डीएनए हिंदी: अमेरिका दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है. कई दशकों से वह 'सुपर पावर' कहा जाता है. 4 जुलाई को अमेरिका ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया और आजादी का यह जश्न अभी भी जारी है. आज का सुपर पवार कभी खुद किसी दूसरे का गुलाम था. भारत की तरह ही अमेरिका ने भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी और 4 जुलाई 1776 को आजाद हो गया था. इसी आजादी की खुशी में हर साल 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
अब यह जानना बेहद अहम हो जाता है कि आज की महाशक्ति और इतने बड़े देश को आखिर गुलाम बनाया किसने था? गुलाम से आजाद बनने के लिए अमेरिका ने क्या-क्या जतन किए और कितने संघर्षों के बाद उसे आजादी मिली. अमेरिका आजाद भले ही 1776 में हो गया था लेकिन 4 जुलाई की यह तारीख धीरे-धीरे मशहूर हुई. 1870 में पहली बार अमेरिका के स्वतंत्र दिवस की छुट्टी घोषित की गई. आइए अमेरिका के इस संघर्ष की कहानी को विस्तार से समझते हैं...
यह भी पढ़ें- फ्रांस में इमरजेंसी की नौबत, क्यों सुलग उठा है यूरोप का यह देश?
कौन था अमेरिका का शासक?
अमेरिका आज भी भारत जैसा देश नहीं है. वह राज्यों का एक समूह है इसी वजह से वहां देश के साथ-साथ राज्यों के कानून भी अलग-अलग होते हैं. 17वीं और 18वीं सदी के समय जब ये सारे राज्य ब्रिटेन की कॉलोनी थे उसी वक्त विद्रोह पनपा और आजादी मिलने के बाद इन राज्यों के बीच समझौता हुआ. इसी समझौते ने संयुक्त राज्य अमेरिका की नींव डाली और धीरे-धीरे अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बनकर उभरा.
16वीं शताब्दी से ही ब्रिटेन की गुलामी में जी रहे अमेरिका में 1765 में विद्रोह शुरू हुआ. 1776 में आजादी के ऐलान के बावजूद अलग-अलग हिस्सों में यह संघर्ष 1783 में जाकर खत्म हुआ. शुरुआत में 12 ब्रिटिश कॉलोनियों ने साथ आने का फैसला किया और ब्रिटेन के खिलाफ जंग छेड़ी. आजादी के बाद जॉर्ज वॉशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने जो कि अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के नायक भी कहे जाते हैं.
यह भी पढ़ें- आदिवासी क्यों कर रहे हैं समान नागरिक संहिता का विरोध, किन बातों पर है ऐतराज?
अमेरिका पर भी अत्याचार करता था ब्रिटेन
दुनियाभर में खोजी अभियान चला रहा ब्रिटेन उन दिनों कई देशों में अपनी कॉलोनियां बसाकर उन पर कब्जा कर लेता था. इसी तरह उसने अमेरिका में अपना व्यापार फैलाना शुरू किया और धीरे-धीरे उसे अपना गुला बना लिया. ब्रिटेन के जुल्मों से परेशान होकर अमेरिकी लोगों ने सिर उठाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे इन कोशिशों ने रंग दिखाना शुरू किया और 1776 में अमेरिका ने खुद को आजाद घोषित कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आजादी का जश्न मना रहा अमेरिका, जानिए सुपर पावर को किसने बना लिया था अपना गुलाम