Indian Citizenship Rules: देश में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में अभियान चल रहा है. ऐसे में किन दस्तावेजों के आधार पर किसी को भारतीय नागरिक माना जाएगा, इसे लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया है. जानिए किन दस्तावेजों का होना आपके पास बेहद जरूरी है.
Slide Photos
Image
Caption
यदि आपके पास भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड है तो भी आप खुद को भारतीय नागरिक नहीं कह सकते हैं. इन्हें नागरिकता के लिए वैध दस्तावेज नहीं माना जाएगा. ऐसे में आप अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए इन्हें दस्तावेज के तौर पर पेश नहीं कर सकते.
Image
Caption
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजधानी दिल्ली में केवल उन्हें ही वैध भारतीय नागरिक माना जाएगा, जिनके पास किसी भी जगह की भारतीय वोटर आईडी या भारतीय पासपोर्ट मौजूद होगा. दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, यह कदम केंद्र सरकार के निर्देश पर उठाया गया है.
Image
Caption
केंद्र सरकार ने Indian Passport और Voter ID Card के अलावा उचित अथॉरिटी द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट और डोमिसाइल सर्टिफिकेट को भी भारतीय नागरिकता तय करने में अहम दस्तावेज माना है. बर्थ और डेथ एक्ट 1969 के तहत रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑथोराइज्ड अथॉरिटीज बर्थ सर्टिफिकेट जारी कर सकती हैं, जिसे भारत में जन्म लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता का सबूत माना जाएगा.
Image
Caption
पिछले साल अक्टूबर में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से घुसपैठ करके आए विदेशियों की पहचान के लिए वेरीफिकेशन ड्राइव चल रही है. इनमें सबसे ज्यादा निगाहें बांग्लादेशी नागरिको और रोहिंग्या समुदाय के लोगों की पहचान करने पर रखी गई है, जो आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड के जरिये भारतीय नागरिक होने का झूठा दावा करते हैं.
Image
Caption
केंद्र सरकार ने इस वेरीफिकेशन ड्राइव के रिजल्ट के आधार पर ही आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड को भारतीय नागरिकता साबित करने वाला दस्तावेज नहीं मानने का निर्देश जारी किया है. आधार कार्ड जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) भी इस बारे में स्पष्टीकरण जारी कर चुकी है. UIDAI ने कहा था कि आधार केवल पहचान और पते की पुष्टि करता है, लेकिन यह नागरिकता तय करने वाला दस्तावेज नहीं है. इसी तरह पैन कार्ड भी केवल टैक्स चुकाने और राशन कार्ड केवल सब्सिडी वाला खाना दिलाने वाला दस्तावेज है. ये दोनों भी नागरिकता की पुष्टि नहीं करते हैं.
Image
Caption
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे. केवल मेडिकल, डिप्लोमेटिक और लॉन्ग टर्म वीजा को ही इस दायरे से बाहर रखा गया था. बाद में सभी मेडिकल वीजा को भी 29 अप्रैल तक पाकिस्तान लौटने की मोहलत दी गई थी. इस तारीख के बाद ये वीजा भी अवैध घोषित हो चुके हैं.
Image
Caption
खुफिया एजेंसियों ने देश की राजधानी दिल्ली में करीब 5,200 पाकिस्तानी नागरिकों के अवैध तरीके से मौजूद होने का अनुमान जारी किया था. इनमें से अधिकतर मेडिकल या अन्य वीजा पर भारत आने के बाद गायब हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान के लिए अभियान चला रही हैं ताकि इन्हें तत्काल उनके देश भेजा जा सके. सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि वीजा रद्द करने के आदेश का असर उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों पर नहीं होगा, जो पहले से ही लॉन्ग-टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं.
Short Title
आधार या पैनकार्ड नहीं, केवल ये दो दस्तावेज हैं आपके भारतीय नागरिक होने का सबूत
Indian Citizenship rules government announces clear set of documents need to prove indian citizenship aadhaar card pan card ration card are no longer as valid documents