आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा में पूर्व सीएम आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है. रविवार को AAP मुख्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें आतिशी मार्लेना को सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया. बीजेपी की काट करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने भी 'महिला कार्ड' खेला है. भारतीय जनता पार्टी ने शालीमार से विधायक रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया था. अब दिल्ली विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर महिला पावर ही नजर आएगी.
विपक्ष की नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने भी तेवर दिखा दिए हैं कि वह बीजेपी सरकार से टकराने में पीछे नहीं हटने वालीं. वह केजरीवाल की तरह हर मुद्दे पर बीजेपी से भिड़ेंगी. इसका एक नमूना महिलाओं का मुद्दा उठाया उन्होंने दिखा भी दिया. आतिशी ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने का वादा किया था. हम भाजपा सरकार से इस वादे को पूरा कराकर ही मानेंगे.
आतिशी ने कहा, ' दिल्ली विधानसभा आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नेता की जिम्मेदारी सौंपने के लिए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और विधायक दल का धन्यवाद करतू हूं. दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे पूरे करें. आप दिल्लीवालों के हक की लड़ाई जारी रखेगी.'
24 फरवरी से शुरू हो रहा सत्र
दिल्ली में सोमवार (24 फरवरी) से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. इसमें सीएम रेखा गुप्ता और विपक्षी की नेता आतिशी की बीच टकराव देखने को मिल सकता है. क्योंकि बीजेपी सरकार सत्र के पहले दिन CAG रिपोर्ट पेश कर सकती है. जिसमें आम आदमी पार्टी पर कई घोटालों का आरोप है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि AAP सरकार के दौरान CCTV, पैनिक बटन, यमुना सफाई के लिए हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया था.
यह भी पढ़ें- UGC NET पास नहीं कर पाए? ये रहे आपके लिए 5 बेस्ट करियर ऑप्शन्स
बीजेपी ने स्कूलों में क्लासरूम बनाने को लेकर भी घोटाले का आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि जिन क्लासरूम को 6 से 12 लाख रुपये के खर्च में बनाया जा सकता था, उनपर 22 से 25 लाख रुपये खर्च किए गए. इसके अलावा फर्जी शिक्षकों की भर्ती, मेटेनेंस और प्राइवेट बसों का लगाने का भी आरोप है.
भाजपा की सरकार भले ही इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी पर नकेल कसने की कोशिश करे लेकिन जनता से किए वादे भी उसके लिए बड़ी चुनौती होंगे. क्योंकि आप सरकार जो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा जो दिल्ली की जनता को देती आ रही थी, अगर वो नहीं मिलेगी तो आप इस मुद्दे पर जरूर सवाल उठाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Cm Rekha Gupta And Atishi
दिल्ली में BJP की तरह AAP ने भी खेला 'महिला कार्ड', विधानसभा में दिखेगा डबल वूमेन पावर