मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच भड़की जातीय हिंसा, अब वीभत्स हो गई है. सेनापति गांव में दो जनजातीय महिलाओं को नंगा कर परेड कराने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया. भीड़ वहशियों की तरह महिलाओं पर हमला बोल रही थी, उन्हें नंगा करके उनके साथ छेड़छाड़ कर रही थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मैतेई और कुकी समुदाय क्यों हिंसक हुआ, क्यों मणिपुर घाटी सुलग रही है, आइए समझते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
मणिपुर 3 महीनों से सुलग रहा है. 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (ATSUM) ने 'आदिवासी एकजुटता मार्च' बुलाया था. इसी दौरान हिंसा भड़की. शुरुआत इतनी भयानक थी कि आर्मी, सुरक्षा बल और मणिपुर तीनों कोशिशें करती रह गईं लेकिन हिंसा नहीं थमी. इंटरनेट बैन होने के बाद भी हिंसा नहीं थमी. अब महीनों बाद भी यह हिस्सा अब तक सुलग रहा है.
Image
Caption
मैतेई ट्राइब यूनियन की एक याचिका पर मणिपुर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मैतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा देने के लिए कहा था. आदिवासी एकजुटता मार्च इस आदेश के खिलाफ बुलाया गया था. कुकी समुदाय का कहना था कि मैतेई ताकतवर समुदाय है, इसे जनजाति का दर्जा न मिले. राज्य के ज्यादातर संसाधानों पर मैतेई का कब्जा है. इस लड़ाई के मूल में जनजाति का दर्जा है, जिसका राज्य के दूसरे समुदाय विरोध कर रहे हैं.
Image
Caption
कुकी समुदाय का मानना है कि इंफाल घाटी में रहने वाले लोग राज्य के संसाधनों पर कब्जा जमा चुके हैं. आरोप लगते रहे हैं कि वह पहाड़ी जनजातियों का हक मार लेते हैं. जनजातियां अपनी ही जमीन में सिमटती जा रही हैं. उन पर ध्यान नहीं दिया जाता है. नौकरियां भी उन्हीं के पास है. अब जनजाति का दर्जा भी मिल गया तो कुकी समुदाय का हक मार लिया जाएगा. अगर जनजाति का दर्जा मिला तो पहाड़ी इलाकों में जमीनें खरीदना का अधिकार भी इन्हें मिल जाएगा, जिसके बाद कुकी समुदाय को घाटा लग जाएगा.
Image
Caption
मणिपुर के पहाड़ी हिस्से पर नागा और कुकी समुदायों का कब्जा है. जनजातियों के पास पहाड़ी हिस्से में जमीनें हैं. यह समुदाय, उस क्षेत्र में अपना एकाधिकार समझता है. कुकी विरोध करते हैं कि पहाड़ी इलाकों में मैतेई को जमीन खरीदने का अधिकार न मिले. अगर ऐसा हुआ तो हिंसा और भड़ जाएगी. अब मैतेई और कुकी समुदाय का साथ रह पाना मुश्किल है. कुछ विद्रोही गुट अलग राज्य की मांग कर रहे हैं.
Image
Caption
राज्य की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि जनजातीय समुदायों-नगा और कुकी लोगों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं. दोनों समुदाय एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं.
Image
Caption
मणिपुर में तीन मई को इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले जनजातीय समुदायों के बीच जातीय झड़पें शुरू होने के बाद से हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.