डीएनए हिंदीः नौकरीपेशा लोगों को महीनेभर का बजट बनाने में ही कई बार पसीने आ जाते हैं लेकिन क्या कभी सोचा है कि पूरे देश का सालभर का बजट (Union Budget 2023-24) बनाना कितनी बड़ी चुनौती है? देश की सभी जरूरतों को पूरा करना और विभिन्न मंत्रालयों, राज्यों की योजनाओं के लिए बजट बनाना आसान काम नहीं है. यह एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है. इस बनाने का पूरा श्रेय वित्त मंत्रालय को जाता है. हर साल 1 फरवरी को देश का आम बजट तैयार किया जाता है.
देश की राजधानी में संसद भवन के पास ही एक रास्ता रायसीना हिल पर जाता है. इसी पर नॉर्थ ब्लॉक सन 1929 में तैयार हुआ था. कत्थई रंग की इमारत का डिजाइन आर्किटेक्ट हरबर्ट बेकर ने तैयार किया था, लेकिन बाद में कहा जाने लगा कि ऐसा एडवर्ट लुटियंस ने तैयार किया. इसी भारत सरकार का वित्त मंत्रालय है. इस मंत्रालय का सबसे महत्वपूर्ण कार्य देश को सालाना बजट देना होता है. इसे तैयार करने वालों में अर्थशास्त्रियों, वित्त मामलों के जानकारों और तमाम दूसरे विशेषज्ञों की अहम भूमिका रहती है.
कैसे तैयार होता है देश का आम बजट
बजट तैयार करने का जिम्मा वित्त सचिव, राजस्व सचिव और सचिव व्यय के पास होता है. इन्हीं की भूमिका सबसे अहम होती है. इनकी हर रोज कई बार वित्त मंत्री से इस बजट पर बातचीत होती है. कई बार तो देर रात तक बैठकों का दौर चलता है. ये बैठकें नॉर्थ ब्लॉक से लेकर वित्त मंत्री के आवास पर भी होती हैं. वित्त सचिव कई कई बार वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ बैठकें होती हैं. बजट से पहले तमाम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों को अंतिम रूप दिया जाता है. इसके अलावा बजट बनाने के लिए विभिन्न चैंबरों, संस्थाओं और संगठनों से बातचीत की जाती है और उनकी राय ली जाती है. इनके अलावा अतिरिक्त सचिव व्यय, नीति आयोग के सदस्य सचिव और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद भी बजट बनाने में मदद करती है.
पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है बजट
बजट बनाने की प्रक्रिया इतनी गोपनीय रखी जाती है कि इसकी जानकारी वित्तमंत्री और उनकी टीम के अलावा सिर्फ प्रधानमंत्री को ही होती है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को बजट के अंतिम दिनों में परिवार के लिए समय निकालना भी मुश्किल होता है. बजट प्रक्रिया को गोपनीय रखने के लिए उनका संपर्क पूरी दुनिया से कटा रहता है. बजट के अंतिम समय में तो उनके मोबाइल रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता है. ऐसे में इस दौरान नॉर्थ ब्लॉक के आसपास बिना कारण घूमना भी खतरे से खाली नहीं होता है. पहले बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था. तब फरवरी के तीसरे सप्ताह तक बजट बन कर लगभग पूरा हो जाता है. इसे नॉर्थ ब्लॉक के उस कमरे में रखा जाता है जहां की सुरक्षा अभेद होती है.
बजट से जुड़े कुछ तथ्य
- आम बजट में देश के सभी मंत्रालयों और विभागों में साल भर में खर्च किए जाने वाली मदों और राजस्व प्राप्ति का ब्यौरा रहता है.
- किन-किन योजनाओं पर साल भर में कितना खर्च करना है इसकी सभी जानकारी इस बजट में होती है.
- आम बजट में एक वित्तीय वर्ष यानि 1 अप्रैल से 31 मार्च का लेखा जोखा होता है.
- रेल बजट पहले आम बजट का ही हिस्सा होता था लेकिन जब रेल बजट, आम बजट के लगभग 70 प्रतिशत तक पहुंच गया तो इस पर व्यापक ध्यान देने के लिए रेल बजट को आम बजट से अलग कर दिया गया.
- 1 अप्रैल 2017 को एक फिर रेल बजट को आम बजट में शामिल कर दिया गया. रेल बजट को रेल मंत्री अलग से पेश नहीं करते हैं. इससे पहले रेल बजट को आम बजट से पहले पेश किया जाता है. अमूमन यह 25 फरवरी को पेश होता था.
कब पेश होता है बजट
देश के बजट के पहले फरवरी के अंतिम संसदीय कार्यकारी दिन को पेश किया जाता था. सन 2000 तक शाम 5 बजे ही बजट पेश किया जाता था. दरअसल ब्रिटिश शासन काल में भारत का बजट ब्रिटेन में दोपहर को पास होता था. इसके बाद शाम 5 बजे इसे भारतीय संसद में पेश किया जाता था. हालांकि 2001 में एनडीए के शासन काल में बीजेपी के वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने सालों से चली आ रही इस परंपरा को तोड़ बजट का समय सुबह 11 बजे का किया. तब से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है. मोदी सरकार ने आम बजट को लेकर एक और अहम बदलाव किया. इसे पेश करने की तारीख 1 फरवरी तय कर दी गई. इससे बजट पर चर्चा करने के लिए काफी समय मिलता है. अब 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश का आम बजट कैसे होता है तैयार? कितना लगता है समय और क्या है बजट बनाने की पूरी प्रक्रिया