महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राधाकृष्ण पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, चंद्रशेखर बावनकुल और पूर्व केंद्रीय मंत्री रासाहेब दानवे के बेटे संदोष दानवे के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पार्टी ने 89 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. इनमें अधिकांश उम्मीदवार ओबीसी, मराठा, एससी, एसटी और महिलाएं हैं. इससे बीजेपी ने अपनी मंशा बता दी कि इस बार वह किस तरह मैदान में उतरेगी.

बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची में एक भी अल्पसंख्यक को चेहरा नहीं बनाया. लेकिन अन्य जाति समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की है. अनुसूचित जाति (SC) के 4 और अनुसूचित जनजाति (ST) के 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं ओबीसी, मराठा प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा है. पार्टी की पहली लिस्ट में 13 महिलाओं उम्मीदवारों के भी नाम हैं. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीजेपी का एक बड़ा संदेश है.

  • नासिक पश्चिम सीट- माधुरी सतीश मिसाल
  • शेवगांव सीट- मोनिका राजीव राजले
  • चिखली सीट- श्वेता विधाधर महाले
  • भोकर- श्रीजया अशोक चव्हाण
  • जिंतूर- मेघना बोर्डिकर
  • फुलंबरी- अनुराधाताई अतुल चव्हाण
  • कल्याण ईस्ट- सुलभा कालु गायकवाड़
  • बेलापुर- मंदा विजय महात्रे
  • दहिसर- मनीषा अशोक चौधरी
  • गोरेगांव- विधा जयप्रकाश ठाकुर
  • पार्वती- माधुरी सतीश मिसाल
  • श्रीगोंडा- प्रतिभा पचपुते
  • कैज सीट- नमिता मुंदड़ा 

बीजेपी ने बागियों से किया किनारा
भारतीय जनता पार्टी ने चिंचवाड़ सीट से अश्विनी जगताप का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर साले शंकर जगताप को मैदान में उतारा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि जगताप शरद पवार की एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं, कामठी सीट से टेकचंद सावरकर का भी टिकट कट गया है. उनकी जगह पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को मैदान में उतारा है. टेकचंद ने महायुति सरकार की लाडली बहिण योजना को 'गैंबल फॉर वोट' बताया था.


ये भी पढ़ें- अस्पताल में कराने गए थे आंखों का ऑपरेशन, आधी रात को 250 मरीजों को बना दिया BJP का सदस्य


दिलचस्प बात तो यह है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में पार्टी ने हरियाणा की तरह पुराने दिग्गजों को साइड नहीं किया है, बल्कि एंटी-इंकम्बेंसी के बावजूद उन नेताओं को मौका देकर यह संकेत दिया कि पुराना अनुभव काम आएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bjp first list in maharashtra elections know obc sc st maratha and muslims candidates polls 2024
Short Title
SC 4, ST 6 और 13 महिलाएं... महाराष्ट्र में BJP की पहली लिस्ट में छिपे हैं कई संद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
Caption

अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

SC 4, ST 6 और 13 महिलाएं... महाराष्ट्र में BJP की पहली लिस्ट में छिपे हैं कई संदेश

Word Count
409
Author Type
Author