इस वक्त आईपीएल (IPL 2022) चल रहा है और नेट रन रेट की काफी चर्चा हो रही है. प्लेऑफ में अगर 2 या ज्यादा टीमों के समान अंक हुए तो विजेता नेट रन रेट के हिसाब से चुना जाएगा. किसी टूर्नामेंट में जब 2 या 2 से ज्यादा पॉइंट्स के आधार पर बराबर हों तो विजेता को चुनने के लिए नेट रनरेट का सहारा लिया जाता है. आइए समझते हैं नेट रन रेट का पूरा हिसाब-किताब.
Slide Photos
Image
Caption
जब टीमें ग्रुप स्टेज पर पॉइंट्स के आधार पर बराबर हों तो इस डेडलॉक को तोड़ने के लिए नेट रनरेट का सहारा लिया जाता है. नेट रन रेट से पता चलता है कि कौन सी टीम टूर्नमेंट के अगले चरण में जाएगी. समान अंक होने पर भी किसे विजेता मानकर आगे बढ़ाया जाए यह नेट रन रेट से तय होता है. आईपीएल में जीते हुए मैच को पहला पैमाना माना जाता है. इसके बाद नेट रनरेट का नंबर आता है.
Image
Caption
इसके लिए कुल रन बनाए/कुल ओवर फेंके में से कुल रन दिए/कुल ओवर फेंके को घटाया जाता है. आसान भाषा में ऐसे समझें: एक टीम 50 ओवरों में 250 रन का स्कोर करती है तो उसका रन रेट 250/50= 5 होगा. अगर यही टीम इतना ही स्कोर 47.5 ओवरों में बनाती है तो उसका रन रेट 250/47.5= 5.226 होगा.
Image
Caption
नेट रन रेट निकालने की एक तय प्रक्रिया है. इसके लिए कुल रन बनाए/कुल ओवर फेंके में से कुल रन दिए/कुल ओवर फेंके को घटाया जाता है. इस जोड़-घटाव के बाद जो आंकड़ा निकलता है वह नेट रन रेट होता है. जैसे कि अभी (16 मई तक) लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों के पॉइंट 16 हैं. इसके बावजूद लखनऊ को नेट रन रेट के आधार पर पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान मिला है.
Image
Caption
किसी टीम का नेट रन रेट निकालने के लिए 4 चीजें पता होना जरूरी हैं-
1. टीम ने कुल कितने ओवर खेले
2. टीम ने कुल कितने रन बनाए
3. टीम ने कुल कितने ओवर फेंके
4. टीम के खिलाफ कितने रन बने
Image
Caption
1.टीम ने कितने विकेट लिए हैं या कितने खोए हैं, इस बात का नेट रन रेट पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
2. अगर कोई टीम 20 ओवर के पहले ही ऑलआउट हो जाती है तो फार्मूले में टीम के सारे ओवर की गणना शामिल होती है.
3. अगर किसी टीम ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया है तो 0.3 को आधा ओवर मानकर इसे 15.5 लिखा जाता है.
Image
Caption
आईपीएल प्लेऑफ में ऊपर की 3 टीमें तय हैं. गुजरात प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और लखनऊ और राजस्थान 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. दोनों टीमों के 16 अंक हैं. नेट रन रेट के आधार पर फिलहाल लखनऊ ऊपर है. लखनऊ अंतिम मुकाबला जीतती है और राजस्थान भी जीतती है तब भी दोनों टीमें प्लेऑफ में रहेंगी और रन रेट के हिसाब से दूसरा तीसरा स्थान तय होगा. अगर लखनऊ हारती है और राजस्थान जीतती है तो पॉइंट टेबल में राजस्थान ऊपर चली जाएगी लेकिन दोनों टीमें प्लेऑफ में जाएंगी. आखिरी स्थान के लिए फैसला नेट रन रेट से करने की नौबत आ सकती है.