डीएनए हिंदी: तैराकी एक बेहद ऊर्जावान खेल है. यह खेल दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट ओलंपिक (Olyampic) से लेकर स्थानीय स्तर तक खेला जाता है. हालांकि, तैराकी (Swimming) भी कई तरह की होती है. उदाहरण के तौर पर- फ्री स्टाइल, बटरफ्लाई, ब्रेस्टस्ट्रोक (Breaststroke Swimming), बैक स्ट्रोक, साइड स्ट्रोक आदि. इन सबमें तैरने के तरीके और टेक्नीक में थोड़ा बहुत अंतर होता है. प्रतियोगिताओं में भी हर तैराकी को अलग-अलग रखा जाता है. हर तैराकी की प्रतियोगिता भी अलग तरीके से ही होती है. इन तैराकियों में शरीर का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से होने की वजह से इनके फायदे भी अलग होते हैं.

जैसा कि इनके नामों से ही स्पष्ट है, इनमें शरीर के अंगो का इस्तेमाल अलग तरीके से होता है. जैसे फ्री स्टाइल में आप किसी भी तरीके से तैर सकते हैं. ब्रेस्टस्ट्रोक में आप सीने से जोर लगाते हैं, बटरफ्लाई में पूरे शरीर का इस्तेमाल होता है और साइड स्ट्रोक में एक हाथ हमेशा पानी में होता है और तैराक दूसरे हाथ का इस्तेमाल करते हुए तैरते हैं. आइए समझते हैं कि इन तैराकियों में क्या-क्या अंतर होता है...

यह भी पढ़ें- रोजर बिन्नी टीम इंडिया का अंग्रेज क्रिकेटर, 1983 वर्ल्ड कप का हीरो जिसने युवराज सिंह को बनाया स्टार

Breaststroke Swimming
इसमें तैराक अपने सीने के बल तैरते हैं और बाकी का धड़ बहुत कम गतिविधि करता है. इसमें सिर लगभग पानी से बाहर ही होता है और हाथ और पैर को इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि मेंढक पानी में तैरते हैं. बाकी की तैराकी शैलियों के हिसाब से देखें तो इसमें तैराक की रफ्तार सबसे कम होती है. इसमें तेज रफ्तार के लिए पैर और कूल्हों का मजबूत होना ज़रूरी होता है. इसमें जिस तरह किक लगाई जाती है उसे देखकर ही इसे ब्रेस्टस्ट्रोक तैराकी कहा जाता है. तैराक का शरीर सीधा रहता है और हाथ और पैर को मेंढ़क की तरह चलाकर ही तैरना होता है.

यह भी पढ़ें- भाई को देखकर खेलना शुरू किया क्रिकेट, अब बन गई हैं भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी

बैकस्ट्रोक तैराकी
इसमें पीठ के बल लेटकर पानी पर तैरना होता है. पीठ के बल लेटने के बाद तैराक अपने हाथ और पैर को चलाते हुए ऐसे तैरते हैं जैसे नाव में चप्पू चलाया जा रहा हो. हाथ और पैर की मूवमेंट इसमें भी फ्रीस्टाइल की तरह ही होती है बस इसमें अंतर इतना होता है कि आप पीठ के बल लेटकर तैरते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पीठ की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Breaststroke Swimming style how it is different from other types techniques and benefits
Short Title
Breaststroke Swimming क्या होती है? सामान्य तैराकी से कैसे है अलग?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तैराकी में भी होते हैं अलग-अलग टाइप
Caption

तैराकी में भी होते हैं अलग-अलग टाइप

Date updated
Date published
Home Title

Breaststroke Swimming क्या होती है? तैराकी के बाकी शैलियों से क्या है अंतर?