डीएनए हिंदी: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कई बयान खूब चर्चा में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अनपढ़' बताया, बीजेपी के कई नेताओं कों भरा-बुला कहा और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनकी भाषा और बयानों को लेकर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं. बीजेपी नेता उनके बयानों को शेयर कर रहे हैं. इस सबके बावजूद अरविंद केजरीवाल एकदम निश्चिंत हैं क्योंकि कोई नेता उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न तो कर रहा है और न ही कर सकता है. विपक्ष के समर्थक अरविंद केजरीवाल की इस चाल पर तारीफ भी कर रहे हैं.

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने तो खुलेआम चुनौती भी दी कि अरविंद केजरीवाल एक बार विधानसभा के बाहर बोलकर दिखाएं. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उन्होंने जो बोला विधानसभा में बोला, बाहर बोलें तो मैं मानहानि का मुकदमा कर दूंगा. हालांकि, केजरीवाल ने विधानसभा में जो कहा, वैसा कुछ विधानसभा के बाहर नहीं कहा. दरअसल, इस सबकी वजह एक कानून है जिसके तहत विधायकों और सांसदों को सदन में खुलकर बोलने की आजादी मिलती है. आइए इसे विस्तार से समझते हैं...

यह भी पढ़ें- पंजाब के सियासी खेल में अब कितना अहम रहेगा सिद्धू का रोल, क्या खत्म हो जाएगी राजनीति की पारी?

केजरीवाल ने दिखाई चतुराई
हाल ही में राहुल गांधी को एक बयान के चक्कर में दो साल की जेल हो गई. इसी के चलते उनकी सदस्यता भी चली गई. अरविंद केजरीवाल इसके बाद बीजेपी पर और हमलावर हो गए. हालांकि, उन्होंने इसके लिए विधानसभा का मंच चुना. केजरीवाल इसे बखूबी समझते हैं कि विधानसभा में वह कुछ भी बोलेंगे उसके लिए उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं कर पाएगा. यही वजह रही कि उन्होंने बीजेपी के नेताओं के लिए 'अनपढ़', 'चोर', 'भ्रष्टाचारी' और इसी तरह के कई शब्दों का इस्तेमाल किया. अब उनकी इस चतुराई की तारीफ खूब हो रही है.

यह भी पढ़ें- सजा पूरी होने से पहले ही कैसे रिहा हो जाते हैं कैदी, सिद्धू की रिहाई से आ जाएगी बात समझ

भारत के संविधान के तहत विधायकों और सांसदों को कुछ विशेषाधिकार मिलते हैं. संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सांसदों को और अनुच्छेद 194 के तहत विधायकों को ये अधिकार मिलते हैं. इसके तहत कोई भी विधायक या सांसद, सदन में जो कुछ भी बोलता है उसके लिए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती. उसके खिलाफ कोई सिविल या आपराधिक मुकदमा भी नहीं चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- MCD: डेढ़ महीने में ही दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, समझिए क्या है इसकी वजह

गिरफ्तारी से भी बचाता है यह कानून
अभिव्यक्ति की आजादी के अलावा यह कानून जनप्रतिनिधियों को संरक्षण भी देता है. किसी भी विधायक या सांसद को सदन की कार्यवाही के 40 दिन पहले या बाद में और सदन की कार्यवाही के दौरान सदन की अनुमति के बिना गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. गंभीर से गंभीर मामला होने पर भी विधानसभा या संसद के स्पीकर की अनुमति से ही किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है.

यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने के लिए भी विधानसभा का मंच चुनते हैं. विधानसभा के मंच से ही उन्होंने यह भी कहा कि जितने भ्रष्टाचारी थे उनको बीजेपी ने बंदूक की नोक पर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
why arvind kejriwal can speak whatever he wants in assembly know about privilege rights
Short Title
विधानसभा में जमकर बोल रहे केजरीवाल, कोई केस क्यों नहीं कर पा रहा?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

विधानसभा में जमकर बोल रहे केजरीवाल, कोई केस क्यों नहीं कर पा रहा?