डीएनए हिंदी: India Corona Alert- चीन से आ रही कोरोनावायरस की हॉरर स्टोरीज के बीच अमेरिका, जापान, कोरिया में भी संक्रमण बढ़ने से भारत में भी कान खड़े हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) कराने के लिए कहा गया है ताकि INSACOG Network के जरिये इसके वैरिएंट्स का लेखा-जोखा रखा जा सके. जानिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को क्या-क्या निर्देश दिए हैं और क्या देश में फिर से कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) लगाने की तैयारी तो नहीं है.

पढ़ें- China Coronavirus: 90 दिन में दुनिया की 10% आबादी होगी कोरोना संक्रमित, क्या चीन फिर बन गया है संकट

स्वास्थ्य सचिव ने लिखा है पत्र

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और चीन में कोरोना के नए मामलों में अचानक तेजी हुई है, इसलिए यह जरूरी है कि INSACOG Network के जरिये हम कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामलों की जीनोम सीक्वेसिंग कराकर विभिन्न कोरोना वैरिएंट्स (Corona Variant) को ट्रैक करने के लिए कमर कस लें. उन्होंने आगे कहा, यदि देश में कोई नया कोरोना वैरिएंट फैल रहा है तो इस कवायद के जरिए हमें उसकी समय पर पहचान करने में मदद मिलेगी और उससे निपटने के लिए जन स्वास्थ्य मानक तैयार करने में सुविधा होगी.

पढ़ें- Covid Lockdown: चीन में आएंगी कोरोना की 3 लहर, 10 लाख लोग मरेंगे, क्या भारत में भी लगेगा लॉकडाउन

Corona Advisory
India Corona Advisory: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को यह पत्र लिखा है.

जानिए क्या है INSACOG

INSACOG Network को इंडियन सार्स-कॉव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) का शॉर्टनेम है, जो 50 से ज्यादा लेबोरेट्रीज का समूह है. यह कंसोर्टियम कोविड-19 वायरस के जीनोम वैरिएशंस की निगरानी में मददगार साबित होता है. जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये नए वायरस स्ट्रेन की पहचान करने और उसका कैरेक्टर समझने में मदद मिलती है.

कोविड पैनल चीफ ने भी दिए सतर्कता के आदेश

देश में कोविड-19 मामलों की निगरानी के लिए बने वर्किंग ग्रुप NTAGI के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने भी सतर्क रहने की सलाह दी है. डॉ. अरोड़ा ने चीन में बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर मंगलवार को कहा कि यह बेहद अहम है कि हम चीनी हालात पर करीबी नजर बनाए रखें, लेकिन फिलहाल देश में इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हमारा सिस्टम बेहद विजिलेंट है और हमें इसे लगातार सक्रिय बनाए रखने की जरूरत है. जहां तक जीनोमिक सर्विलांस की बात है तो ये बेहद अहम है कि हम कोरोना लक्षणों वाले हर मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की निगरानी करें.

रोजाना INSACOG को भेजे जाने हैं सभी पॉजिटिव सैंपल

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब मैप की हैं. केंद्र ने रोजाना मिलने वाले सभी पॉजिटिव केस का सैंपल अपने-अपने एरिया की लैब्स को हर हाल में भेजने का निर्देश दिया है.

दुनिया में हर सप्ताह मिल रहे 35 लाख केस

केंद्र सरकार के मुताबिक, दुनिया में अब भी लगातार हर सप्ताह 35 लाख कोविड केस मिल रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के हिसाब से देश में मंगलवार सुबह 112 नए कोविड केस मिले हैं, जबकि देश में इस समय 3,490 कोरोना मरीज हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
China corona virus impact on india alert issued for covid signaling new lockdown
Short Title
चीन में बढ़ते मामलों पर भारत में कोरोना अलर्ट जारी, कब से लगेगा लॉकडाउन?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid In India
Caption

Covid India: केंद्र सरकार ने नए पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग का आदेश दिया है.

Date updated
Date published
Home Title

चीन में बढ़ते मामलों पर भारत में भी कोरोना अलर्ट जारी, कब से लगेगा लॉकडाउन?