डीएनए हिंदी: अरब देश भारत से नाराज हैं. इस मुद्दे पर कुछ ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक ट्वीट है- 'जो रब से ना डरा, वो अरब से तो डरा'. हर तरफ चर्चा है कि क्या भारत अरब देशों की इस नाराजगी को झेल पाएगा. आखिर ऐसा क्या हुआ है कि भारत को एक के बाद एक 15 अरब देशों की नाराजगी का सामना करना पड़ा रहा है. जानते हैं क्या है पूरा मामला-

नूपुर शर्मा की एक विवादित टिप्पणी है वजह
बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट शो में पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नूपुर शर्मा के अलावा बीजेपी के एक और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी पैग़ंबर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इन दोनों की टिप्पणी को लेकर अरब देश भारत से नाराज हैं. उनकी तरफ से लगातार भारत को तीखी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Controversy: कौन हैं नूपुर शर्मा जिनकी विवादित टिप्पणी की वजह से मचा है दुनिया भर में हंगामा

क्या कह रहे हैं अरब देश
नाराजगी का सिलसिला शुरू हुआ कतर से. कतर ने इस मामले में सीधा ही भारत को माफी मांगने के लिए कहा. इसके बाद कतर समेत कुवैत, ईरान और पाकिस्तान ने भारतीय राजदूत को तलब किया. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस भी इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है. पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर अब तक अरब के 15 इस्लामिक देश कड़ी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. इनमें ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव्स, लीबिया, इंडोनेशिया का नाम शामिल है. 

इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'हमारे नबी के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता ने घृणित टिप्पणी की है जिसकी हम निंदा करते हैं. मोदी सरकार भारत में मुस्लिमों के प्रति नफरत की नीति फैलाने का काम जान-बूझकर कर रही है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है.'

इसके बाद इमरान खान ने इस्लामिक देशों के संगठन से भारत के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'एक मुस्लिम जो अपने नबी से प्यार करता है उसके लिए उनके अपमान से बड़ा दर्द कुछ नहीं हो सकता. OIC को मोदी के भारत पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.'

भारत में क्या है स्थिति 
पूर्व बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान पर भारत में ही विपक्षी दल भी नाराजगी जता रहे हैं. इस टिप्पणी को लेकर भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी काफी आलोचना की. उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसे लेकर हिंसा भी हुई थी, जिसमें लगभग 40 लोग घायल हो गए थे. इस विवाद को बढ़ता देख बीजेपी ने यह भी कहा कि यह पार्टी की राय नहीं है. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित किया और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Nupur Sharma की टिप्पणी से नाराज हुआ 'अरब', कतर ने भारतीय राजदूत को किया समन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
arab-countries-outraged-over-controversial-remarks-of-bjp-leaders-know-the-matter-in-3-points-
Short Title
अरब देशों की भारत से नाराज़गी, 3 points में जानें आखिर मामला क्या है?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian relations with arab countries
Caption

Indian relations with arab countries

Date updated
Date published
Home Title

अरब देशों की भारत से नाराज़गी, 3 points में जानें आखिर मामला क्या है?