डीएनए हिंदी: पिछले दिनों देश की अहम जांच एजेंसियों ने ड्रग्स माफिया से लेकर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के खिलाफ बड़े एक्शन लिए थे. इन कार्रवाई में सबसे अहम भूमिका इंटरपोल (Interpol) द्वारा दिए गए डाटा की थी. इसमें कई अपराधियों के खिलाफ नोटिस भी (Interpol Notices) जारी किया गया था. हाल ही में सीबीआई ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर इंटरपोल की रिपोर्ट के अनुसार ही एक बड़ी छापेमारी की थी. 

इंटरपोल की जानकारी के अनुसार सीबीआई ने 20 राज्यों में छापेमारी की थी जिसके जरिए साइबर अपराधी बच्चों का डिजिटली यौन शोषण कर रहे थे. इस दौरान सीबीआई ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इससे पहले पिछले वर्ष भी एक ऐसा ही ऑपरेशन सीबीआई ने 14 राज्यों में चलाया था.  क्या आपको पता है कि आखिर इंटरपोल क्या होता और कैसे इसका नोटिस जारी किया जाता है?

क्या है इंटरपोल?

दरअसल, इंटरपोल एक अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (International Criminal Police Organization) है. एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर में पुलिस सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है. इसका मुख्यालय लियोन, फ्रांस में है. इसके दुनिया भर में सात क्षेत्रीय ब्यूरो हैं, और सभी 194 देशों में इसके सदस्य हैं. एक राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा पुलिस संगठन बनाता है.

लाल एलोवेरा जूस पीते ही गिरेगा ब्लड शुगर, डायबिटीज से बीपी तक रहेगा कंट्रोल  

कई तरह के होते हैं इंटरपोल नोटिस

आपको बता दें कि इंटरपोल द्वारा प्रत्येक तरह के अपराधों को लेकर  रोकथाम के लिए कार्रवाई की जाती है. इसके अलावा अपराधों से लेकर अलग-अलग केस के लिए नोटिस दिए जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि हर एक नोटिक का मतलब अलग होता है तो चलिए आज आपको प्रत्येक नेटिस का मतलब भी समझाते हैं. 

Interpol Red Corner Notice: इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) को आधि‍कारिक भाषा में रेड नोटिस (Red Notice) कहा जाता है. कोई भी अपराधी पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने की कोशिश कई बार दूसरे देशों में भाग सकता  और फिर वहां जाकर नए सिरे से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. ऐसे में अपराधी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है जो कि दुनियाभर की पुलिस को चेतावनी  की तरह होता है. 

Interpol Black Notice: इंटरपोल द्वारा प्रत्येक वर्ष करीब 150 ब्लैक नोटिस जारी किए जाते हैं. यह नोटिस अज्ञात शवों की पहचान के लिए जारी होते हैं जिससे खोए हुए लोगों को ढूंढने में भी मदद मिलती है. 

13 या 14 अक्टूबर कब रखा जाएगा करवाचौथ का व्रत, ये है सही डेट

Interpol Yellow Notice: इसके अलावा इंटरपोल द्वारा एक येलो नोटिस भी जारी होता है. यह नोटिस किसी लापता शख्स के बारे में दुनियाभर की पुलिस को सावधान करने के लिए भेजा जाता है. इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति का अपहरण होता है  तो फिर इंटरपोल यही नोटिस जारी करता है.

Interpol Green Notice: इंटरपोल द्वारा जारी किए जाने वाले कई नोटिस में एक ग्रीन नोटिस भी है. इंटरोपल का ग्रीन नोटिस किसी शख्स की आपराधि‍क गतिविधि‍यों के बारे में चेतावनी और खुफि‍या जानकारी से जुड़ा होता है जहां उस शख्स से लोक सुरक्षा को खतरे की आशंका के आधार पर जारी किया जाता है. 

Interpol Orange Notice: इंटरपोल द्वारा जारी इस तरह का नोटि‍स किसी शख्स या हथि‍यार के बारे में अलर्ट करने के लिए जारी किया जाता है जिससे किसी तरह के खतरे की आशंका हो और लोगों की जान  पर खतरा मंडराने की स्थिति में भी इंटरपोल का ऑरेंज नोटिस ही जारी किया जाता है. 

जब राहुल गांधी Adani पर बोल रहे थे हमला, तब अशोक गहलोत कर रहे थे अडानी ग्रुप की तारीफ

Interpol Purple Notice: इंटरपोल के पर्पल नोटिस की बात की जाए तो ऐसे नोटिस अपराधि‍यों के गुनाह करने के तरीकों और उनके पास मौजूद हथि‍यारों की जानकारी जुटाने के लिए जारी किए जाते हैं जिससे अपराधियों का सारा डाटा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों की पुलिस के साथ भी साझा किया जा सके.

Interpol Blue Notice:  इंटरपोल द्वारा जारी यह नोटिस किसी शख्स की पहचान उसकी लोकेशन या आपराधि‍क गतिविधि‍यों जैसी अतिरिक्त जानकारियां जुटाने के लिए जारी किया जाता है जो कि अन्य देशों की पुलिसों के काम भी आता है.

Interpol UN Security Council Special Notice: इंटरपोल द्वारा जारी किया गया यह नोटिस सबसे अहम होता है. इसे ऐसी किसी संस्था, व्यक्ति या समूह के खिलाफ जारी किया जा सकता है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के निशाने पर होता है. इंटरपोल अब तक ऐसे 500 से भी ज्यादा नोटिस जारी कर चुका है.

Indian Air Force Day: क्यों 8 अक्टूबर को ही मनाया जाता है वायु सेना दिवस, जानें इसका महत्व और इतिहास

सबसे पहले किसके खिलाफ जारी हुआ था नोटिस? 

इंटरपोल का सबसे पहला नोटिस कब जारी हुआ था यह एक दिलचस्पी भरा प्रश्न है तो आपको बता दें कि 1947 एक पुलिसकर्मी की हत्या के लिए रूसी व्यक्ति के लिए पहली बार Interpol द्वारा  Red Corner Notice जारी किया गया था. जैसे-जैसे साल बीतते गए अन्य अलर्ट को शामिल करने के लिए कलर-कोडेड नोटिस की प्रणाली का विस्तार हुआ लेकिन वांछित व्यक्तियों के लिए रेड नोटिस अभी भी एक महत्वपूर्ण साधन बना हुआ है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
What types Interpol notices first time Red Corner issue 1947
Short Title
कितने तरह के होते हैं इंटरपोल के नोटिस, पहली बार किसे दिया गया था Red Corner Not
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
What types Interpol notices first time Red Corner issue 1947
Date updated
Date published
Home Title

कितने तरह के होते हैं इंटरपोल के नोटिस, पहली बार किसे दिया गया था 'रेड कॉर्नर नोटिस'