साल 1965 हो, 1971 हो या फिर कारगिल की लड़ाई, हर युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. लेकिन भी वह अपनी वीरता का ढिंढोरा पीटता रहता है. विंग कमांडर अभिनंदन के मामले में भी ऐसा किया. अकेले भारतीय जवान पाकिस्तानी सेना को छठी का दूध याद दिला दिया. लेकिन इसको लेकर भी पाकिस्तान अपनी पीट थपथपा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान 'ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट' को याद कर रहा है, जो भारत के खिलाफ चलाया गया था.
साल 2019 में पाकिस्तान की वायुसेना ने 'ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट' के तहत 2 भारतीय लड़ाकू विमानों पर हमला किया था. जिनमें मिग-21 विमान क्रैश होकर पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा था. फाइटर विमान पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान सेना ने हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में भारत के इंटरनेशनल दबाब में पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करने पर मजबूर होना पड़ा था.
PAF ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान इस दिन को जीत के तौर पर मनाता है. पाकिस्तानी सेना ने एक गाने का वीडियो जारी किया है. गाने के बोल हैं 'दुश्मन सुन'. इस गाने के वीडियो में पाकिस्तानी सेना भारतीय हेलीकॉप्टर पर रॉकेट दागती दिख रही है. इस गाने को ऑपरेशन स्विप्ट रिटॉर्ट को देश के इतिहासिक ऑपरेशन के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है.
ISPR releases its latest patriotic anthem "Dushmana Sun" to commemorate Operation Swift Retort (27 Feb)—the day Pakistan responded with strength & precision! Listen to the song celebrating our heroes. #PakistanAirForce #DushmanaSun #27Feb pic.twitter.com/T2R1Xx5Kiw
— Islamabad Insider (@IslooInsider) February 25, 2025
पाकिस्तान के अखबार tribune.com.pk की रिपोर्ट के मुताबिक,'पाकिस्तानी वायुसेना 'ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट' की छठी वर्षगांठ मना रही है. 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत की तरफ से किए गए उत्तेजक कामों का जवाब देते हुए आजा जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट को मार गिराया था. यहा PAF यानि पाकिस्तान वायुसेना की एक महत्वपूर्ण जीत थी.'
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. आतंकियों ने विस्फोटक से भरी कार सैनिकों के काफिले से टकरा दी थी. इस भीषण हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई थी. भारतीय सेना ने भी बदला लेने की ठान ली. हमले ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की.
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए, जिसमें करीब 300 ज्यादा आतंकी मारे गए. आतंकियों को ट्रेनिंग कैंपों को ध्वस्त कर दिया गया. यह ऑपरेशन इतनी सीक्रेट तरीके से किया गया कि पाकिस्तान सेना को भनक तक नहीं लगी. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गई. भारत और पाकिस्तान दोनों ने बॉर्डर पर अपनी सेनाएं तैनात कर दीं.
अकेले कमांडर पड़ा पूरे पाकिस्तान पर भारी
इसी दौरान भारतीय वायुसेना के वायुसेना के Mig-21 ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया. लेकिन हमले में भारत का मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पाकिस्तान के इलाके में जा गिरा. इस फाइटर विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान थे, जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया. अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने काफी दिन तक खूब टॉर्चर किया लेकिन उसकी जुबान नहीं खुलवा पाए. उन्होंने अदम्य साहस और धैर्य का परिचय दिया. आखिरकार में भारत के इंटरनेशनल दबाव के चलते पाकिस्तान को 1 मार्च, 2019 को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pakistan celebrates operation swift retort
6 साल बाद पाकिस्तान को आई विंग कमांडर अभिनंदन की याद, लेकिन बेशर्मी जानकर आप भी पीट लेंगे अपना माथा