डीएनए हिंदी: Chhatisgarh News- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में बुधवार को फिर से एक बड़ा हमला किया गया है. सर्च ऑपरेशन से लौट रहे जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों के वाहन को नक्सलियों ने IED से विस्फोट करके उड़ा दिया. इस हमले में 10 DRG जवान शहीद हो गए, जबकि उनका सिविलयन ड्राइवर भी मारा गया है. DRG छत्तीसगढ़ पुलिस का स्पेशल ग्रुप है, जो नक्सलियों के खिलाफ काउंटर ऑपरेशंस के लिए ही तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हमले का बदला लेने की घोषणा की है. आइए आपको 10 पॉइंट्स में बताते हैं कि इस हमले के बारे में अब तक क्या जानकारी मिली है.
#WATCH दंतेवाड़ा में घटनास्थल की वीडियो है जहां नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 10 DRG जवानों और एक चालक की जान चली गई। pic.twitter.com/Ki6tnDJsbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
1. नक्सलियों को दबोचने गई थी DRG टीम
DRG को नक्सलियों की मौजूदगी का खुफिया अलर्ट मिला था. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए यह टीम भेजी गई थी. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री तमरध्वज साहू के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के बाद जब ये जवान एक जगह जमा होकर लौट रहे थे तो नक्सलियों ने हमले को अंजाम दिया है.अरनपुर थाना एरिया में अरनपुर-समेली के बीच पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED से ब्लास्ट कर DRG के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें एक ड्राइवर और 10 जवानों की मौत हो गई.
2. करीब 50 किलोग्राम की थी IED, 20 फुट दूर गिरी वैन
जांच में सामने आया है कि नक्सलियों ने सड़क में गड्ढा करके कम से कम 50 किलोग्राम विस्फोटक वाली IED (improvised explosive device) छिपाई थी. इस आईईडी में विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वैन इसके प्रेशर से उछलकर कम से कम 20 फुट दूर जाकर गिरी. साथ ही सड़क में बेहद गहरा और पूरी सड़क की चौड़ाई वाला गड्ढा बन गया है. उसके आसपास लगे पेड़ भी उखड़कर गिर गए हैं.
3. सामान्य से 10 गुना ज्यादा विस्फोटक
NDTV की रिपोर्ट में टैरिटोरियल आर्मी के पूर्व प्रमुख मेजर जनरल अश्विनी सिवाच के हवाले से दावा किया गया है कि यह IED सामान्य से ज्यादा शक्तिशाली थी. मेजर जनरल सिवाच के मुताबिक, नक्सलियों के पुलिसकर्मियों की वैन को उड़ाने के लिए सामान्य से कम से कम 10 गुना ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल IED में करने की संभावना लग रही है.
4. तीन राज्यों के ट्राईजंक्शन में घुसे नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी
हमले के बाद DRG, पुलिस और CRPF की टीमों ने इलाके में संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बस्तर पुलिस के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक, शहीद जवानों और ड्राइवर के शव स्पॉट से निकाल लिए गए हैं. इलाके में सीनियर ऑफिसरों ने पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू करा दिया है. सीआरपीएफ जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियां भी घटनास्थल की तरफ भेजी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह इलाका तीन राज्यों को जोड़ने वाला ट्राई-जंक्शन है, जिसमें घना जंगल है. हमला करने के बाद नक्सली जंगल में घुसकर छिप गए हैं.
#WATCH | IED attack by naxals in Dantewada | "...10 DRG jawans and one civilian driver lost their lives in the attack...Bodies of all of them are being evacuated from the spot. Senior officers are present there. Search operation is underway," says IG Bastar, P Sundarraj. pic.twitter.com/3jebxQkWRH
— ANI (@ANI) April 26, 2023
5. हमले में शहीद होने वालों के नाम आए हैं सामने
हमले में शहीद होने वाले जवानों में हेड कांस्टेबल जोगा सोढी, हेड कांस्टेबल मुन्नाराम कड़ती, हेड कांस्टेबल संतोष तामो, कांस्टेबल दुल्गो मंडावी, कांस्टेबल लखमू मरकाम, कांस्टेबल जोगा कवासी, कांस्टेबल हरिराम मंडावी, सीक्रेट जवान राजू राम करटम, सीक्रेट जवान जयराम पोड़ियाम शामिल हैं, जबकि मरने वाले सिविलियन ड्राइवर का नाम धनीराम यादव है.
6. नक्सलियों के दोबारा गढ़ बनाने की कोशिश!
ANI ने आईजी बस्तर पी. सुंदरराज के हवाले से बताया है कि यह हमला नक्सलियों की इस इलाके में दोबारा वर्चस्व बनाने की कोशिश हो सकता है. हालिया दिनों में सुरक्षा बलों के लगातार सघन और सख्त ऑपरेशन के चलते नक्सलियों के कब्जे वाला इलाका लगातार सिकुड़ता जा रहा है. इसके चलते छत्तीसगढ़ से नक्सली और माओवादी नेताओं में से अधिकतर को भागना पड़ा है. ये लोग तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावी इलाकों में छिप गए हैं. आईजी सुंदरराज के मुताबिक, हर साल 400 से ज्यादा नक्सली और माओवादी सरकार की रिहेबिलेशन पॉलिसी के तहत सरेंडर कर अलगाववादी जीवन छोड़ रहे हैं. इससे नक्सलियों के पास कैडर की कमी हो रही है. ऐसे में यह घटना नक्सलियों के दोबारा अपना खौफ फैलाने की कोशिश मालूम हो रही है.
7. मुख्यमंत्री ने टाला कर्नाटक दौरा, दंतेवाड़ा हुए रवाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले की सूचना मिलते ही अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है, जहां उन्हें कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में प्रचार करना था. मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा में शहीद जवानों के परिजनों से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा, यह दुखद है. जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं. यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे.
IED attack by naxals in Dantewada | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel cancels his visit to Karnataka. He was scheduled to be there for election campaigning. He will visit Dantewada to pay tribute to the slain jawans and take stock of the situation there.
— ANI (@ANI) April 26, 2023
(File photo) pic.twitter.com/sWh3FzbwoQ
8. गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, बघेल से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हमले पर दुख जताया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल से फोन पर पूरी जानकारी ली और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस पर दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण हमले से दुखी हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के फैमिली मेंबर्स के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.
Anguished by the cowardly attack on the Chhattisgarh police at Dantewada. Have spoken to Chhattisgarh's Chief Minister and assured all possible assistance to the state government. My condolences to the bereaved family members of the martyred Jawans.
— Amit Shah (@AmitShah) April 26, 2023
9. पीएम मोदी बोले, 'याद रखा जाएगा पुलिसकर्मियों का बलिदान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस पर दंतेवाड़ा में हुआ हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं हमले में खोए हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक में भी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने का प्रस्ताव पारित कराया.
Strongly condemn the attack on the Chhattisgarh police in Dantewada. I pay my tributes to the brave personnel we lost in the attack. Their sacrifice will always be remembered. My condolences to the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2023
10. पूर्व सीएम बोले, 'इंटरस्टेट ऑपरेशन का सही समय'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमन सिंह ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, यह छत्तीसगढ़ और साथ ही पूरे देश के लिए दिल को झकझोरने वाली घटना है. मेरा मानना है कि यह इंटरस्टेट जॉइंट ऑपरेशन और सर्च को बढ़ाने का समय है.
#WATCH | IED attack by naxals in Dantewada | Former Chhattisgarh CM and BJP leader Raman Singh says, "This is a heart-rending incident - both for Chhattisgarh as well as the country. I think it is high time for enhancing interstate joint operation and searching...Home Minister is… pic.twitter.com/iSsfPFgzjw
— ANI (@ANI) April 26, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
50 किग्रा की थी IED, किराये की थी गाड़ी, 10 पॉइंट्स में जानें दंतेवाड़ा हमले में अब तक मिली जानकारी