Skip to main content

User account menu

  • Log in

Pakistan Floods: चौतरफा मुश्किलों में घिरा पाकिस्तान, आर्थिक संकट, तालिबान विद्रोह और बाढ़ से कैसे जूझ रहा है देश?

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. डीएनए एक्सप्लेनर
Submitted by Abhishek.Shukl… on Mon, 08/29/2022 - 21:04

Pakistan Floods 2022: एक तरफ एशिया के कई देश जहां बारिश के लिए तरस रहे हैं, पाकिस्तान बाढ़ की वजह से त्रस्त है. बाढ़ की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) के कई हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हैं. विद्रोह, खराब आर्थिक स्थिति और तालिबानी समर्थक गुटों की झड़प के बीच पाकिस्तान की 3 करोड़ से ज्यादा आबादी बाढ़ से बुरी तरह जूझ रही है. 

Slide Photos
Image
चौतरफा चुनौतियों से घिर गया है पाकिस्तान
Caption

अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई और तालिबान समर्थक विद्रोही गुटों के बढ़ते वर्चस्व के बीच पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान में हालात बाढ़ की वजह से बेहद खराब हो गए हैं
 

Image
बाढ़ से बुरी तरह जूझ रहा है पाकिस्तान, 1,000 लोगों की मौत
Caption

पाकिस्तान बीते कुछ हफ्तों से बाढ़ की चपेट में है. अचानक आई बाढ़ ने बलूचिस्तान, खैबर-पख्तूनख्वा और सिंध प्रांतों के कई इलाकों को बुरी तरह तबाह कर दिया है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. घर, सामान और गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही हैं. लोगों की मदद के लिए रेस्क्यू टीम तक नहीं पहुंच पा रही है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ में कम से कम 1,000 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,500 घायल हुए हैं.
 

Image
बाढ़ से तबाह हो गया है पाकिस्तान का दक्षिणी हिस्सा
Caption

भारी बारिश ने पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्सों को तबाह कर दिया है. सिंधु नदी उत्तरी पाकिस्तान के लिए अभिशाप बन गई है. कई हिस्से बुरी तरह से तबाह हो गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान चाहता है कि उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद मिले. पाकिस्तान बेलाउट पैकेज की मांग कर रहा है, जिसे हासिल करने में उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
 

Image
क्या त्रासदी से बाहर निकल पाएगा पाकिस्तान?
Caption

पीएम शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा दोनों ने रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. आर्थिक बदहाली के बीच पाकिस्तानी सरकार ने बलूचिस्तान के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 1,000 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. सिंध प्रांत के लिए पाकिस्तान सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये के अनुदान का ऐलान किया है. पाकिस्तान ने मदद की घोषणा ऐसे वक्त में की है जब जब खुद देश आर्थिक बदहाली के मुहाने पर खड़ा है.
 

Image
IMF ले सकता है पाकिस्तान पर बड़ा फैसला
Caption

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान के लिए 4 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए लंबी बातचीत की है. IMF का भी कहना है कि पाकिस्तान के लिए आर्थिक चुनौतियां बढ़ गई हैं. पाकिस्तान की घरेलू नीतियां इस हद तक कमजोर हो गई हैं कि वहां महंगाई अस्थिर स्थिति में पहुंच गई है.
 

Image
श्रीलंका जैसी हालात में पहुंच गया है पाकिस्तान
Caption

पाकिस्तान वित्तीय वर्ष 2022 में राजकोषीय घाटे का सामना कर रहा है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी घट गया है. मुद्रास्फीति और महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. IMF ने बातचीत के दौरान कहा है कि पाकिस्तान को मजबूत शासन प्रणाली विकसित करनी चाहिए और बिजली के क्षेत्र में सुधारों को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए.
 

Image
दुनियाभर से मदद मांग रहा है पाकिस्तान
Caption

IMF की बेलआउट पैकेज पर किसी भी निर्णायक फैसले से पहले पाकिस्तान दुनियाभर से मदद लेने की कोशिशों में जुटा है. पाकिस्तान ने चीन, सऊदी अरब और अन्य पश्चिम एशियाई राज्यों से लोन, फाइनेंशियल फंडिग और इन्वेस्टमेंट के लिए 37 बिलियन डॉलर का करार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है. पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबारने में ऐसे कदम मददगार साबित हो सकते हैं.
 

Image
मौजूदा सरकार के सामने क्या हैं चुनौतियां?
Caption

पाकिस्तान की मौजूदा शाहबाज शरीफ सरकार के सामने वही चुनौतियां हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने थीं. शाहबाज शरीफ के पास भी पाकिस्तान को मौजूदा हालात से निकालने का कोई एक्शन प्लान नहीं है. इमरान खान खुद सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर उनके लिए भी सत्ता की राह आसान नहीं है.
 

Image
बाढ़, बदहाली और विद्रोह से त्रस्त पाकिस्तान
Caption

पाकिस्तान के सामने सिर्फ आर्थिक बदहाली और बाढ़ की ही चुनौती नहीं है. पाकिस्तान में तालिबानी विद्रोही भी सिर उठा रहे हैं. अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद स्थितियां और भयावह हो गई हैं. सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि किस तरह से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए. इसी संगठन ने जून में युद्ध विराम की घोषणा की है लेकिन विद्रोही सरकार की मुश्लिकें बढ़ा रहे हैं. 
 

Image
तालिबान बढ़ा रहा है पाकिस्तान की मुश्किलें
Caption

अफगान तालिबान के दबाव के बावजूद, पाकिस्तान TTP के हमलों को रोकने में फेल हो रहा है. अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही तालिबान, पाकिस्तान में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है. तालिबानियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब तक 20 से ज्यादा सैन्य कर्मी मारे जा चुके हैं.
 

Image
तालिबान बढ़ा रहा है पाकिस्तान की मुश्किलें
Caption

अफगान तालिबान के दबाव के बावजूद, पाकिस्तान TTP के हमलों को रोकने में फेल हो रहा है. अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही तालिबान, पाकिस्तान में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है. तालिबानियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब तक 20 से ज्यादा सैन्य कर्मी मारे जा चुके हैं.
 

Image
पाकिस्तान पर बढ़ता जा रहा है दबाव
Caption

TTP ने मांग की है कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में पाकिस्तान अपने सैनिकों की तैनाती कम करें. पाकिस्तान में एक बार फिर टीटीपी अपने कदम जमा रहा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान सरकार पर दबाव बढ़ रहा है. इस संगठन का असर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में तेजी से बढ़ने लगा है.
 

Image
क्या ग्रे लिस्ट से बाहर आ सकेगा पाकिस्तान?
Caption

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की नजर भी पाकिस्तान की हर गतिविधि पर है. पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि इस बार ग्रे लिस्ट से FATF उसे बाहर कर सकती है. पाकिस्तान 2018 से ही ग्रे लिस्ट में है, जिसकी वजह से तमाम आर्थिक पाबंदियां उस पर थोपी गई हैं. जनरल बाजवा का कार्यकाल भी इसी साल नवंबर में खत्म हो रहा है. पाकिस्तान में सेना की कमान सौंपने का फैसला भी शाहबाज शरीफ सरकार के लिए आसान नहीं रहने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Section Hindi
डीएनए एक्सप्लेनर
लेटेस्ट न्यूज
Authors
अभिषेक शुक्ल
Tags Hindi
Pakistan
pakistan floods
flood in pakistan
shahbaz sharif
Url Title
How Pakistan is facing flood economic Taliban insurgency Crisis
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
आर्थिक बदहाली के मुहाने पर खड़ा है पाकिस्तान.
Date published
Mon, 08/29/2022 - 21:04
Date updated
Mon, 08/29/2022 - 21:04
Home Title

आर्थिक संकट और तालिबान विद्रोह के बीच बाढ़ से कैसे जूझ रहा है पाकिस्तान?