क्या आप सोच सकते हैं कि फिल्म की तरह असल जिंदगी में कोई एक्ट्रेस सोने की तस्करी कर सकती है? लेकिन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की हिरोइन रन्या राव (Ranya Rao) ने ऐसा करके सबको चौंका दिया. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रन्या को 12.56 करोड़ रूपये मूल्य के 14.8 किलोग्राम विदेशी सोने के साथ पकड़ा. जांच में खुलासा हुआ है कि रन्या लंबे समय से स्मगलिंग को अंजाम दे रही थी.

एक्ट्रेस रन्या राव ने कथित तौर पर पिछले साल 30 बार दुबई की यात्रा की थी. वह हर बार कई किलो सोना अपनी बॉडी में  छिपाकर लाती थीं. बताया जा रहा है कि एक किलो सोने के लिए 1 लाख रुपये मिलते थे. इस तरह एक्ट्रेस हर ट्रिप में 12 से 13 लाख रुपये कमा लेती थीं. इस स्मगलिंग के लिए रन्या ने बकायदा मॉडिफाइट जैकेट और रिस्ट बेल्ट बनवा रखा था, जिसमें छिपाकर वह दुबई से गोल्ड को लेकर आती थी.

15 दिन में 4 बार की दुबई की यात्रा
जांच में सामने आया कि रान्या राव पिछले 15 दिन में 4 बार दुबई गई थीं. जबकि उनका कोई बिजनेस भी नहीं है. इसी को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों को शक हुआ था. हालांकि, डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी होने की वजह से कोई अधिकारी उनकी सख्ती से चेकिंग नहीं करता था.

मंगलवार को भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ऐसा हुआ, जब रन्या राव को चेकिंग के लिए रोका गया तो वहां तैनात कांस्टेबल बसवराज मदद के लिए आगे आ गया. उन्होंने अपनी पहचान का हवाला देते हुए अधिकारियों से चेकिंग नहीं करने की बात कही. लेकिन जब अधिकारी नहीं माने तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, आप जानते हैं ये कौन हैं? ये DGP रामचंद्र राव की बेटी हैं. हालांकि, DRI अधिकारी इसके बावजूद नहीं रुके और चेकिंग करके तस्करी मामले का खुलासा किया.


यह भी पढ़ें- महिला को न्यूड फोटो भेजने के आरोपी महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार गोरे को जानिए,


बॉडी के इन पार्ट में छिपाकर लाती थीं सोना
रन्या राव सोने को अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर इस सोने को लाती थी. ऊपर से मोटे कपड़े और जैकेट पहनकर रखती थी. रन्या लग्जरी लाइफ जीती थीं. तीन महीने पहले जाने-माने आर्किटेक्ट जितिन हुक्केरी से उनकी शादी हुई थी.

घर पर मिला 2.67 करोड़ कैश
एक्ट्रेस को गिरफ्तार करने के बाद डीआरआई ने उनके घर पर भी छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये की कीमत का सोना मिला, जो तीन बॉक्स में भरा पड़ा था. इसके 2.67 करोड़ रुपये नकद मिले. इस पूरी रेड में लगभग 17.29 करोड़ सपत्ति मिली.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
actress ranya rao special jackets made for gold used to hide body smuggling every trip in dubai earned rs 13 lakhs Bengaluru airport arrest dri
Short Title
एक्ट्रेस रन्या राव ने ऐसे बुना गोल्ड स्मगलिंग का जाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
actress ranya rao
Caption

actress ranya rao

Date updated
Date published
Home Title

स्पेशल जैकेट, साल में 30 ट्रिप, हर राउंड में 13 लाख की इनकम... एक्ट्रेस रन्या राव ने ऐसे बुना गोल्ड स्मगलिंग का जाल

Word Count
442
Author Type
Author