लू के थपेड़ों से जनता को राहत मिली है. ऐसे में अब लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर कैसे गर्मी के मौसम में कोहरा छा गया. 

मई आमतौर पर बेहद गर्म होती है. भीषण गर्मी से लोग बेहाल रहते हैं, हीट स्ट्रोक और लू के थपेड़ों की वजह से लोग बीमार तक हो जाते हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन दिल्ली में कोहरा छाया है. हर तरफ जनवरी जैसी सुबह नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: मई में होगी झमाझम बारिश, आंधी-तूफान का डर, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

किन इलाकों में छाया है कोहरा?

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा साफ नजर आ रहा है. आश्रम, राजीव चौक, बुराड़ी, संतनगर, डीएनडी फ्लाईओवर, यमुना ब्रिज, अशोक नगर, मयूर विहार, लक्ष्मीनगर और सफदरजंग जैसे इलाकों में सुबह ठंडी हवा चल रही है और कोहरे जैसा नजारा दिख रहा है. सुबह का तापमान भी सर्दियों की तरह 16.9 डिग्री दर्ज किया गया है. 

क्यों मई में छाया जनवरी जैसा कोहरा?

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसी स्थिति सिर्फ जलवायु परिवर्तन की वजह से पैदा होती है, जब मौसम, की समयावधि बदल जाती है. ऐसी स्थितियां तत्काल खुशी दे सकती हैं लेकिन इसका पारिस्थितिकी पर गंभीर असर पड़ता है. लोगों को इसे लेकर अलर्ट होने की जरूरत है.


समुद्री इलाके में दो पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हुए हैं. हरियाणा और दक्षिण पाकिस्तान की ओर से उठने वाले चक्रवाती परिसंचरण की वजह से भी ऐसा हुआ है. हालांकि मौसम का ऐसा बदलना, प्रकृति के लिहाज से खराब संकेत हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi NCR weather Smog fog like situation in May indication for climate change key reasons
Short Title
दिल्ली-NCR में क्यों छाया मई में जनवरी जैसा कोहरा, जानें वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली-एनसीआर में मई महीने में छाया गंभीर कोहरा.
Caption

दिल्ली-एनसीआर में मई महीने में छाया गंभीर कोहरा.

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में क्यों छाया मई में जनवरी जैसा कोहरा, जानें वजह