Baloch Liberation Army: पाकिस्तान में दिनदहाड़े एक पूरी ट्रेन हाईजैक कर ली गई.  यह घटना बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 100 किलोमीटर दूर बोलन स्टेशन पर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों द्वारा बताई जा रही है. ट्रेन में मौजूद करीब 450 यात्रियों को बंधक बनाया गया. क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलोच लिबरेशन आर्मी संगठन ने  बोलन में हाईजैक कर लिया.

कौन है बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) 5 पॉइंट्स में समझें

  1. उग्रवादी संगठन : बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन है, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र की स्वतंत्रता की मांग करता है. इस आर्मी की स्थापना 1970 में बताई जाती है. इसमें फिलहाल 6000 बलूच लड़ाके हैं. 
  2. पाकिस्तान विरोधी गतिविधियां : BLA पाकिस्तानी सेना और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमलों के लिए कुख्यात है, जिसमें कई बड़े आतंकी हमले शामिल हैं. इस संगठन को बलूचिस्तान में रहने वाले बुगती, मेंगल और मर्री समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदायों का भी समर्थन प्राप्त है.
  3. अलगाववादी आंदोलन : यह संगठन बलूच लोगों के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र की मांग करीब सात दशकों से करता आ रहा है और पाकिस्तान सरकार पर शोषण और मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाता है.
  4. अंतरराष्ट्रीय मान्यता : पाकिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों ने BLA को एक आतंकी संगठन घोषित किया है.
  5. चीन के प्रोजेक्ट्स पर हमले : BLA विशेष रूप से चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) और चीनी नागरिकों पर हमले करता है, क्योंकि वह इसे बलूचिस्तान के संसाधनों का शोषण मानता है.

बलूच के मुख्य समूह कौन-कौन से?

  • बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए)
  • बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ)
  • बलूच रिपब्लिकन आर्मी (बीआरए)

इन समूहों को अक्सर पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठन करार दिया जाता है, लेकिन वे खुद को स्वतंत्रता सेनानी मानते हैं.

कितनी खतरनाक है ये बलूच लिबरेशन आर्मी?

साल 2000 में बीएलए ने एक के बाद एक कई बार बड़े हमले किए हैं. 2015 में इस संगठन के कुछ बंदूकधारियों ने तुर्बत   के पास मजदूर कैंप पर अटैक कर 20 लोगों को मारा था. वे सभी पंजाब और सिंध से थे. 2018 में कराची के क्लिफ्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया, जिसें चार लोग मारे गए. वहीं, 2019 में ग्वादर के पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल पर हमला किया. 20121 में बलूचिस्तान में इंजीनियरों पर आत्मघाती हमला किया. 2022 में सबसे बड़ा हमला. इस साल इस संगठन ने 78 हमले किए, जिनमें 80 से ज्यादा मौतें हुईं और 137 लोग घायल हुए. इसी तरह साल 2023, 2024 और 2025 में भी हमले किए. वर्तमान में पाकिस्तान में 450 यात्रियों से भरी ट्रेन को हाईजैक किया है. 

क्या हैं इस संगठन की शिकायतें और मुद्दे

इस संगठन की आर्थिक, राजनीतिक, मानवाधिकार और बलोच विद्रोह से जुड़ी मांगे और शिकायते हैं. बलूच का मानना है कि प्राकृतिक संसाधनों (गैस, खनिज आदि) से समृद्ध होने के बावजूद, बलुचिस्तान अविकसित है और स्थानीय लोग केंद्र सरकार द्वारा शोषित महसूस करते हैं. वहीं, कई बलोच लोग राजनीतिक हाशिए पर होने, स्वायत्तता की कमी और अनुचित व्यवहार का दावा करते हैं. इसके अलावा, जबरन गायब होने, सैन्य अभियानों और मानवाधिकारों के उल्लंघन की रिपोर्टों ने असंतोष को बढ़ावा दिया है. वहीं, कई बलोच राष्ट्रवादी और अलगाववादी समूह, जैसे बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए), 2000 के दशक की शुरुआत से अधिक स्वायत्तता या यहां तक कि पाकिस्तान से स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Who is the Baloch Liberation Army that hijacked a train in Pakistan Know all the details in 5 points
Short Title
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी कौन है? 5 पॉइंट्स में जा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बलूच
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी कौन है? 5 पॉइंट्स में जानें सारी डिटेल

Word Count
556
Author Type
Author