केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 19वीं किस्त सोमवार को जारी कर दी है. पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया. सरकार ने कुल 9.8 करोड़ अन्नदाताओं के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. इससे पहले किसानों को 18 किस्त का लाभ मिल चुका है.

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि मिलती है. यह पैसा चार महीने के अंतराल में 3 किस्तों भेजा जाता है. हर किस्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं. मोदी सरकार ने यह स्कीम 1 दिसंबर 2028 को लागू की गई थी. इस योजना का मकसद किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. पीएम-किसान योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर किया जता है.

अब किसानों के खाते में कितना पैसा पहुंचा
केंद्र की पीएम-किसान योजना से 9.80 करोड़ किसान जुड़े हुए हैं. इसके तहत अब तक 19 किस्तें (PM Kisan 19th Installment) जारी हो चुकी हैं. इनमें करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये अन्नदाताओं के खाते में पहुंच चुका है.

किसान खाते में कैसे चेक करें किस्त का पैसा.

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर 'बेनिफिशियरी स्टेटस' पर क्लिस करें.
  • इसके बाद अफना आधार नंबर या खाता नंबर दर्ज करें.
  • गेट डेटा पर क्लिक करें. आपका खाते का स्टेस आ जाएगा.

PM-Kusum Scheme से कैसे जुड़ें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़ने के लिए कुछ कागजात की जरूरत होती है. इसके लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और जमीन से जुड़ी जानकारी देनी पड़ती है. जिस किसान को इसके लिए आवेदन करना है. वह पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए और 'नया पंजीकरण' का विकल्प चुने. यह अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य दर्ज करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. ओटीपी समिट करने के बाद आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. आधार कार्ड, बैंक पासपुक और जमीन का रिकॉर्ड समिट करना होगा. 

कौन किसान कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई
इस योजना से जुड़ने के लिए सरकार ने कुछ मानदंड रखे हुए हैं. पीएम किसान योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसान ही ले सकते हैं. जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है. आवेदनकर्ता के बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए. इसके अलावा उनका नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pm kisan scheme 19th installment of PM modi released how to join pm kisan samman nidhi yojana check money know everything
Short Title
पीएम किसान योजना का कैसे लें लाभ, कितना होना चाहिए खेत, क्या हैं शर्तें, जानें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm kisan scheme
Caption

pm kisan scheme

Date updated
Date published
Home Title


पीएम किसान योजना का कैसे लें लाभ, कितना होना चाहिए खेत, क्या हैं शर्तें, जानें सबकुछ

Word Count
430
Author Type
Author