महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता जयकुमार गोरे पर एक महिला को न्यूड तस्वीरें भेजने का आरोप लगा है. महिला का कहना है कि मंत्री ने उसके फोन पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं. जयकुमार गोरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी नेता माने जाते हैं. उनपर यह आरोप लगने के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा गरमा गया है. शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने इस्तीफे की मांग की है.
संजय राउत ने कहा कि जयकुमार गोरे ने मराठा योद्धा हंबीरराव मोहिते के परिवार की एक महिला के साथ छेड़छाड़ की है. यह बहुत शर्मनाक कृत्य था. गोरे की करतूत सबके सामने आ चुकी है. पीड़ित महिला कुछ दिन में विधान भवन के बाहर धरना देगी. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहिए और ऐसे सभी मंत्रियों को बर्खास्त कर देना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में ट्विस्ट तब आया था, जब इस साल जनवरी के महीने में पीड़ित महिला ने राज्यपाल को पत्र भेजकर मंत्री गोरे पर उसका नाम और पता व्हाट्सऐप पर वायरल करने का आरोप लगाया था. हालांकि, यह मामला करीब 9 साल पुराना है. साल 2016 में महिला ने जयकुमार गोरे पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी.
मामला दर्ज होने के बाद जयकुमार गोरे की मुश्किलें बढ़ गई थी. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए सतारा जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन जिला अदालत ने उनकी जमानत याचिक खारिज कर दी. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट गए, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली. आखिरी में गोरे को 10 दिन जेल की हवा खानी पड़ी.
यह भी पढ़ें- सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनेगा 12.9KM का रोपवे, मात्र 36 मिनट में यात्रा होगी पूरी
महिला के आरोप पर मंत्री जयकुमार गोरे का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में 2019 में फैसला सुनाया जा चुका है. कोर्ट मुझे बरी कर चुकी है. अदालत ने उनके मोबाइल फोन को नष्ट करने का आदेश दिया था.
कौन हैं जयकुमार गोरे?
जयकुमार गोरे सतारा की माण सीट से विधायक हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में गोरे ने एनसीपी (शरद गुट) के प्रभाकर देवबा घर्गे को 49 हजार 675 वोट के अंतर से हराया था. इस सीट से उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. गोरे महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में चले गए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jaykumar Gore
महिला को न्यूड फोटो भेजने के आरोपी महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार गोरे को जानिए, पहले भी खा चुके हैं जेल की हवा