डीएनए हिंदी: Coronavirus News- देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की चौथी लहर अब पूरी तरह प्रभावी दिखने लगी है. गुरुवार सुबह पिछले 24 घंटे के दौरान 5,335 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई. देश में 22 सितंबर के बाद यह पहला मौका है, जब डेली कोविड केस का आंकड़ा 5,000 के पार पहुंचा है. देश में पिछले तीन दिन से रोजाना 1,000 के आसपास नए केस मिल रहे हैं, जो कोरोना की नई लहर का ग्राफ ऊपर की तरफ जाने का संकेत दे रहे हैं.
उधर, कोरोना महामारी की अब तक आई सभी लहर में डाटा का सटीक आकलन करने वाले IIT कानपुर के वैज्ञानिक मणींद्र अग्रवाल ने तेजी से बढ़ रहे मामलों पर चिंता जता दी है. प्रोफेसर अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में अनुमान लगाया कि यदि नए केस इसी गति से बढ़ते रहे तो मई के दौरान देश में रोजाना 20,000 से ज्यादा कोरोना मरीज दर्ज किए जाएंगे. इससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगने जा रहा है?
6 महीने बाद 25 हजार के पार डेली एक्टिव केस
देश में गुरुवार को डेली एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 25,587 हो गई है. पिछले साल 9 अक्टूबर को देश में आखिरी बार 25 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. देश में अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.32% पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट अब भी 98.76% पर बना हुआ है.
अब तक चिंताजनक साबित हुआ है अप्रैल
अप्रैल महीना बेहद चिंताजनक साबित हुआ है. अप्रैल में 5 दिन के दौरान 20,273 कोरोना केस मिले हैं यानी औसतन 4,000 से ज्यादा डेली केस मिल रहे हैं. इस हिसाब से अप्रैल के 31 दिन में 1.25 लाख से ज्यादा कोरोना केस देश में मिलेंगे.
हालांकि पिछले तीन दिन से रोजाना नए केस की संख्या में करीब 1,000 मरीजों का उछाल आ रहा है. यह क्रम जारी रहा तो अप्रैल में ही 3 लाख से ज्यादा नए केस देश में देखने को मिल सकते हैं.
क्या कहा है IIT कानपुर के प्रोफेसर ने
IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में मई में रोजाना 20,000 नए केस का आंकड़ा छूने की संभावना बताई है. हालांकि फिलहाल वे इसे चिंता की बात नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना के नए सब वैरिएंट XBB.1.16 का जो व्यवहार सामने आया है, उसमें इस वैरिएंट के कारण महज संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने की बात ही दिखाई दी है. इस वैरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण के जानलेवा साबित होने के संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है. अभी इसमें मामूली बुखार और खांसी-जुकाम जैसे ही लक्षण दिखे हैं. फिलहाल देश में सामने आ रहे मामलों से सही आकलन नहीं हो सकता, लेकिन मई के दौरान रोजाना 20,000 नए केस मिलने के संकेत दिख रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आने लगे हैं रोजाना 1,000 ज्यादा केस, मई में डेली केस होंगे 20,000, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?