India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग लगभग शुरू हो चुकी है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. इसके बाद पाकिस्तान भी लगातार दो दिन से भारत पर जवाबी एयर स्ट्राइक करने की कोशिश कर रहा है. ये हमले रात में ही हो रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि रात में ही एयर स्ट्राइक क्यों की जाती है? चलिए हम आपको बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
किसी भी दूसरे देश के अंदर खास ठिकानों को निशाना बनाने के लिए एयर स्ट्राइक की जाती है. यदि यह शांतिकाल में किसी दूसरे देश की सीमा के अंदर घुसकर की जाती है तो अमूमन इसका कारण वहां बने आतंकी ठिकाने या अपने देश में वहां से हो रही घुसपैठ या अपने देश में अशांति फैलने वाले हथियारों की वहां से सप्लाई रोकना होता है. इसमें दूसरे देश की सीमा में खास ठिकाने को चिह्नित करके उसे फाइटर जेट्स या मिसाइल-रॉकेट आदि की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया जाता है. मौजूदा दौर में इसके लिए अनमैन्ड वैपन ड्रोन्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होने लगा है.
Image
Caption
एयर स्ट्राइक शब्द का इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सामने आया था, क्योंकि इस दौरान दूसरे देश में घुसकर हवाई हमले बड़े पैमाने पर किए गए थे. साथ ही मिसाइलों का भी उपयोग शुरू हो गया था. ब्रिटेनिका की एक रिपोर्ट में जापानी वायुसेना के 1941 में अमेरिका के पर्ल हार्बर अटैक के साथ सबसे पहले एयर स्ट्राइक शब्द का इस्तेमाल होने की बात कही गई है.
Image
Caption
अमूमन चाहे कोई भी देश किसी भी देश के खिलाफ एयर स्ट्राइक कर रहा हो, इसे रात में ही अंजाम दिया जाता है. इसका एक बड़ा कारण रात में 'एलिमेंट ऑफ सरप्राइज' यानी दुश्मन को अचानक हमले से चौंका देने का मौका ज्यादा रहता है. अब सभी फाइटर जेट्स में नाइट विजन होते हैं. इसके चलते रात के समय उड़ान भरने में कोई मुश्किल नहीं होती. साथ ही दुश्मन की नजर में आने के मौके भी कम हो जाते हैं. रात में आम नागरिक भी सड़कों पर कम होते हैं. इसके चलते एयर स्ट्राइक की कंडीशन में टारगेट को निशाना बनाने पर आम लोगों की मौत के खतरे कम होते हैं.
Image
Caption
रात में एयरस्ट्राइक करने का एक बड़ा लाभ ये भी है कि दुश्मन की तरफ से उसका पलटवार होने के चांस कम होते हैं. इसका मतलब है कि आपकी एयरस्ट्राइक के जवाब में दुश्मन तत्काल ही आपके देश में हमला करने नहीं आ जाता है बल्कि वो अगली रात तक का इंतजार करता है. इससे आपको तैयारी करने के लिए एक दिन का समय मिल जाता है.
Image
Caption
भारतीय वायुसेना ने हालिया सालों में दो बार एयर स्ट्राइक की है. पहले जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हमला करके जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दिया था. दूसरी एयर स्ट्राइक अब ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई है, जिसमें पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन्स की मदद से ध्वस्त कर दिया है.
Short Title
India-Pakistan War: भारत हो या पाकिस्तान, रात में ही क्यों की जा रही एयर स्ट्राइ