हाल ही में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. अब एल्विश यादव के दो दोस्तों विनय और ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया है. एल्विश यादव के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने उन धाराओं में बदलाव किया है जिनके तहत एल्विश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इससे पहले, एल्विश यादव के वकील ने कहा था कि सभी आरोप गलत हैं क्योंकि एल्विश यादव के पास से कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था.

एल्विश यादव के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 (NDPS Act) की धारा 8, धारा 20, धारा 27A, धारा 29, धारा 30 और धारा 31 के तहत केस दर्ज किया गया था. अगर एल्विश पर दोष साबित होता है तो 20 साल तक की सजा हो सकती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि एल्विश को जल्दी जमानत मिल पाना मुश्किल है.


यह भी पढ़ें- एक और केस में फंसे Elvish Yadav, अब गुरुग्राम पुलिस इस मामले में लेगी सख्त एक्शन


क्यों बदली गई धारा?
नोएडा पुलिस ने बुधवार को एल्विश यादव को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया. अब पुलिस ने उनके खिलाफ लगाई गई धारा 20 को बदलकर 22 कर दिया गया है. धारा 22 तब लगाई जाती है जब किसी भी ऐसी औषधि को बेचने या खरीदने का मामला सामने आता है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया हो.

उदाहरण के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल दवा बनाने में होता है, उसके लिए लाइसेंस की जरूरत होती है. हालांकि, इसका इस्तेमाल नशे के लिए नहीं किया जा सकता है. धारा 8 के तहत नारकोटिक्स ड्रग्स खरीदना, बेचना या उसका इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है.


यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी के बाद हिला Elvish Yadav का 'सिस्टम', कबूल कर लिया गुनाह, जानें केस की 5 बड़ी बातें


वहीं, NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत तब केस दर्ज किया जाता है जब किसी शख्स को मारिजुआना के साथ पकड़ा जाता है. इसके अलावा, किसी अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी के मामलों में भी यही धारा लगाई जाती है. एल्विश यादव के खिलाफ पहले यही धारा लगाई गई थी. हालांकि, बाद में पुलिस को एहसास हुआ कि सांपों के जहर के संबंध में धारा 22 लगाई जा सकती है इसीलिए यह बदलाव कर दिया गया.

इसके तहत, दोषी पाए गए शख्स को 1 से लेकर 20 साल तक की सजा हो सकती है. NDPS एक्ट की धारा 27 के तहत अलग-अलग मामलों में सजा कम या ज्यादा की जा सकती है. इसके तहत अधिकतम सजा 20 साल की हो सकती है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
elvish yadav faces ndps act sections 22 police changed one section here is why
Short Title
Elvish Yadav पर पुलिस ने लगा दी गलत धारा, यहां समझिए सेक्शन 20 और 22 का लोचा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
न्यायिक हिरासत में एल्विश यादव
Caption

न्यायिक हिरासत में एल्विश यादव

Date updated
Date published
Home Title

Elvish Yadav पर पुलिस ने लगा दी गलत धारा? यहां समझिए सेक्शन 20 और 22 का लोचा

Word Count
485
Author Type
Author