डीएनए हिंदी: मानसून तो विदाई ले चुका है, मगर बारिश अभी विदा नहीं हुई है. कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है. अब फर्क ये है कि बारिश से ज्यादा चिंता का कारण है चक्रवाती तूफान सितरंग. बंगाल की खाड़ी पर बनने वाला यह संभावित चक्रवाती तूफान दिवाली के मौके पर कई राज्यों में तबाही ला सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है. जान लीजिए क्या है सितरंग, क्या हैं इससे जुड़े खतरे और किन राज्यों में किया गया है अलर्ट-
क्या है चक्रवात सितरंग (What is cyclon Sitrang)
सितरंग एक चक्रवाती तूफान. 13 सदस्यी देशों से जुड़े मौसम विज्ञान केंद्रों ने बंगाल की खाड़ी पर बनने वाले इस संभावित चक्रवाती तूफान को यह नाम दिया है. यह चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मौसम के जानकारों की मानें तो आज आधी रात से ये तेज गति से आगे बढ़ेगा और अगले तीन दिन कई जगहों पर तबाही ला सकता है. इसके प्रभाव से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश भी हो सकती है.
क्या होता है AQI, सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर, जानें सब कुछ
किन राज्यों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी है कि साइक्लोन (चक्रवाती तूफान) सितरंग कई राज्यों में तबाही भी मचा सकता है. मौसम विभाग का यह अलर्ट खासतौर पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए है. बताया जा रहा है कि यह तूफान सबसे पहले बांग्लादेश पहुंचेगा. ऐसे में इसका सीधा असर पश्चिम बंगाल और आस-पास के इलाकों पर भी होगा. इस तूफान के चलते समुद्री इलाकों में मछुआरों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उड़ीसा और बंगाल के तटों पर उन्हें जाने की मनाही की गई है.
किन राज्यों में होगी बारिश
चक्रवाती तूफान के चलते बांग्लादेश और उड़ीसा के अलावा कई अन्य राज्यों में भी बादल पहुंचने लगे हैं. इन राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम के जानकार बता रहे हैं कि वैसे ये तूफान सीधे भारत के जमीनी भागों पर नहीं आ रहा है लेकिन उत्तर पूर्वी राज्य इससे प्रभावित हो सकते हैं. मसलन उड़ीसा के कई क्षेत्रों में बारिश होगी. इसके अलावा असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय में अगले 3 दिन भारी बारिश हो सकती है. अगले 3 दिनों से मतलब है दिवाली, गोवर्धन औऱ भैयादूज जैसे त्योहारों पर यहां बारिश का सांया मंडरा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
दिवाली पर कई राज्यों में तबाही ला सकता है ये तूफान, IMD ने किया अलर्ट, जानें क्या है चक्रवात सितरंग