टीना अंबानी की पहचान बॉलिवुड की पूर्व एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन के तौर पर होती है. साथ ही वो पूर्व राज्यसभा सांसद और बड़े बिजनमेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी हैं. आज उनकी सास कोकिलाबेन अंबानी का जन्मदिन है. कोकिलाबेन 91 साल की हैं. कोकिलाबेन का रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं. आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर टीना अंबानी ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक बेहद ही भावुक पोस्ट लिखा है. इंस्टाग्राम पर टीना अंबानी की इस पोस्ट में अपनी सास कोकिलाबेन की तारीफ की गई थी. साथ ही आभार जताया गया है.

टीना अंबानी ने लिखी ये भावुक बातें
टीना अंबानी ने लिखा है कि 'वो हम सभी को बांधे रखती है. वो स्तंभ जो जिससे हमें सहारा मिलता है. वो दिल जो हमें संभालता है. शुक्रिया मां. आप जो कुछ भी करती हैं, और आप जैसी भी हैं उसके लिए लिए ढेर सारा शुक्रिया. आपके जन्मदिन के अवसर पर आपको स्वास्थ्य, खुशी और हमारे ढेर सारे प्यार की शुभकामनाएं.' इस भावुक पोस्ट के साथ ही टीना अंबानी की ओर से कोकिलाबेन के साथ बिताए गए लम्हों से कैद तस्वीर साझा की गई. ये तस्वीर रील के फॉर्मेट में अपलोड की गई थी. इसके तहत उनके बीच के आपसी रिश्तों को मजबूती के साथ दिखाया गया था. 

फैंस ने भी किए खूब सारे कमेंट्स
इस रील को पोस्ट करने के तुरंत बाद उनके फैंस की ओर से ढेर सारे कमेंट्स आने लगे. लोगों ने खूब सारी प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा 'आपको अपके घर के मुखिया के साथ देखकर अच्छा लगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रिय कोकिलाबेन, जैसा कि हम सभी जानते हैं आप एक दयालु और प्यार करने वाली इंसान हैं.' इस तरह की खूब सारे कमेंट्स आए. टीना अंबानी का अपनी सास के लिए इतना प्यार और सम्मान को देखकर फैंस खासे खुश और प्रभावित दिखे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
thank you mummy tina ambani sweet wish for sasu maa kokilaben ambani on her birthday
Short Title
'मां, शुक्रिया...', टीना अंबानी ने अपनी सास कोकिलाबेन के जन्मदिन पर लिखा बेहद भा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Ambani's wife Tina Ambani appears before enforcement directorate officials in FEMA
Date updated
Date published
Home Title

'मां, शुक्रिया...', टीना अंबानी ने अपनी सास कोकिलाबेन के जन्मदिन पर लिखा बेहद भावुक पोस्ट

Word Count
356
Author Type
Author