जब से बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है तब से भारत और बांग्लादेश के बीच के रिश्तों का स्तर और भी खराब हो गया है. बांग्लादेश में मोहम्‍मद यूनुस की केयरटेकर सरकार लगातार भारत विरोधी बयान दे कर दोनों देशों के बीच रिश्ते में दरार डाल रही है. बाग्लादेश के इन बयानों से केवल दिल्ली और ढाका प्रवाहित नहीं बल्कि अभ तो लगता है कि दोनों देशों की अवाम के बीच भी खटास पैदा हो गई है. 

शायद इसी का तनीजा बांग्लादेश भुगत रहा है. दरअसल दोनों देशों की बीच ट्रैवल के आंकड़े रिश्तों के बारे बताते हैं. ये आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि भारत और बाग्लादेश के बीच स्तिथि अब सामान्य नहीं है. बांग्‍लादेश ट्रिब्‍यून की खबर के मुताबिक दोनों देशों के बीच एयर ट्रैवल के डाटा बताते हैं कि इसमें 70 प्रतिशत की गिरावट आई है.

दोनों देशों के बीच जो भी एयरलाइंस कंपनियां एयरट्रैवल की सुविधा उपलब्ध कराती हैं उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां तक कि कंपनियां दोनों देशों के बीच परिचालन के बंद करने की योजना बना रहीं है. अब इस बारे बांग्लादेश सरकार का कहना है कि इस सब की वजह शेख हसीना सरकार के जाने के बाद वीजा सेवाओं का निलंबित होना है. 

फिलहाल स्थिति ये बनी हुई है बांग्लादेश के लोग चाह कर भी भारत नहीं आ पा रहे हैं. गौरतलब है कि भारत ने बीजा सेवाओं फिर से बहाल तो कर दिया था, लेकिन सरकार अब केवल मेडिकल ग्राउंड और स्‍टूडेंट वीजा ही बांग्‍लादेश के लोगों के लिए जारी कर रही है. मौजूदा स्तिथि में भले ही बांग्लादेश में हालत स्थिर हो गए हो लेकिन अभी भी भारतीय वहां जाने के लिए तैयार नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें - Arvind Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 177 दिन बाद जेल से आएंगे बाहर


अब भारत के लोग बांग्लादेश जाना नहीं चाहते और बांग्लादेश के लोग टूरिस्ट वीजा पर आ जा नहीं सकते. ऐसी स्थित में बांग्लादेश को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
india bangladesh travel badly affected after ouster of ex pm sheikh hasina
Short Title
क्या यूनुस नहीं संभाल पा रहे देश? शेख हसीना के जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh India
Date updated
Date published
Home Title

शेख हसीना के जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्यों जन्म ले रही खटास

Word Count
357
Author Type
Author