डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जब 4 अप्रैल 2023 को न्यूयॉर्क में मुकदमे का सामना करने के लिए कोर्ट में पेश होंगे तो उन आरोपों को सार्वजनिक किए जाने की संभावना होगी जिन पर मैनहट्टन की ग्रैंड जूरी ने उन पर अभियोग चलाया है. अमेरिकी राष्ट्रपतियों के इतिहास में ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे, जिनके ऊपर इस तरह का अभियोग चलाया जाएगा. इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है और वह गिरफ्तार भी हो सकते हैं. पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) के साथ ट्रंप के अफेयर की कहानी ये कोई नई नहीं है, बल्कि 17 साल पुरानी है.

मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने 30 मार्च 2023 को अभियोग चलाने की मंजूरी हासिल कर ली लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है कि ट्रंप के खिलाफ असल आरोप क्या हैं. बताया जा रहा है कि अभियोग में पूर्व राष्ट्रपति पर कारोबारी धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. ट्रंप पर आरोप है कि 2016 में उन्होंने अपने अफेयर को छुपाने के लिए पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर दिए थे. ट्रंप के खिलाफ करीब 30 आरोप लगाए जा सकते हैं और इनमें से कुछ बड़े जुर्म होंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में अवैध घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश, 4 भारतीयों की दर्दनाक मौत  

ट्रंप के खिलाफ सबसे बड़ा आरोप पोर्न स्टार को पैसे देने का है. राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहने ने अमेरिकी चुनाव से ठीक एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर की बड़ी रकम को भुगतान किया था. माइकल ने पोर्न स्टार के सामने शर्त ये रखी थी कि वह ट्रंप के साथ अपने अफेयर की बात को सार्वजनिक नहीं करे. हद तो तब हुई जब ट्रंप ने इस भुगतान को वकील कोहेन को दी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया और इसे सरकारी कामकाज में जोड़ दिया.

पोर्न स्टार को पेमेंट देने के मामले में मिल सकती है राहत
ट्रंप की इस हेराफेरी को न्यूयॉर्क में बड़ा अपराध माना जा रहा है. ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन भी यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर यह अपराध किया था. हालांकि, अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के यह आरोप लगाने की संभावना कम है कि ट्रंप द्वारा डेनियल्स को किया गया भुगतान गैरकानूनी था. इसके बजाय ट्रंप पर उनकी कंपनी ‘ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन’ के भुगतान की प्रकृति के बारे में झूठ बोलकर भुगतान को छिपाने की कोशिश करने के लिए झूठे कारोबारी रिकॉर्ड्स देने का आरोप लगाया जा सकता है. अगर ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलता है तो ब्रैग को पूर्व राष्ट्रपति के संलिप्तता, धोखाधड़ी की मंशा साबित करनी होगी, अभियोजन को ट्रंप को प्रत्येक आरोप में दोषी साबित करने के लिए सबूत पेश करने होंगे.

क्या जेल जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?
जानकारों की माने तो न्यूयॉर्क पुलिस विभाग और अदालत के अधिकारियों को ट्रंप के सीक्रेट सर्विस के एजेंट के साथ गिरफ्तारी प्रक्रिया से समन्वय करने की आवश्यकता होगी. अगर ट्रंप को जेल में डाला जाता है तो जटिलताएं पैदा होंगी. अभी तक हमें जो जानकारी हैं उनके आधार पर इस बात की बेहद कम संभावना है कि ट्रंप को गैरहिंसक अपराध के आरोप के लिए मुकदमा लंबित रहने के दौरान जेल में डाला जाएगा और अगर वह दोषी साबित भी हो जाते हैं तब भी उन्हें जेल में बंद किए जाने की संभावना बहुत कम है.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब US में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी अटैक, जमकर तोड़फोड़

ट्रंप-डेनियल्स की क्या है अफेयर की कहानी
डोनाल्ड ट्रंप की पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से मुलाकात 2006 में हुई थी. नेवादा में चैरिटी बेस्ड सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान दोनों मिले थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल्स से मिलकर ट्रंप इतने इम्प्रेस हो गए थे कि उन्होंने पोर्न स्टार को होटल सुइट में अकेले मिलने के लिए बुलाया था. डेनियल्स का कहना है कि इस दौरान दोनों ने फिजिकल संबंध बनाए थे. ट्रंप की उस वक्त उम्र 60 साल की थी जबकि डेनियल्स 27 साल की. डेनियल्स ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने उन्हें टीवी पर शो लाने का वादा किया था. यहीं से हम दोनों की मुलाकतें शुरू हुई थी. 

stormy daniels

इसके बाद 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जब लगने लगा कि पोर्न स्टार के साथ उनकी अफेयर की कहानी बाहर आ जाएगी और चुनाव में नुकसान होगा, तो उन्होंने इसे छुपाने के लिए अपने वकील के जरिए स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर की रकम का भुगतान किया और अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा था. हालांकि डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए एवज में पैसा देना कोई जुर्म नहीं है, लेकिन उस भुगतान के रिकॉर्ड को कानूनी शुल्क के रूप में दिखाना पूर्व राष्ट्रपति के लिए गले की फांस बन गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
donald trump indictment 1-30 million dollars money case porn star stormy daniels america president election
Short Title
सीक्रेट मुलाकात, 1.30 लाख डॉलर की पेमेंट, पोर्न स्टार के साथ ट्रंप की कहानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump and stormy daniels (file photo)
Caption

Donald Trump and stormy daniels (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

सीक्रेट मुलाकात, 1.30 लाख डॉलर की पेमेंट, क्या थी पोर्न स्टार डेनियल्स के साथ ट्रंप की अफेयर की कहानी?