Conman Sukesh Chandrashekhar Net Worth: दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में ठगी के आरोपों में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) को लगातार चर्चा में बने रहने का शौक है. पिछले सप्ताह ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) को 1 अरब डॉलर का निवेश करने का ऑफर देने वाले सुकेश ने अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) को ऐसा ही प्रस्ताव दिया है. सुकेश ने मस्क को लिखे पत्र में उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) में 2 अरब डॉलर (करीब 1,74,38,74,26,000 रुपये) के निवेश का ऑफर दिया है. सुकेश ने यह प्रस्ताव देते हुए मस्क से यह भी कहा है कि ये निवेश मस्क को 'proud Indian' बना देगा. यदि आप ये सोचकर हैरान हो रहे हैं कि जेल में बंद एक ठग के पास इतनी पड़ी रकम कहां से आएगी तो चलिए हम आपको सुकेश की नेटवर्थ और उसके बिजनेस के बारे में बताते हैं.
पहले जान लीजिए सुकेश ने मस्क को क्या लिखा
सुकेश ने मस्क को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पत्र में सुकेश ने लिखा,'मैं यह कहने का विशेषाधिकार लेना चाहता हूं कि एलन मैं आपकी कंपनी एक्स में 1 अरब अमेरिकी डॉलर इसी समय और 1 अरब डॉलर अगले साल यानी कुल 2 अरब डॉलर निवेश करना चाहता हूं. यदि मेरा यह निवेश स्वीकार होता है तो आप एक गर्वित भारतीय बन जाएंगे.' सुकेश ने पत्र में मस्क की जमकर प्रशंसा की है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अपना 'बड़ा भाई' कहकर पुकारा है.
कहां से लाएगा सुकेश निवेश के लिए इतना पैसा? जानिए नेटवर्थ
सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है. उसके ऊपर ज्यादातर आरोप बड़ी-बड़ी सेलीब्रेटिज के साथ ठगी करने के हैं. सबसे ज्यादा चर्चित मामला भारत की सबसे बड़ी मेडिकल कंपनियों में से एक रैनबैक्सी के मालिकों के साथ ठगी का है, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये ठगने की चर्चा है. इसके बावजूद सुकेश ने मस्क को जितनी बड़ी रकम का ऑफर दिया है, वो आपको हैरान कर सकता है. सुकेश ने करीब 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम निवेश करने का ऑफर दिया है. आप सोच रहे होंगे कि जेल में बंद एक ठग इतना पैसा कहां से ला सकता है? चलिए एक नजर सुकेश के अपनी नेटवर्थ के बारे में उस दावे पर डाल लेते हैं, जो उसने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में किया था.
- सुकेश ने सीतारमण को बताए पत्र में अपना कारोबार अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, दुबई और हांगकांग में फैला होने का दावा किया था.
- सुकेश चंद्रशेखर ने बिजनेस से करीब 22,410 करोड़ रुपये की आय बताई थी, जिस पर वह 7,640 करोड़ रुपये टैक्स चुकाना चाहता था.
- सुकेश ने 2016 से अमेरिका में LS होल्डिंग्स इंटरनेशनल और ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स में स्पीड गेमिंग कॉरपोरेशन कंपनी होने का दावा किया है.
क्या है सुकेश चंद्रशेखर का बैकग्राउंड?
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. 37 वर्षीय सुकेश ने बेंगलुरु के बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल से पढ़ाई की थी और फिर मदुरै यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. उसके साथ के लोग बताते हैं कि सुकेश किसी भी तरह से बचपन से ही अमीर बनना चाहता था. उसने महज 17 साल की उम्र में एक मशहूर राजनेता के बेटे का दोस्त होने का दावा करके अपने एक फैमिली फ्रेंड से 1.5 करोड़ रुपये ठग लिए थे. यह पहला केस था, जब वह ठगी में गिरफ्तार हुआ था. बाद में भी उसने कई साल तक खुद को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री का पोता बताकर लोगों से करोड़ रुपये ठगे थे. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर का फर्जी साइन करके उसने नाबालिग होने के बावजूद पूरे कर्नाटक में कहीं भी गाड़ी चलाने का सर्टिफिकेट बना लिया था. सुकेश पर आरोप है कि उसने किंग इन्वेस्टमेंट कंपनी बनाकर निवेशकों के 2,000 करोड़ रुपये ठग लिए थे. सुकेश ने दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी, जो ठगी में उसकी साथी बताई जाती है.
हाई प्रोफाइल केस में पहुंचा तिहाड़, वहां भी 82 कर्मचारी फंसा दिए
सुकेश चंद्रशेखर को साल 2017 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर किसी को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन का बिचौलिया होने का दावा करके दो पत्ती चुनाव चिन्ह दिलवाने का झांसा देने का आरोप था. इस केस में जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ रैनबेक्सी और फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में केस दर्ज किया था और दोबारा जेल पहुंचा दिया था. तिहाड़ जेल में ही बैठकर सुकेश अपना ठगी का धंधा जेल अधिकारियों की मदद से चलाने लगा था. तिहाड़ की रोहिणी जेल के वार्ड नंबर 2 की बैरक नंबर 204 सुकेश का 'ऑफिस' बन गई थी. सीसीटीवी फुटेज से जेल अधिकारियों के साथ साठगांठ साबित होने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की थी, जिसमें करीब 82 जेल अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. इनमें 35 कर्मचारियों व अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मस्क की X में 1,74,38,74,26,000 रुपये लगाएगा तिहाड़ में बंद ठग सुकेश, जानिए कितनी है उसकी नेटवर्थ