अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के आने के बाद एलन मस्क की सियासी ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एलन मस्क पर अपने दूसरे टर्म में खूब भरोसा जताया गया है. एलन मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हर बड़े कार्यक्रम में नजर आते हैं. मस्क इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में खूब छाए हुए हैं. साथ ही इस समय उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस की भी खूब चर्चा हो रही है. एलन मस्क और शिवोन जिलिस के चार बच्चे हैं. शिवोन जिलिस एक कनाडाई एआई विशेषज्ञ और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं. डेली मेल की खबर के मुताबिक वो एलन मस्क के व्यापारिक साम्राज्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वो एक एआई एक्सपर्ट भी हैं. उनके पास मशीन लर्निंग में विशेषज्ञता रखने वाली टेस्ला , ओपनएआई और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों में काम करने का तजुर्बा हासिल है. हाल ही में जिलिस की ओर से एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उनके चौथे बच्चे सेल्डन लाइकर्गस को लेकर ऐलान किया गया. इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को पोस्ट डाली थी.
कौन हैं शिवोन जिलिस?
शिवोन जिलिस का जन्म 1986 में कनाडा के ओंटारियो के मार्खम में हुआ था. वो बचपन से ही एक बेहतरीन स्टेडेंट और एथलीट थीं. उन्होंने येल विश्वविद्यालय में पढ़ाई की. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने आईबीएम जॉइन कर लिया था. वहां पर उनका रोल वित्तीय प्रौद्योगिकी और मशीन लर्निंग से संबंधिक था, उसी वक्त उन्होंने एआई के जगत में अपना पहला कदम रखा था. वो इस समय 39 साल की है. उनकी मां का नाम शारदा एन है. उनकी माताजी भारतीय मूल की हैं. उन्हे पिता रिचर्ड जिलिस कनाडा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्टडी येल विश्वविद्यालय से की है. उनकी पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और टेक्नोलॉजी के फिल्ड में उतकृष्ट काम करने को लेकर है. साथ ही उन्हे एक पार्टनर के तौर पर एलन मस्क को पूरा साथ देने के लिए भी खूरा सराहा जाता है.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की 'महबूबा' का भारत से है कैसा रिश्ता? नजदीक बैठकर सुनती रहीं PM मोदी की सारी बातें
शिवोन जिलिस और एलन मस्क का साथ
शिवोन जिलिस के एआई के क्षेत्र में बढ़ते कद ने उन्हें एलन मस्क के करीब पहुंचा दिया. साल 2016 में उन्होंने बोर्ड के सदस्य के तौर पर मस्क द्वारा को-फॉउंडेड एआई रिसर्च लैब ओपनएआई को जॉइन किया. इसके बाद उन्होंने अपने बेहतरीन काम से एलन को प्रभावित किया. साल 2017 से 2019 तक उन्होंने एलन की कंपनी टेस्ला में कार्य किया. टेस्ला में उन्होंने कंपनी के ऑटोपायलट कार्यक्रम और सेमीकंडक्टर पहल से जुड़े दायित्य को बेहतरीन ढंग से निभाया. उनका नाम AI की दुनिया में तेजी से फैल रहा था. उनका प्रभाव इस क्षेत्र में तीव्र गति से अग्रसर हो रहा था. साल 2022 में वो खूब सूर्खियों में आई जब रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि 2021 में उनके और मस्क के जुड़वां बच्चे ट्विंस बच्चे एज्योर और स्ट्राइडर पैदा हुए थे. यह अदालती दस्तावेजों के माध्यम से पता चला जिसमें बच्चों के अंतिम नामों को बदलकर मस्क का उपनाम शामिल करने की याचिका दिखाई गई थी. साल 2024 में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में लिखा गया कि जिलिस और मस्क ने साल की शुरुआत में तीसरे बच्चे का स्वागत किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

एलन मस्क की एआई एक्सपर्ट ही नहीं, उनकी चार बच्चों की मां भी हैं शिवोन जिलिस, जानिए उनके बारे में