Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच गई है. यात्रा के 63वें दिन, इसका समापन हो रहा है.
राहुल गांधी नंदुरबार जिले से राज्य में दाखिल हुए थे. 17 मार्च को राहुल गांधी की महाराष्ट्र में एक अहम रैली होने वाली है. इंडिया ब्लॉक के सभी नेता इस रैली में शामिल होंगे.
खुद इंडिया ब्लॉक अगुवा मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका ऐलान किया है. राहुल गांधी की यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. राहुल गांधी ने देश के 15 राज्यों और 110 जिलों का दौरा किया है.
कितनी यात्रा कर चुके हैं राहुल गांधी?
मुंबई में यात्रा खत्म होने तक, राहुल गांधी ने कुल 6,700 किलोमीटर का सफर तय किया है. इस सफर में राहुल गांधी के कई अपने पीछे छूट गए हैं. महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक, कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने उनके किनारा कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Zee News Matrize Opinion Polls: कहां खिलेगा कमल और कहां लगेगा पंजा, कितना बड़ा फैक्टर हैं PM Modi, जानें जनता के मन की बात
जिन राज्यों में राहुल गए वहां क्या हुआ हासिल?
राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू की थी. वहां से राहुल नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र पहुंचे थे.
महाराष्ट्र ने कांग्रेस को दिए गंभीर जख्म
यात्रा के दौरान ही कांग्रेस में कई उथल-पुथल हुई है. वे जिस राज्य में पहुंचते, कांग्रेस का कोई न कोई नेता, बीजेपी में शामिल हो जाता. महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा.
कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस को सबसे पहले अलविदा कहा. बाबा सिद्दीकी ने अलविदा कह दिया. पद्माकर वलवी बीजेपी में सबसे पहले आए.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कब होंगे देश में लोकसभा चुनाव? ECI के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी निगाहें
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनके समर्थक भी शामिल हुए. अगर महाराष्ट्र बीजेपी की मान लें तो उनका कहना है कि 50 फीसदी कांग्रेसी नेता राज्य में बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
मध्य प्रदेश में खींचतान
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्य कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ भी कांग्रेस से खुश नहीं हैं. राजस्थान कांग्रेस में पहले से ही कलह की स्थिति है.सुरेश पचौरी ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया. संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी कांग्रेस से विदा हो गए.
इसे भी पढ़ें- CAA Row: सीएए पर अमेरिका ने जताई चिंता, भारत ने दिखाया आईना
राजस्थान में क्या हुआ हासिल?
राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री रहे लालचंद कटारिया अब बीजेपी में शामिल हो गए. पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, खिलाड़ी लाल बैरवा, रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. महेंद्र जीत सिंह मालवीय भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
गुजरात में भी नुकसान?
गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश ढेर ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया.
केरल में भी झटका?
केरल में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल को भी बड़ा झटका लगा है. राहुल गांधी अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटेंगे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
अंतिम पड़ाव पर राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कितना हुआ कांग्रेस का नुकसान?