अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में जंगलों में लगी आग मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में है. आग क्यों लगी? कैसे लगी? इसे लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं. अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि जिस तरह से आग ने अपना विकराल रूप धारण किया है, पूरा एलए धूं-धूं कर जल रहा है. आग को लेकर जिस तरह के आंकड़े आए हैं, बताया जा रहा है कि आग की वजह से अब तक 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और मरने वालों का ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
लॉस एंजेलिस में हालात कितने भयावह हैं? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विनाशकारी आग के चलते 12,000 के आस पास इमारतें जलकर स्वाहा हो चुकी हैं और कई व्यापार भी तबाह हो गए हैं.
मामला क्योंकि देश विदेश की मीडिया में छाया है इसलिए इसे लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के साथ जुबानी जंग की शुरुआत कर दी है.
एक समय डेमोक्रेटिक पार्टी के भविष्य के रूप में प्रचारित - और 2028 में नामांकन जीतने के लिए सट्टेबाजों के पसंदीदा न्यूसम ने पिछले चुनाव में कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था.
तब से, उन्होंने रिपब्लिकन के व्हाइट हाउस में लौटने से पहले अपने राज्य की उदार नीतियों को 'ट्रंप-प्रूफ' करने की कोशिश की है और अब वे जंगल की आग को लेकर ट्रंप और उनके सहयोगियों के निशाने पर हैं.
वहीं ट्रंप ने भी आग से निपटने में 'घोर अक्षमता' के लिए न्यूसम और एलए मेयर करेन बास पर निशाना साधा है. इस बीच, न्यूजॉम ने सुझाव दिया है कि आने वाले राष्ट्रपति कैलिफोर्निया का समर्थन न करके पहले उत्तरदाताओं को धमका रहे हैं.
क्या है कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम की पृष्ठभूमि
चौथी पीढ़ी के सैन फ़्रांसिस्को निवासी, न्यूसम का जन्म 1967 में हुआ था. डिस्लेक्सिया के साथ बड़े होने के बावजूद, उन्होंने स्कूल और बाद में विश्वविद्यालय की पढ़ाई पूरी की. वे बेसबॉल खिलाड़ी भी थे, न्यूसम के गेम का लेवल ये था कि उन्हें सांता क्लारा विश्वविद्यालय में आंशिक बेसबॉल छात्रवृत्ति मिली थी.
राजनीति में आने से पहले, न्यूसम ने कई वर्षों तक रेस्तरां और होटलों का संचालन किया.
राजनीतिक करियर
न्यूसम के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने स्थानीय अमेरिकी राजनीति में निचले पायदान पर रहते हुए 1996 में सैन फ्रांसिस्को में पार्किंग और यातायात आयोग के बोर्ड में काम करना शुरू किया था. स्थानीय मीडिया ने उस समय के उभरते हुए नेता को 'सामाजिक उदारवादी और वित्तीय निगरानीकर्ता' के रूप में वर्णित किया.
न्यूसम ने अपने राज्य की राजनीति के शीर्ष पर कई साल बिताए, 2003 में वे सैन फ्रांसिस्को के मेयर बने, जहां उन्होंने दो कार्यकाल पूरे किए. न्यूजॉम पहली बार पूरे देश के सामने सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने राज्य के कानून का सीधा उल्लंघन करते हुए समलैंगिक विवाह का समर्थन किया.
लेकिन विरोध के बावजूद, उनका कद बढ़ता रहा, जब तक कि 2019 में वे अपने राज्य के शीर्ष पद पर एक शानदार जीत के साथ कैलिफोर्निया के गवर्नर नहीं बन गए.
लेकिन अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के प्रभारी के रूप में उनका कार्यकाल समस्याओं से रहित नहीं रहा. न्यूसम के आलोचक कई प्रमुख मुद्दों पर उनके खराब रिकॉर्ड की ओर इशारा करते हैं. आलोचक अक्सर ही उन्हें बेघरता के लिए घेरते हैं.
ध्यान रहे कि कैलिफोर्निया में अमेरिका की बेघर आबादी का एक तिहाई हिस्सा रहता है. साथ ही ड्रग, आव्रजन मुद्दे, कानून और सुरक्षा, उच्च कर इत्यादि भी वो चीज़ें हैं जिन्हें लेकर न्यूजॉम को पूर्व में कई बार तमाम बातें सुननी पड़ी हैं.
अगला डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति?
क्योंकि अक्सर ही न्यूसम अपनी पार्टी के लिए विरोधियों से लोहा लेते हैं. इसलिए MNSBC पर उन्हें 'बाइडेन सरोगेट' के रूप में वर्णित किया गया है. चाहे वो न्यूज़ इंटरव्यू हों या फिर रैलियां अक्सर ही उन्हें रिपब्लिकन के खिलाफ तीखे लहजों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है.
और अपनी इस अदा पर न्यूसम गर्व भी खूब करते हैं और अपने को अपनी पार्टी का लॉयल मानते हैं.
हालांकि, बाइडेन और पार्टी के लिए उनके मुखर समर्थन के बावजूद, न्यूसम ने अपनी प्रोफ़ाइल को बेहतर बनाने में कभी संकोच नहीं किया. पिछले कुछ वर्षों में न्यूसम के प्रयासों ने उन्हें धन जुटाने, अभियान के बुनियादी ढांचे और संदेश के मामले में अच्छी तरह से सुसज्जित कर दिया है.
डिस्लेक्सिया से जूझना
न्यूसम को गंभीर डिस्लेक्सिया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से कागज़ के टुकड़ों से पढ़ने या वर्तनी लिखने में समस्या होती है, लेकिन बावजूद इसके वो अपने लंबे भाषण देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने डिस्लेक्सिया के बारे में एक किताब भी लिखी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.
को गंभीर डिस्लेक्सिया है और उन्हें सार्वजनिक रूप से कागज़ के टुकड़ों से पढ़ने या वर्तनी लिखने में समस्या होती है, लेकिन बावजूद इसके वो अपने लंबे भाषण देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने डिस्लेक्सिया के बारे में एक किताब भी लिखी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.
बहरहाल विषय लॉस एंजेलिस में जंगलों में लगी आग को लेकर न्यूसम का जुबानी हमला है. तो जिस तरह न्यूसम ने आग कोई मुद्दा बनाया है और आरोप और प्रत्यारोप की शुरुआत की है. माना जा रहा है कि इसका सीधा असर कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में देखने को मिलेगा. जहां ये मुद्दा आने वाले वक़्त में डोनाल्ड ट्रंप को मुसीबत में डाल सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आखिर क्यों Donald Trump से लोहा ले रहे कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम?