डीएनए हिंदी: IT कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) ने एक साथ दो जगह काम करने यानी मूनलाइटिंग (Moonlighting) को लेकर 300 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. जब कोई कर्मचारी अपनी नियमित नौकरी के साथ ही चोरी-छिपे दूसरी जगह भी काम करता है तो उसे तकनीकी तौर पर ‘मूनलाइटिंग’ कहा जाता है. मूनलाइटिंग के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विप्रो के चेयरमैन ऋषद प्रेमजी ने कहा है कि कंपनी के पास ऐसे किसी भी कर्मचारी के लिए कोई जगह नहीं है जो विप्रो के पेरोल पर रहते हुए प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के साथ भी काम करते है. 

ऋषद प्रेमजी ने बुधवार को अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, 'मूनलाइटिंग कंपनी के प्रति निष्ठा का पूरी तरह से उल्लंघन है. वास्तविकता यह है कि आज ऐसे लोग हैं जो विप्रो के साथ प्रतिद्वंदी कंपनी के लिए भी काम कर रहे हैं. हमने वास्तव में पिछले कुछ महीनों में ऐसे 300 कर्मचारियों का पता लगाया है, जो वाकई में ऐसा कर रहे हैं.'

Honda Motors का कर्मचारियों को बोनस पर झटका, कंपनी ने वापस मांगा पैसा, जानिए कारण

मूनलाइटिंग से क्यों परेशान हैं IT कंपनियां?

जब 300 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उल्लंघन के इन मामलों में कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है. IT कंपनियां इस वजह से परेशान हैं कि नियमित काम के घंटों के बाद दूसरी नौकरी करने वाले कर्मचारियों की वजह से प्रोडक्टिविटी प्रभावित होगी और इस वजह से टकराव और डेटा ब्रीच जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है. 

Smethwick City: इंग्लैंड के मंदिर के बाहर अल्लाह-हू-अकबर के नारे, स्मिथविक में सांप्रदायिक तनाव, क्या है वजह?

कंपनियों के साथ धोखा है मूनलाइटिंग

विप्रो प्रमुख शुरू से ही मूनलाइटिंग के कड़े आलोचक रहे हैं और उन्होंने इसकी तुलना कंपनी के साथ धोखाधड़ी के तौर पर भी की है. उन्होंने पिछले महीने ट्विटर पर कहा था, 'IT कंपनियों में मूनलाइटिंग करने वाले कर्मचारियों के बारे में बहुत सारी बातें सामने आ रही हैं. यह सीधे और स्पष्ट तौर पर कंपनी के साथ धोखा है.'

ऋषद प्रेमजी.

मूनलाइटिंग पर छिड़ी बहस

विप्रो के चेयरमैन की मूनलाइटिंग पर हाल में टिप्पणी के बाद उद्योग में एक नई बहस शुरू हो गई है. IT कंपनी इन्फोसिस ने कंपनी में नौकरी के साथ अन्य कार्य करने वाले कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतवानी दी है. IT क्षेत्र की सभी कंपनियां इस मुद्दे पर सहमत नहीं हैं. टेक महिंद्रा के अधिकारी सीपी गुरनानी ने हाल में ट्वीट कर कहा, 'समय के साथ बदलते रहना जरूरी है और मैं हमारे काम करने के तरीकों में बदलाव का स्वागत करता हूं.'

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए वीर सावरकर! देखें PHOTOS

विप्रो.

इन्फोसिस ने भी दी वॉर्निंग

इन्फोसिस ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा है कि दो जगहों पर काम करने या ‘मूनलाइटिंग’ की अनुमति नहीं है. कॉन्ट्रैक्ट के किसी भी उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और नौकरी से निकाला भी जा सकता है.

IBM ने प्रैक्टिस को बताया अनैतिक

IT कंपनी IBM ने भी मूनलाइटिंग को अनैतिक कहा है. आईबीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप पटेल ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कर्मचारी अपने बाकी समय में जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन मूनलाइटिंग करना नैतिक रूप से सही नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Wipro IT Company fires staff members moonlighting competitors
Short Title
Wipro ने 300 लोगों को निकाला, एक साथ दो जगह कर रहे थे नौकरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मूनलाइटिंग IT कंपनियों के लिए है प्रोफेशनल मिसकंडक्ट.
Caption

मूनलाइटिंग IT कंपनियों के लिए है प्रोफेशनल मिसकंडक्ट.

Date updated
Date published
Home Title

Wipro ने 300 लोगों को निकाला, दो जगह कर रहे थे नौकरी, जानिए क्या होती है मूनलाइटिंग?