Kash Patel new director of FBI: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का बाद से वहां की संस्थाएं में नए प्रमुख चुने जा रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई का प्रमुख बनाया जा रहा है. वो भारतीय मूल के पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें इस पद से सम्मानित किया जा रहा है. FBI का पूरा नाम फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन है. काश पटेल की बात करें तो इनका पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है. वो गुजराती मूल के हैं. वो यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी हैं. उन्हें ट्रंप का हनुमान भी कहा जाता है. आपको बताते चलें कि यूएस के सेनेट से उनकी नियुक्ति को लेकर मंजूरी मिल गई है. वहीं ट्रंप और रिपब्लिकन के साथ नजदीकी रिश्ते होने की वजह से विपक्षी पार्टियों खासकर डेमोक्रेट्स की ओर से उनकी नियुक्ति को लेकर विरोध जाताया जा रहा है. उनकी ओर से आशंका जताई जा रही है कि पद पर काबिज होने के बाद वो डोनाल्ड ट्रंप के सियासी मुखालफीनों के विरुद्ध एक्शन ले सकते हैं, और उनके प्रति उनका रवेया भेदभावपूर्ण हो सकता है. आपको बताते चलें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क की ओर से भी उनकी नियुक्ति को लेकर समर्थन जताया जा चुका है. 

कौन हैं काश पटेल?
काश पटेल का संबंध एक गुजराती-भारतीय परिवार से है. उनके माता-पिता एक अप्रवासी के तौर पर यूएस में रह रहे थए. उनकी पैदाइश 25 फरवरी 1980 को हुई थी. उनके जन्म से समय उनका परिवार गार्डन सिटी न्यूयॉर्क में रहता था. उनका परिवार यूएस में कनाडा से आकर बसा था. उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका में भी रह चुके हैं. उन्होंने ग्रैजुएशन की पढ़ाई गार्डन सिटी हाई स्कूल से की थी. उन्होंने साल 2002 में रिचमंड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. उसके बाद उन्होंने 2004 में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अंतरराष्ट्रीय कानून की पढ़ाई की थी. उन्होंने साल 2005 में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर उपाधि हासिल की थी. 2014 में उन्हें यूएस के न्याय विभाग में काम करने का अवसर मिला. वो वहां पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग में एक परीक्षण वकील के तौर पर कार्यरत थे. इस समय उनकी उम्र 44 साल है. अब वो यूएस की सबसे बड़ी जांच एजेंसी FBI का हेड बनने जा रहे हैं.

ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी वो काफी सुर्खियों में आए थे. उस समय भी वो कई सारे दायित्व को निभा रहे थे. उस वक्त वो रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रीय खुफिया से जुड़े हुए थे. वो वहां पर उप निदेशक के तैर पर कार्यरत थे. आपको बताते चलें कि FBI के अंतर्गत आने वाली उस एजेंसी में भी हो कार्य कर चुके हैं, जिसने  2021 में डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध तफ्तीश कर रही थी. ये तफ्तीश  2020 के चुनाव में आए नतीजों को पलटने को लेकर की गई थी. काश पटेल की नियुक्ति को सियासी तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं उनके नाम को लेकर खूब सारे विवाद भी रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
US who is donald trump hanuman kash patel first indian origin person became director of fbi
Short Title
US: ट्रंप के 'हनुमान'! पहली बार भारतीय संभालेगा FBI की कमान, जानिए कौन हैं काश प
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kash Patel
Date updated
Date published
Home Title

US: ट्रंप के 'हनुमान'! पहली बार भारतीय संभालेगा FBI की कमान, जानिए कौन हैं काश पटेल

Word Count
531
Author Type
Author