Bangladesh PM Threaten India: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता पलट होने के बाद से लगातार भारत विरोधी चालें चली जा रही हैं. अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने लगातार ऐसी नीतियों को बढ़ावा दिया है, जो एक तरह से बांग्लादेश की तरफ से भारत को दुश्मन की तरह देखे जाने की झलक देती हैं. पाकिस्तान के साथ रिश्ते जोड़ने से लेकर चीन से गलबहियां करने तक, उनकी सारी हरकतें भारत विरोधी महसूस हो रही हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें साफतौर पर उनकी भारत को 'तोड़ने' की मंशा दिखाई दे रही है. यह वीडियो यूनूस के बीजिंग के चार दिन के दौरे से लौटने के तत्काल बाद वायरल हुआ है, जिसमें उनके बोल देखकर भारत की चिंताएं बढ़ सकती हैं. यूनूस ने इस वीडियो में इशारों में भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों की कमजोर सामरिक स्थिति का जिक्र किया है और एक तरीके से चीन को उन पर कब्जा करने का न्योता भी दिया है.
क्या कह रहे हैं यूनूस वीडियो में
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनूस वीडियो में कह रहे हैं,'भारत के उत्तरपूर्व के 7 राज्य, जिन्हें '7 सिस्टर्स स्टेट' भी कहते हैं, उनका समुद्र से कोई संपर्क नहीं है. वे लैंडलॉक्ड (चारों तरफ से जमीन से घिरे हुए) हैं और बांग्लादेश ही समुद्र में इस इलाके का इकलौता गार्जियन है, जिसके जरिये उनकी समुद्र तक पहुंच है. इसलिए चीन के लिए इस क्षेत्र में विकास की बहुत सारी संभावनाएं हैं. यह चीनी इकोनॉमी के एक्सटेंशन की तरह काम कर सकता है. यहां चीजें बनाइए, उनकी मार्केटिंग कीजिए, उन्हें वापस चीन ले जाएं या पूरी दुनिया को एक्सपोर्ट कर दें.' यूनूस के इस बयान में चीन की मदद से अपने देश के आर्थिक विकास की झलक दिख सकती है, लेकिन इसमें भारत के 7 राज्यों का जिक्र बिना किसी हक के करना और खासतौर पर उनकी 'कमजोर' स्थिति का जिक्र करना कई तरह की शंकाएं पैदा कर रहा है.
पीएम मोदी के सलाहकार ने उठाए हैं वीडियो पर सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने इस वीडियो में बांग्लादेशी मंशा पर सवाल उठाए हैं. सान्याल ने इस वीडियो वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,'यह देखना दिलचस्प है कि यूनुस चीन से इस आधार पर अपील कर रहे हैं भारत के 6 राज्य लैंडलॉक्ड हैं. चीन का बांग्लादेश में निवेश के लिए स्वागत है, लेकिन इस बात का क्या मतलब है कि 7 भारतीय राज्य लैंडलॉक्ड हैं?'
Interesting that Yunus is making a public appeal to the Chinese on the basis that 7 states in India are land-locked. China is welcome to invest in Bangladesh, but what exactly is the significance of 7 Indian states being landlocked? https://t.co/JHQAdIzI9s
— Sanjeev Sanyal (@sanjeevsanyal) March 31, 2025
चीन की मदद से 'ताकत' बनना चाहता है बांग्लादेश
दरअसल बांग्लादेश चीन की मदद से अपनी 'ताकत' बढ़ाना चाहता है. इसके लिए वह एकतरीके से चीन को अपने यहां बेस बनाकर 'भारत की गर्दन' यानी 'चिकन नेक' इलाके को कमजोर करने का इशारा कर रहे हैं, जिसे चीन पहले से ही अपने इलाके से निशाना बनाकर रखे हुए है. चिकन नेक सिक्किम में महज 25 किलोमीटर चौड़ा वह भारतीय इलाका है, जो उत्तरपूर्वी राज्यों यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, मेघालय और मणिपुर को भारत के साथ जोड़ता है. 'सिलिगुड़ी कॉरिडोर' भी कहलाने वाला यह इलाका कट जाए तो बाकी राज्यों से भारत का संपर्क टूट सकता है. यह इलाका बांग्लादेश से भी सटा हुआ है. ऐसे में यदि बांग्लादेश के रास्ते चीन की पहुंच इस इलाके तक हो जाए तो वह कभी भी भारत को आसानी से मात दे सकता है.
बांग्लादेशी पीएम का बयान '7 सिस्टर्स स्टेट्स' में अशांति भड़काने की कोशिश?
यूनुस के बयान को भारत के इन '7 सिस्टर्स स्टेट्स' में अशांति भड़काने की कोशिश भी माना जा सकता है, क्योंकि उन्होंने यह जताने की कोशिश की है कि भारत के जरिये इन राज्यों का विकास नहीं हो सकता है. बांग्लादेश चीन की मदद से इस इलाके की भौगोलिक बाधाओं को हल करके यहां विकास में अहम भूमिका निभा सकता है. यदि यह बात इन राज्यों की जनता के दिमाग में बैठती है तो वे हंगामा कर सकते हैं.
शेख हसीना को लेने के लिए भारत पर दबाव की रणनीति?
यूनुस के बयान को भारत पर दबाव बढ़ाने की रणनीति भी माना जा सकता है, जो भारत से लगातार शेख हसीना का प्रत्यर्पण करने की मांग कर रहा है. यूनुस की सरकार शेख हसीना पर बांग्लादेश में मुकदमा चलाना चाहती है, लेकिन भारत ने उन्हें शरण दे रखी है और वापस भेजने से इंकार कर दिया है. साथ ही लगातार आर्थिक मंदी से जूझ रहे बांग्लादेश में चीन की मदद से बड़ा निवेश और आर्थिक मदद हासिल करना भी यूनुस का इस बयान के पीछे का मकसद है. कुल मिलाकर यूनुस के इस बयान से भारत की चिंताएं बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं, जिस पर भारतीय नेतृत्व को बेहद ध्यान देने की जरूरत है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bangladesh के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के तेवर चीन के दौरे से लौटने के बाद बदल गए हैं. (File Photo)
'हम भारत की 7 सिस्टर्स के इकलौते गार्जियन' China से लौटते ही बांग्लादेशी PM ने क्या भारत को धमकी दी?