डीएनए हिंदी: वैश्विक स्तर की दिग्गज कंपनियों पर मंदी की मार बुरी तरह से पड़ रही है. फेसबुक, ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब गूगल (Google) जैसी कंपनी ने भी 12,000 लोगों को नौकरी निकालने की तैयारी की है. दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन, गूगल अपने अलग-अलग ब्रांच से करीब 6 फीसदी लोगों की छटंनी करने जा रहा है.
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 12,000 लोगों को निकालने का फैसला किया है. जिन कर्मचारियों की नौकरी जा रही है, उनके लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि उन्हें नई नौकरी दिलाने में मदद की जा रही है. इसके साथ ही उन्हें मुआवजा भी दिया जा रहा है.
गूगल के CEO सुंदर पिचाई एक मेल में कहा है कि हम निकाले गए गर्मचारियों की मदद करेंगे क्योंकि उन्हें नई नौकरी की तलाश है. गूगल कर्मचारियों को अगले 16 हफ्तों की सैली और 2 सप्ताह का मुआवजा देगा. कंपनी 16 सप्ताह के गूगल स्टॉक यूनिट में भी तेजी लाने की कोशिश करेगी. यह जानकारी उन कर्मचारियों को दी गई है, जिनकी नौकरी खतरे में थी.
Amazon, Microsoft के बाद अब Google ने भी शुरू किया नौकरी खाने वाला ट्रेंड, 6 पॉइंट्स में समझे क्यों हुआ ऐसा
सैलरी, पेंशन, नोटिस पीरियड, निकाले गए कर्मचारियों के लिए क्या है गूगल का प्लान?
सुंदर पिचाई ने अपने मेल में कहा है कि कंपनी नोटिस पीरियड की पूरी रकम उनके खाते में ट्रांसफर करेगी. वहां भी नोटिस पीरियड 60 दिनों का है. नौकरी गंवाने वाले लोगों 2022 का बोनस, लीव अलाउंस और हेल्थ केयर मिलेगा. गूगल जॉब प्लेसमेंट और इमिग्रेशन का भी ख्याल रखेगा. अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को भी गूगल स्थानीय नियमों के मद्देनजर राहत पैकेज देगा.
घट गया है गूगल का मुनाफा, इसलिए हो रही है छंटनी
गूगल के CEO गूगल में हुई छंटनी को सही ठहरा रहे हैं. उन्होंने एक साल पहले कहा था कि गूगल अपने खर्चे कम करेगा. गूगल ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि रेवेन्यू और आमदनी कम रही है. गुगल का मुनाफा घट गया है. इनकम महज 13.9 बिलियन डॉलर तक गिरकर पहुंच गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Google Layoffs: गूगल से निकाले गए कर्मचारियों को क्या देगी कंपनी, पेंशन-सैलरी को लेकर क्या है स्कीम, जानिए सबकुछ