डीएनए हिंदी: तिब्बत के निर्वासित बौद्ध नेता दलाई लामा इन दिनों विवादों के केंद्र में हैं. एक बच्चे के साथ उन पर बदसलूकी के आरोप लगे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर बौद्ध धर्म गुरु को लोगों ने खरी-खोटी सुनाई है. लगातार आलोचनाओं की वजह से दलाई लामा ने माफी मांग ली है.

दलाई लामा के एक विवादास्पद वीडियो के विरोध में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह और करगिल शहरों में सोमवार को बंद का आयोजन किया गया. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक नेता की आलोचना होने लगी थी.

अब लेह और लद्दाख के लोगों ने दलाई लामा के वायरल वीडियो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है और का है कि यह आध्यात्मिक नेता को बनाम करने की साजिश है. बौद्ध समुदाय के लोग सोशल मीडिया पर शुरू हुई ट्रोलिंग को लेकर नाराज हैं.

इसे भी पढ़ें- Dalai Lama Controversy: विवादों में घिरे 'दलाई लामा', कैसे होता है बौद्ध धर्म गुरुओं का चुनाव, जानें किसे मिलेगी अगली पदवी

दलाई लामा ने मांग ली थी माफी 

दलाई लामा ने वायरल वीडियो पर कहा था कि अगर उनकी बातों से बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह उनसे माफी मांगते हैं. दो मिनट पांच सेकंड के वीडियो में दलाई लामा ने बच्चे से उन अच्छे इंसानों से प्रेरणा लेने को कहा जो शांति और खुशी का संचार करते हैं और उन लोगों का अनुसरण नहीं करते जो दूसरे लोगों की जान लेते हैं.

क्यों लेह-करगिल में सड़कों पर दलाई लामा के समर्थन में उमड़े लोग?

लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन (LBA) के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दलाई लामा को बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं. यह एक साजिश है. प्रदर्शनकारियों ने लोगों से शांति, प्रेम और सद्भाव से रहने की अपील की. 

लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने कहा है कि लोग दलाई लामा को बदनाम करने से बेहद आहत हैं. बौद्ध धर्मांवलंबियों की भावना इससे आहत हुई है. लोगों ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धर्म गुरु को बदनाम करने की कोशिश की. यही वजह है कि संगठन ने लेह और करगिल जिलों में सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया. सड़कों पर इस दौरान गाड़ियां नजर नहीं आईं. लेह और करगिल में सैकड़ों लोगों ने इसके विरोध में रैलियां निकालीं.

तस्वीरें, तख्तियां और धार्मिक झंडे, शांतिपूर्ण रहा विरोध प्रदर्शन

दलाई लामा को बदनाम करने के विरोध में निकाली गई रैली में लोग उनकी की तस्वीरों के साथ तख्तियां, धार्मिक झंडे लिए हुए थे. एक सामाजिक नेता एस संफेल ने कहा, 'लद्दाख के लेह और करगिल जिलों में बंद का आयोजन किया गया. लोग दलाई लामा जी को बदनाम करने के प्रयास के विरोध में सड़कों पर उतर आए. हम इससे आहत हैं.'

इसे भी पढ़ें- दलाई लामा ने बच्चे के लिप पर किया किस, कहा; 'क्या आप मेरी जीभ चूस सकते हैं?', लोगों ने लगा दी क्लास

क्यों विवादों के केंद्र में हैं दलाई लामा?

जोस्ट ब्रोकर्स नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा, 'दलाई लामा एक बौद्ध कार्यक्रम में एक भारतीय लड़के को किस कर रहे हैं. यहां तक कि उसकी जीभ को छूने की भी कोशिश कर रहे हैं. क्या वह कह रहे हैं मेरी जीभ चूसो. अब वह ऐसा क्यों करेंगे?' जोस्ट ब्रोकर्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया था. लोगों ने धार्मिक गुरु को खरी-खोटी सुनाई थी.

वायरल  वीडियो क्लिप पर दलाई लामा मांग चुके हैं माफी

दलाई लामा के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रही है जो हाल की एक मुलाकात को दिखाती है जब एक बच्चे ने दलाई लामा से कहा कि क्या वह उन्हें गले लगा सकते हैं. अगर उनकी बातों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो दलाई लामा बच्चे, उनके परिवार, साथ ही साथ दुनिया भर में उसके दोस्तों से माफी मांगना चाहते हैं. दलाई लामा अक्सर जिनसे मिलते हैं उन्हें वह सार्वजनिक तौर पर, कैमरे के सामने भी बड़ी मासूमियत से छेड़ते हैं. हालांकि, उन्होंने इस घटना पर खेद जताया है.' (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dalai Lama Controversy Ladakh shut down as locals hold protest in solidarity with Buddha Spiritual leader
Short Title
दलाई लामा के समर्थन में क्यों लेह-करगिल में हो रहा विरोध प्रदर्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के समर्थन में लेह-करगिल में विरोध प्रदर्शन. (तस्वीर-PTI)
Caption

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के समर्थन में लेह-करगिल में विरोध प्रदर्शन. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

दलाई लामा के समर्थन में क्यों लेह-करगिल में हो रहा विरोध प्रदर्शन, क्यों विवादों में हैं धार्मिक नेता?