UP Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस एनकांउटर के दौरान रेप की कोशिश और हत्या का आरोपी अजय कुमार द्विवेदी मारा गया है. मारा गया शख्स एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके ऊपर लगभग 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार उसके भाई दिनेश को पुलिस ने पहले से ही अरेस्ट कर लिया था. दिनेश को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने अजय कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम रखा था. कल देर रात को पुलिस की ओर से अजय कुमार के साथ एनकॉन्टर हुआ था. खुद को चारों ओर से पुलिस से घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. सामने से पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी. वो उसी समय जख्मी हो गया. हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसने लखनऊ में एक महिला के साथ रेप की कोशिश की थी, उसके बाद उस महिला को मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस एनकॉउंटर की इनसाइड स्टोरी
शुक्रवार को आरोपी अजय के भाई दिनेश की गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दिनेश के साथ सख्त पूछताछ की, इसी क्रम में दिनेश ने अजय का लोकेशन पुलिस को बताया. पुलिस को उसने बताया कि अजय मलिहाबाद में छुपकर रह रहा है. आरोपी का लोकेशन मिलने के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र उसकी दबिश के लिए निकल पड़े. इंस्पेक्टर की अगुवाई में मलिहाबाद में मौजूद देवा रेस्टोरेंट के नजदीक नाकेबंदी शुरू कर दी गई. गाड़ियों को चेक किया जाने लगा. इसी दौरान लगभग 9.30 बजे अजय मोटरसाइकल के गुजरता हुआ दिखा. पुलिस के उसे दबोचने की कोशिश की, तभी वो गोली चलाता हुआ मोटरसाइकल से खेतों की ओर भागने लगा. पुलिस की ओर से उसे समर्पण करने की अपील की गई, लेकिन उल्टा वो पुलिस पर फायर करने लगा. पुलिस के जवाबी एक्शन में उसे गोली लग गई, और इलाज के लिए लेकर जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस की टीम ने उसकी तालाशी ली, जिसमें पीड़िता का फोन, एक पिस्टल, सिगरेट की डब्बी, लाइटर व कुछ पैसे पाए गए. पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया.
महिला के साथ रेप की कोशिश फिर हत्या
दरअसल उसने 18 मार्च को मृतक महिला के साथ दरींदगी को अंजाम दिया था. महिला वाराणसी पेपर देने के लिए गई थी, पेपर देकर वो वापस आ रही थी. लौटने के क्रम में काफी रात हो गई वो लगभग देर रात डेढ़ बजे लखनऊ पहुंची. वो आलमबाग बस स्टैंड पर उतरी थी. घर जाने के लिए उसने एक ऑटो बुक की. इस ऑटो का ड्राइवर हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार था. वो महिला को लेकर सुनसान इलाके में लेकर चला गया. वहां लेकर उसके साथ रेप के प्रयास किया. महिला के द्वारा विरोध करने पर उसका कत्ल कर दिया. उसने महिला का गला घोंटकर मार डाला.
कौन है आरोपी अजय कुमार?
ऑटो चालक अजय कुमार द्विवेदी दुबग्गा के बसंत कुंज योजना कॉलोनी का रहने वाला है. वो एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके भाई दिनेश के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं. अजय के ऊपर 23, वहीं उसके भाई दिनेश के ऊपर 9 केस रजिस्टर्ड हैं. अजय के भाई दिनेश को पुलिस की टीम ने मलिहाबाद में मौजूद संन्यासी बाग गिरफ्तार किया था. वहीं एनकाउंटर के समय अजय मलिहाबाद से हरदोई भाग रहा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP: कौन है एनकाउंटर में मारा गया हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार? महिला का रेप के बाद हत्या कर लखनऊ में फैला दी थी सनसनी