डीएनए हिंदी: देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण के 7,830 नए केस सामने आए हैं. हर दिन 5,000 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. यह 223 दिनों में सबसे ज्यादा है. कोविड के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 40,215 तक पहुंच गई है. 

INSACOG के आंकड़ों मुताबिक देश में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट XBB1.16.1 के भी 234 नए केस सामने आए हैं. XBB1.16.1 वेरिएंट केस दिल्ली, गुजरात और हरियाणा सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पाए गए हैं.

क्या है XBB1.16.1?

XBB1.16.1 Omicron के बेहद संक्रामक वेरिएंट XBB1.16 का म्युटेशन है. यह वेरिएंट बेहद संक्रामक है. इस वेरिएंट की वजह से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. यह वेरिएंट हर्ड इम्युनिटी, नेचुरल इम्युनिटी और वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को भी बेअसर कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- Bathinda के मिलिट्री स्टेशन में क्यों हुई फायरिंग, कैसे गई 4 जवानों की जान, अब तक क्या कुछ हुआ? 8 पॉइंट्स में जानिए

क्या है केंद्र सरकार का निर्देश?

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि इमरजेंसी हॉटस्पॉट की पहचान की जाए. देशभर में कोविड संक्रमण के मामले एकबार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोविड की स्थिति में एक रिव्यू मीटिंग बुलाई थी. मनसुख मंडाविया ने राज्यों को निर्देश दिया है कि जीनोम टेस्टिंग में तेजी लाया जाए और अस्पतालों में मॉक ड्रिल बढ़ा दिया जाए.

IMA ने राज्यों को दिया निर्देश

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी सोमवार को नागरिकों को सलाह दी कि बढ़ते कोविड मामलों के बीच घबराएं नहीं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. 

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने दिल्ली में दिखाई विपक्षी एकजुटता की ताकत, राहुल-खड़गे आए साथ, किसने-क्या कहा? पढ़ें

किन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है कोविड?

60 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों के लिए यह बीमारी खतरनाक होती है. मधुमेह और लाइफ स्टाइल से संबंधित मरीजों के लिए यह संक्रमण खतरनाक साबित हो सकता है. कमजोर इम्युनिटी के मरीजों को यह नुकसान पहुंचा सकता है.

कोविड रोकने के लिए क्या करें?

1.
मास्क पहनें और कोविड नियमों का पालन करें.
2. बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
3. टीकाकरण पर जोर दिया जाए.
4. वायरस से लड़ने के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Coronavirus Covid-19 Crisis India increased testing resh guidelines XXB 1 16 cases soar
Short Title
कोविड के लगातार बढ़ रहे केस, टेस्टिंग-कोविड प्रोटोकॉल पर जोर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे संक्रमण के केस. (फोटो-PTI)
Caption

देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे संक्रमण के केस. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

कोविड के लगातार बढ़ रहे केस, टेस्टिंग-कोविड प्रोटोकॉल पर जोर, कैसे काबू में आएगा कोरोना?