पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक कर 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया. जिनमे पुलिस, आर्मी, आईएसआई के अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि अब तक 150 से ज्यादा बंधकों को छुड़ा लिया गया है, जबकि 100 से ज्यादा अभी बीएलए के गिरफ्त में हैं. हालांकि, मौतों की संख्या के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है. लेकिन 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर भेजे गए हैं.

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. हालांकि, इससे पहले भी BLA ने कई बड़े अटैक किए हैं. इसी साल जनवरी में तुरबत शहर के पास पाक सुरक्षाबलों के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस हमले में पाकिस्तानी फ्रंटियर फोर्स के 47 जवान मारे गए थे, जबकि 30 से अधिक घायल हुए थे. यह अटैक बीएलए करवाया था. उसने खुद बयान जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी. बलूच आर्मी ने पाकिस्तान में कब-कब बड़े अटैक किए, आइये जानते हैं. 

1 फरवरी, 2025: बलूचिस्तान के कलात जिले में विद्रोहियों के हमले में पाकिस्तान आर्मी के 18 सैनिक मारे गए थे. चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों के काफिले को रोकते हुए गोलीबारी की थी. रात भर हुए विद्रोही हमले में पाक सैनिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, इस ऑपरेशन में 12 विद्रोही भी मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली थी.

19 फरवरी, 2025: बलूचिस्तान के बरखान जिले में 40 से ज्यादा हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप ने बरखान-डेरा गाजी खान राजमार्ग पर वाहनों पर हमला किया था. इसमें एक यात्री बस से पंजाब जा रहे 7 यात्रियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

9 नवंबर, 2024: क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 16 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 100 लोग मारे गए थे. वहीं 60 से ज्यादा घायल हुए. अधिकारियों ने बताया कि हमलावर एक बैग विस्फोटक सामग्री लेकर यात्री के रूप में स्टेशन पर घुसा और ब्लास्ट कर दिया. हमले का मुख्य मकसद स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मी थे.

30 अक्टूबर, 2024: बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने मकरान डिवीजन के पंजगुर जिले में एक बांध के निर्माण स्थल पर हमला किया था. जिसमें 5 सुरक्षा गार्ड मारे गए थे. हमलावर मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सुरक्षागार्ड्स को मौत के घाट उतार दिया.

7 अक्टूबर, 2024: कराची एयरपोर्ट के बाहर चीनी काफिले पर बम विस्फोट कर हमला किया गया था. इसमें चीन के दो कर्मचारी मारे गए और 8 घायल हुए. यह अटैक भी बीएलए ने किया था. यह हमला इस्लामाबाद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के तुरंत बाद हुआ.

26-27 अगस्त, 2024: पाकिस्तान में इस दिन को अशांत इतिहास का सबसे हिंसक दिन माना जाता है. 24 घंटे के दौरान पुलिस स्टेशन, रेलवे ट्रेक, स्टेशन जगह-जगह BLA से जुड़े उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. इसमें 14 सैनिकों समेत 50 से ज्यादा लोग मारे गए. चरमपंथियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिए, 40 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी गई.  सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ पंजाब के लोगों को निशाना बनाकर हमले किए गए. मुसाखाइल जिले में पहचान करके 23 लोगों को गोली मार दी गई. इस हमले में 21 आतंकवादी भी मारे गए थे.

13 अगस्त, 2024:  क्वेटा-कराची राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजगुर के डिप्टी कमिश्नर जाकिर हुसैन के वाहन पर हमला कर हत्या कर दी गई थी. जाकिर हुसैन बलूच पंजगुर नगर समिति के अध्यक्ष के साथ क्वेटा जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. सबूतों से संकेत मिलता है कि हमले के पीछे बीएलए का हाथ था.

13 अप्रैल, 2024: बलूचिस्तान के नोश्की के पास पंजाब के 9 यात्रियों की हत्या कर दी गई, 10 से 12 हथियारबंद नकाबपोश लोगों ने ताफ्तान जा रही बस को रुकवा लिया था. इसके बाद यात्रियों की पहचान पत्र देखे और 9 लोगों को बाहर निकालकर गोली मार दी. उन्हीं हमलावरों ने एक कार में सवार 2 लोगों की भी हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में 450 यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक, कार्रवाई करने पर जाने से मारने की धमकी, PAK आर्मी के 6 जवानों की मौत


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
10 major attacks by Baloch Liberation Army bla in Pakistan in last one year jaffar express train hijack quetta railway station balochistan
Short Title
जाफर एक्सप्रेस हाईजैक से पहले BLA के वो 10 अटैक, जिनसे कांप उठा था पूरा पाक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Train Hijack
Caption

Pakistan Train Hijack

Date updated
Date published
Home Title

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक से पहले BLA के वो 10 अटैक, जिनसे कांप उठा था पूरा पाकिस्तान
 

Word Count
712
Author Type
Author