डीएनए हिंदी: बिहार में महागठबंधन और एनडीए अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हैं. लेकिन, प्रदेश में कम से कम ऐसे चार सक्रिय राजनीतिक दल हैं जो अभी भी 'बुलावे' के इंतजार में हैं. इनमें से कुछ ने अपने विकल्प भी खुले रखे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एनडीए की बैठक हुई, जिसमें बिहार के राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद), लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), राष्ट्रीय लोजपा के नेताओं ने शिरकत की. इसके अलावा बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में छह दल शामिल हैं.

ऐसे में पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), बसपा और एआईएमआईएम को अभी भी बुलावे का इंतजार है.
इस बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद अभी तक महागठबंधन में जाप को शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए कई नेताओं से बात भी की.

इसे भी पढ़ें- Emerging Asia Cup 2023: Sai Sudharsan ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक, भारत ने 8 विकेट से रौंदा

पप्पू यादव ने दिया INDIA गठबंधन को अल्टीमेटम

पप्पू यादव ने महागठबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कांग्रेस को तय करना होगा कि मैं महागठबंधन का हिस्सा हूं या नहीं. अगस्त तक मुझे महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया, तो अकेले 3 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा.

AIMIM भी है असमंजस में

इधर, एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने ऐलान किया कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी बिहार में तीसरा मोर्चा बनाएगी. उन्होंने बताया कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को इसमें शामिल किया जाएगा.

इमान ने आगे बढ़कर यहां तक कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के मुखर विरोधी हैं, इसके बावजूद उन्हें भाजपा विरोधी महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में उनके पास अब तीसरा मोर्चा बनाने का विकल्प ही रहा है.

कौन सी पार्टियों चलेंगे एकला चलो की राह?

पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें एआईएमआईएम के पांच प्रत्याशी जीते थे. इधर, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उनके 25 जुलाई को गठबंधन में जाने की घोषणा करने की उम्मीद है. वीआईपी ने 25 जुलाई को फूलन देवी की शहादत दिवस पर एक बड़ा कार्यक्रम करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और किस मैदान पर खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला

बहरहाल, छोटे दल अभी अपना विकल्प खुला छोड़ रखे हैं. माना जा रहा है कि दोनों गठबंधनों ने भी अभी अपने दरवाजे खुले रखे हैं. ऐसे में बिहार के अन्य बचे दल किसके साथ जाते हैं या एआईएमआईएम के तीसरे मोर्चे के साथी बनते हैं, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar INDIA opposition Alliance NDA vs Third Front 2024 Lok Sabha Election
Short Title
बिहार में इन दलों को बुलावे का इंतजार, अलग फ्रंट की चल रही तैयारी, किसका देंगे स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पप्पू यादव, मुकेश सहनी और असदुद्दीन ओवैसी.
Caption

पप्पू यादव, मुकेश सहनी और असदुद्दीन ओवैसी.

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में इन दलों को बुलावे का इंतजार, अलग फ्रंट की चल रही तैयारी, किसका देंगे साथ?