डीएनए हिंदी: दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. भारत में कोविड (Covid-19) के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. देश में कोविड के एक नए वेरिएंट ने दस्तक दी है. इसे वैज्ञानिकों ने डेल्टाक्रोन (Deltacron) का नाम दिया है. डेल्टाक्रोन के कई राज्यों में केस सामने आए हैं. कई राज्यों में सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक सुपर-म्यूटेंट वायरस (Mutant Virus) है, जिसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है. एक्सपर्ट्स ने कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना एक हाइब्रिड स्ट्रेन है, जिसे सबसे पहले साइप्रस के कुछ शोधकर्ताओं ने खोजा था.
कई गुना तेजी से फैलता है Stealth Omicron, ऐसे पहचानें लक्षण, जानें भारत में क्या होगा असर?
फरवरी में पहली बार डेल्टाक्रोन का केस सामने आया था. उस समय तो वैज्ञानिकों ने इसे लैब में हुई एक तकनीकी गलती समझा था. लेकिन अब इसके ब्रिटेन में केस सामने आ रहे हैं. डेल्टाक्रॉन (Deltacron) कोरोना वायरस का एक हाइब्रिड वेरिएंट है जो डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बना है.
कैसे करें डेल्टाक्रोन के लक्षणों की पहचान?
डेल्टाक्रोन से संक्रमित मरीजों में सिरदर्द और तेज बुखार के लक्षण देखे जाते हैं. मरीजों को पसीना भी आता है. गले में खरास बनी रहती है. शरीर में हर वक्त थकावट लगती है और बेचैनी बनी रहती है. सूंघने और स्वाद की क्षमता भी प्रभावित होती है. ऐसे स्थति में मरीजों को तत्काल चिकित्सीय परामर्श लेनी चाहिए.
Covishield के दोनों डोज के बीच अंतर किया जा सकता है कम, बदलावों के बारे में पहले ही जान लें
देश के किन हिस्सों में फैला है डेल्टाक्रोन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के कोविड जीनोमिक्स कंसोर्सियम (INSACOG) और GSAID ने संकेत दिए हैं कि देश में 568 मामले जांच के दायरे में हैं. कर्नाटक में 221 मामलों में डेल्टाक्रॉन (Deltacron) वेरिएंट के लक्षण दिख रहे हैं. यह नया हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. तमिलनाडु में 90, महाराष्ट्र में 66, गुजरात में 33, पश्चिम बंगाल में 32 और तेलंगाना में 25 और नई दिल्ली में 20 मामले जांच के दायरे में हैं.
कोविड के नए वेरिएंट से आएगी चौथी लहर
डेल्टाक्रोन वेरिएंट पर अभी स्टडी जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2022 में फ्रांस में इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी और पहला मामला सामने आया था. ब्रिटेन में भी फरवरी में इसके केस सामने आए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रोन का यह म्युटेशन बेहद तेजी से फैलता है. WHO की साइंटिस्ट मारिया वान करखोव ने कहा है कि SARSCov2 के ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के मिलकर फैलने की आशंका है. यह वेरिएंट तेजी से फैलता है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
और भी पढ़ें-
तमिलनाडु में 18.4% टेस्ट सैंपल में पाया गया Omicron का नया वेरिएंट BA.2, न बरतें लापरवाही
COVID : इस देश में एक दिन में सामने आए लगभग 1 लाख नए केस, ख़तरनाक है मौत का आंकड़ा
- Log in to post comments
ओमिक्रोन और डेल्टा से मिलकर बना DeltaCron, क्या हैं लक्षण, कितना है असरदार?